जालंधर में मशहूर कार वाली कोठी के पास चोरी:ठेके से महंगी शराब और मेडिकल स्टोर से नकदी-सामान ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

जालंधर में मशहूर कार वाली कोठी के पास चोरी:ठेके से महंगी शराब और मेडिकल स्टोर से नकदी-सामान ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

पंजाब के जालंधर में मशहूर इकहरी पुल के पास कार वाली कोठी से सटी शराब की दुकान में चोरी की वारदात हुई है। आरोपियों ने दुकान के अंदर से महंगी शराब और नकदी चुरा ली। इसी तरह जालंधर के व्यस्त सोढल चौक के पास मेडिकल स्टोर में भी चोरी की वारदात हुई। जिसमें आरोपियों ने दुकान के अंदर से नकदी और सामान चुरा लिया। दोनों जगहों पर जांच के लिए स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सोढल नगर के पास हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी चोरी करते नजर आ रहे हैं। शराब ठेके का शटर तोड़ अंदर धुसे आरोपी जालंधर इकैहरी पुली के शराब ठेके के संचालक नरेश कुमार ने बताया कि सुबह सुबह मेरे कर्मचारी ने मुझे सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर चोरी हुई लग रही है। जिसके बाद नरेश तुरंत ठेके पर पहुंच गए थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दुकान के अंदर से महंगी शराब की बोतलें चोरी कर ले गए हैं। नरेश ने बताया कि चोरी करने एक व्यक्ति ठेके के अंदर घुसा था। अंदर का एक कैमरा आरोपियों द्वारा तोड़ गया था। अंदर लगा वाईफाई वाला कैमरा भी उनके द्वारा तोड़ दिया गया। आरोपियों ने शटर तोड़कर ठेके के अंदर लगी ग्रल को भी तोड़ दिया था। आरोपी उसी रास्ते अंदर घुसे और वहां से शराब लेकर फरार हो गए। सोढ़ल नगर में मेडिकल स्टोर से नकदी चोरी की सोढ़ल नगर में स्थित निपुन फार्मा में ये चुरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह मालिक अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर से सामान चोरी हो चुका था। आरोपियों ने शटर तोड़कर दुकान के अंदर एंट्री ली थी। आरोपी दुकान के अंदर से बीते दिन की कलेक्शन 50 हजार रुपए और अन्य सामान आरोपी चोरी कर अपने साथ ले गए। आरोपी दुकान के अंदर शटर तोड़कर घुसे थे। तीन आरोपी चोरी करने के लिए आए थे। जांच के लिए थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पंजाब के जालंधर में मशहूर इकहरी पुल के पास कार वाली कोठी से सटी शराब की दुकान में चोरी की वारदात हुई है। आरोपियों ने दुकान के अंदर से महंगी शराब और नकदी चुरा ली। इसी तरह जालंधर के व्यस्त सोढल चौक के पास मेडिकल स्टोर में भी चोरी की वारदात हुई। जिसमें आरोपियों ने दुकान के अंदर से नकदी और सामान चुरा लिया। दोनों जगहों पर जांच के लिए स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सोढल नगर के पास हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी चोरी करते नजर आ रहे हैं। शराब ठेके का शटर तोड़ अंदर धुसे आरोपी जालंधर इकैहरी पुली के शराब ठेके के संचालक नरेश कुमार ने बताया कि सुबह सुबह मेरे कर्मचारी ने मुझे सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर चोरी हुई लग रही है। जिसके बाद नरेश तुरंत ठेके पर पहुंच गए थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी दुकान के अंदर से महंगी शराब की बोतलें चोरी कर ले गए हैं। नरेश ने बताया कि चोरी करने एक व्यक्ति ठेके के अंदर घुसा था। अंदर का एक कैमरा आरोपियों द्वारा तोड़ गया था। अंदर लगा वाईफाई वाला कैमरा भी उनके द्वारा तोड़ दिया गया। आरोपियों ने शटर तोड़कर ठेके के अंदर लगी ग्रल को भी तोड़ दिया था। आरोपी उसी रास्ते अंदर घुसे और वहां से शराब लेकर फरार हो गए। सोढ़ल नगर में मेडिकल स्टोर से नकदी चोरी की सोढ़ल नगर में स्थित निपुन फार्मा में ये चुरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जब सुबह मालिक अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था और अंदर से सामान चोरी हो चुका था। आरोपियों ने शटर तोड़कर दुकान के अंदर एंट्री ली थी। आरोपी दुकान के अंदर से बीते दिन की कलेक्शन 50 हजार रुपए और अन्य सामान आरोपी चोरी कर अपने साथ ले गए। आरोपी दुकान के अंदर शटर तोड़कर घुसे थे। तीन आरोपी चोरी करने के लिए आए थे। जांच के लिए थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर