पंजाब के जालंधर में बस स्टैंड के पास एक मशहूर ट्रैवल एजेंसी ओम वीजा के ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने चौथे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। कुछ दिनों से चल रहा था परेशान जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक के परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। गौरव पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और परिवार को दे दी गई थी। बस स्टैंड के एजीआई बिल्डिंग में स्थित उक्त एजेंट के ऑफिस के चौथे फ्लोर से गौरव ने छलांग लगाई थी। जिसमें उसकी ज्यादा खून बहने और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इंचार्ज मेजर सिंह बोले- जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत पहले शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं, मृतक गौरव के परिजनों के बयान पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि गौरव ने आत्महत्या क्यों की है और कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल बरामद नहीं किया गया है। पंजाब के जालंधर में बस स्टैंड के पास एक मशहूर ट्रैवल एजेंसी ओम वीजा के ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने चौथे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस सुसाइड के एंगल पर जांच कर रही है। मौके पर पहुंची बस स्टैंड की पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। कुछ दिनों से चल रहा था परेशान जानकारी के अनुसार मरने वाले युवक के परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। गौरव पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और परिवार को दे दी गई थी। बस स्टैंड के एजीआई बिल्डिंग में स्थित उक्त एजेंट के ऑफिस के चौथे फ्लोर से गौरव ने छलांग लगाई थी। जिसमें उसकी ज्यादा खून बहने और गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। इंचार्ज मेजर सिंह बोले- जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत पहले शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल से पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं, मृतक गौरव के परिजनों के बयान पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि गौरव ने आत्महत्या क्यों की है और कोई सुसाइड नोट भी फिलहाल बरामद नहीं किया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला
पंजाब के गांव में बीड़ी-सिगरेट और गुटका पर रोक:बिहार-यूपी के लोगों की वेरिफिकेशन जरूरी, रात 9 बजे के बाद घूम नहीं पाएंगे, नौजवान सभा का फैसला पंजाब में मोहाली जिले के मुद्दों संगतियां गांव के बाद अब जंडपुर गांव में गैरपंजाबियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जंडपुर गांव की नौजवान सभा ने गांव में बीड़ी-सिगरेट पीने और गुटका खाने पर रोक लगा दी है। साथ ही बिहार-यूपी और दूसरे राज्यों के जो प्रवासी लोग गांव में रहते हैं, उन्हें अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी। रात 9 बजे के बाद ये लोग गांव में नहीं घूमेंगे। साथ ही एक कमरे में दो से अधिक लोगों के रहने पर भी बैन लगाया गया है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही मोहाली के मुद्दों संगतियां गांव की पंचायत में प्रस्ताव पास करके वहां रहने वाले प्रवासी लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दे दिया गया था। जंडपुर गांव मोहाली जिले की खरड़ नगर परिषद के तहत आता है। नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद और जंडपुर गांव की नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा ने बताया कि बिहार-यूपी और बाकी प्रदेशों के लोगों के लिए कुल 11 नियम बनाए गए हैं। चीमा के मुताबिक, सभा ने सर्वसम्मति से तय किया है कि गांव में रहने वाला कोई प्रवासी शख्स अगर किसी अपराध में शामिल पाया गया तो इसके लिए वह जिस घर में रह रहा होगा, उसका मकान मालिक भी जिम्मेदार समझा जाएगा। चीमा ने बताया कि नौजवान सभा ने अपने नए नियमों से जुड़े बोर्ड गांव में लगा दिए हैं। अगले 15 दिन उसके मेंबर गांव में घर-घर जाकर इसके बारे में जागरूक करेंगे। 15 दिन बाद अगर कहीं किसी ने इनमें से कोई नियम तोड़ा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। गांव की बेहतरी के लिए उठाया कदम नौजवान सभा के मेंबर गोविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, बाहरी प्रदेशों से आए लोग गांव में जहां दिल करता हैं, गदंगी फेंक देते हैं। सही कपड़े नहीं पहनते। पिछले कुछ समय में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को देखते हुए नौजवान सभा ने सर्वसम्मति से कुछ नियम-कायदे तय किए हैं। चीमा के मुताबिक, जिस तरह बड़ी-बड़ी रिहायशी सोसायटियां अपने यहां रहने वाले लोगों के लिए नियम बनाती हैं, उसी तरह गांव की नौजवान सभा ने कुछ नियम बनाए हैं। उम्मीद है कि सभी लोग इनका पालन करेंगे। 11 में से 9 नियम प्रवासियों के लिए जब पूछा गया कि ये नियम सिर्फ बाहरी राज्यों के लोगों पर ही लागू होंगे या सब पर? तो चीमा ने दावा किया कि उनके नियम सभी लोगों पर लागू होंगे। हालांकि 11 में से 9 नियमों में सीधे-सीधे लिखा गया है कि वह बाहरी राज्यों के लोगों पर लागू होंगे। चीमा ने कहा कि नौजवान सभा में गांव के हर घर का एक-एक मेंबर शामिल है। सभी चाहते हैं कि गांव का माहौल खराब न हो। इसके लिए पहले चरण में लोगों से अपील की जा रही है। कर रहे हैं। दूसरे चरण में सख्ती की जाएगी। सभा ने यह भी फैसला किया है कि गांव में 18 साल से कम उम्र का कोई युवा बिना कागजात और नंबर प्लेट के वाहन नहीं चला पाएगा। इसके अलावा गांव के किसी घर में शादी हुई या बच्चा पैदा हुआ तो किन्नरों को 2100 रुपए की बधाई ही दी जाएगी। इससे ज्यादा की बधाई नहीं दी जाएगी। मुद्दों संगतियां गांव का मामला पहुंचा हाईकोर्ट कुछ दिन पहले मोहाली के ही मुद्दों संगतियां गांव में भी एक प्रस्ताव पास करके बाहरी राज्यों के लोगों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया था। इससे जुड़ी जानकारी 1 अगस्त को सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रवासी लोगों की वजह से इलाके में क्राइम और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। कुछ आपराधिक घटनाओं में प्रवासी लोग शामिल पाए गए। इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ रहा है। प्रस्ताव पास करते समय दावा किया गया कि गांव में किसे रहना है और किसे नहीं? ये तय करना पंचायत का अधिकार क्षेत्र है। विवाद बढ़ा तो डीएसपी धर्मवीर सिंह की ओर से कहा गया कि गांव के निर्वतमान सरपंच ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार किया है। गौरतलब है कि मुद्दों संगतियां समेत पूरे पंजाब में पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। फिलहाल मुद्दों संगतियां का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में है। कोर्ट ने 22 अगस्त को इस पर पंजाब सरकार से जवाब तलब कर रखा है।
गुरदासपुर में 2 तस्करों को किया गिरफ्तार:अवैध पिस्टल और हेरोइन बरामद, पाकिस्तान से मंगवाई थी, ड्रोन के जरिए हुई थी सप्लाई
गुरदासपुर में 2 तस्करों को किया गिरफ्तार:अवैध पिस्टल और हेरोइन बरामद, पाकिस्तान से मंगवाई थी, ड्रोन के जरिए हुई थी सप्लाई पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से भेजी हेरोइन और हथियारों की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जोराबर सिंह पुत्र हरवंत सिंह जिला गुरदासपुर के थाना कलानौर के अंतर्गत पड़ते गांव रसूलपुर और उसका साथी जर्मन सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह थाना डेरा बाबा नानक के गांव अगवान का रहने वाला है। घर में छापेमारी के दौरान किया बरामद पकड़े गए तस्करों से 540 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ और बीएसएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर गांव रसूलपुर में जोरावर सिंह के घर पर दबिश दौरान इस सामग्री को बरामद किया। जोरावर सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि इस खेप को पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के जरिए सप्लाई किया था। जिसे उसने अपने साथी गांव अगवान के जर्मन सिंह के साथ मिल कर 26 जुलाई को दीनानगर के सरहदी गांव चौंतरा में एक गन्ने के खेत से प्राप्त किया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य खुलासे होने की भी संभावना है। बता दें कि बीती 25 जुलाई को गांव अगवान के एक खेत में गिरा हुआ ड्रोन बरामद हुआ था। जिसके बाद सर्च के दौरान एक अन्य खेत से पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ था। जिसमें से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी।
मुक्तसर में पुलिस ने लड़की को किया रेस्क्यू:परिजनों ने लोहे की जंजीरों से बांधकर रखा, नशे की आदी है पीड़िता
मुक्तसर में पुलिस ने लड़की को किया रेस्क्यू:परिजनों ने लोहे की जंजीरों से बांधकर रखा, नशे की आदी है पीड़िता पंजाब के मुक्तसर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को नशे की आदी लड़की को रेस्क्यू कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। नशे की लत के कारण परिजनों ने लड़की को लोहे की जंजीरों से घर में बांधकर रखा हुआ था। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी डी मनमीत सिंह ने बताया कि टिब्बी साहिब रोड़ मुक्तसर में एक लड़की जोकि नशे करने की आदी थी। उसे उसके घर वालों द्वारा बंदी बनाकर लोहे की जंजीरों में बांधकर रखा हुआ था। जब एसएसपी भागीरथ सिंह मीना को इस बारे सूचना मिली। जिसके बाद उनके द्वारा तुरंत ही उन्हें वहां भेजकर लड़की को उसके घर में लोहे की जंजीरों को खोलकर रेस्क्यू करवाकर लड़की को सिविल अस्पताल में उपचार करवाने के लिए भर्ती करवा दिया है। एसपी डी ने बताया कि करीब डेढ़ साल से उक्त लड़की नशे की आदी है जिसके चलते इसके घर वालों ने इसे जंजीरों से बांध कर रखा हुआ था। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई ऐसे नशे का आदी है तो पुलिस को सूचना दी जाए, पुलिस उसका उपचार करवाएगी।