जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले

जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले

पंजाब के जालंधर में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब दो साल की जांच के बाद सामने आया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को उसकी पत्नी सोनिया किसी गैर मर्द के साथ संबंध में थी। इसी के चलते वह रोजाना थोड़ा थोड़ा कर हैप्पी की जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा भेजे गए विसरा (डिप फोरेंसिक) सैंपल की रिपोर्ट आई तो उसमें ये खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंदर सिंह निवासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। इसकी पुष्टि थाना जालंधर कैंट के एसएचओ हरभजन लाल ने की है। उन्होंने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पिता ने जहर देने के लगाए थे आरोप, फिर हुआ पोस्टमार्टम कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी के पिता बलदेव सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसके बेटे हैप्पी की शादी करीब 17 साल पहले सोनिया के साथ हुई थी। उक्त शादी से दोनों को 4 बच्चे थे। बलदेव ने कहा- मेरे बेटे को बहु के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया था। बता दें कि हैप्पी का शव परिवार को 10 नवंबर 2022 को गांव हरिमानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। 25 नवंबर 2022 को सोनिया घर से कहीं चली गई थी। परिवार सोनिया को काफी देर तक ढूंढता रहा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। इसे लेकर परिवार द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बेटे का रूम चेक करने पर मिला सोनिया का फोन जब सोनिया का कुछ नहीं पता चला तो परिवार ने अपने बेटे हैप्पी की कमरा चेक करना शुरू किया। जहां से सोनिया का मोबाइल परिवार को मिला। फोन चेक करने पर सोनिया को अपने मनजिंदर के साथ चैट और कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। फोन से कुछ प्रूफ ऐसे भी मिले, जिसमें दोनों हैप्पी की मारने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद मामले की लंबी जांच चली और शनिवार को आई विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया। पंजाब के जालंधर में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब दो साल की जांच के बाद सामने आया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को उसकी पत्नी सोनिया किसी गैर मर्द के साथ संबंध में थी। इसी के चलते वह रोजाना थोड़ा थोड़ा कर हैप्पी की जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा भेजे गए विसरा (डिप फोरेंसिक) सैंपल की रिपोर्ट आई तो उसमें ये खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंदर सिंह निवासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। इसकी पुष्टि थाना जालंधर कैंट के एसएचओ हरभजन लाल ने की है। उन्होंने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पिता ने जहर देने के लगाए थे आरोप, फिर हुआ पोस्टमार्टम कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी के पिता बलदेव सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसके बेटे हैप्पी की शादी करीब 17 साल पहले सोनिया के साथ हुई थी। उक्त शादी से दोनों को 4 बच्चे थे। बलदेव ने कहा- मेरे बेटे को बहु के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया था। बता दें कि हैप्पी का शव परिवार को 10 नवंबर 2022 को गांव हरिमानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। 25 नवंबर 2022 को सोनिया घर से कहीं चली गई थी। परिवार सोनिया को काफी देर तक ढूंढता रहा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। इसे लेकर परिवार द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बेटे का रूम चेक करने पर मिला सोनिया का फोन जब सोनिया का कुछ नहीं पता चला तो परिवार ने अपने बेटे हैप्पी की कमरा चेक करना शुरू किया। जहां से सोनिया का मोबाइल परिवार को मिला। फोन चेक करने पर सोनिया को अपने मनजिंदर के साथ चैट और कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। फोन से कुछ प्रूफ ऐसे भी मिले, जिसमें दोनों हैप्पी की मारने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद मामले की लंबी जांच चली और शनिवार को आई विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर