जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे

जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर फायरिंग:कार में बैठकर आए हमलावर, बाइक सवार पर चलाई गोली, भोगपुर की तरफ भागे

पंजाब के जालंधर में लुम्मा पिंड चौक के पास शनिवार को कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलाने से पहले आरोपियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी लुम्मा पिंड चौक के पास से उसका पीछा कर रहे थे। जब बाइक सवार भीड़ के कारण लुम्मा पिंड चौक के पास रुका तो कार से उतरे युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। चश्मदीद ने कहा- घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए चश्मदीद प्रताप सिंह ने कहा- यह घटना उनके सामने हुई। घटना के समय वह चौक पर ही मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद सबसे पहले पीसीआर टीम जांच के लिए पहुंची। जिस जगह पर घटना हुई, उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। सभी हमलावर भोगपुर की तरफ भाग गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार पर गोलियां चलाने के बाद आरोपी पठानकोट चौक की तरफ गए और वहां से भोगपुर की तरफ भाग गए। राहगीरों और पीड़ित ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी, थाना डिवीजन नंबर-8 और एसीपी सेंट्रल जांच के लिए मौके पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस थानों की सीमा को लेकर असमंजस में रही। पंजाब के जालंधर में लुम्मा पिंड चौक के पास शनिवार को कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां चलाने से पहले आरोपियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी लुम्मा पिंड चौक के पास से उसका पीछा कर रहे थे। जब बाइक सवार भीड़ के कारण लुम्मा पिंड चौक के पास रुका तो कार से उतरे युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। चश्मदीद ने कहा- घटना के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए चश्मदीद प्रताप सिंह ने कहा- यह घटना उनके सामने हुई। घटना के समय वह चौक पर ही मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद सबसे पहले पीसीआर टीम जांच के लिए पहुंची। जिस जगह पर घटना हुई, उसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। सभी हमलावर भोगपुर की तरफ भाग गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार पर गोलियां चलाने के बाद आरोपी पठानकोट चौक की तरफ गए और वहां से भोगपुर की तरफ भाग गए। राहगीरों और पीड़ित ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी, थाना डिवीजन नंबर-8 और एसीपी सेंट्रल जांच के लिए मौके पर पहुंचे। काफी देर तक पुलिस थानों की सीमा को लेकर असमंजस में रही।   पंजाब | दैनिक भास्कर