जालंधर में लवली स्वीट्स के बाहर सिख संगठनों का प्रदर्शन:कारोबार को लेकर मनी इंटरप्राइजेज से हुआ विवाद, सड़क पर लगाया जाम

जालंधर में लवली स्वीट्स के बाहर सिख संगठनों का प्रदर्शन:कारोबार को लेकर मनी इंटरप्राइजेज से हुआ विवाद, सड़क पर लगाया जाम

जालंधर में मंगलवार को लवली प्लाईवुड और मनी इंटरप्राइजेज के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में जब एक पक्ष के बयान दर्ज कर दूसरे पक्ष पर केस दर्ज किया तो इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने लवली स्वीट्स एंड बेकरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा लवली स्वीट्स का शोरूम बंद करवाने की कोशिश भी गई। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। लवली प्लाईवुड द्वारा दर्ज करवाया गया केस जानकारी के अनुसार, जालंधर-नकोदर हाईवे पर स्थित भार्गव कैंप अड्डे के पास स्थित लवली मार्बल और मनी इंटरप्राइजेज के बीच ग्राहकी को लेकर बीते दिन विवाद हो गया था। लवली प्लाईवुड द्वारा आरोप लगाया गया था कि मनी इंटरप्राइजेज के मालिकों और कर्मचारियों द्वारा शोरूम में घुसकर मारपीट की गई और उनका अपहरण करने की कोशिश की गई थी। इसे लेकर जब थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने तुरंत अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच लोगों को राउंडअप कर लिया था। मनी इंटरप्राइजिज का आरोप- मालिक की पगड़ी उतारी गई वहीं, इस मामले में मनी इंटरप्राइजेज के मालिक सूरत सिंह ने आरोप लगाए थे कि उन पर ग्राहकी की दुश्मनी को लेकर हमला किया गया। सूरत सिंह ने आरोप लगाया था कि मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारी गई है। पुलिस ने दूसरे लवली पक्ष का मामला दर्ज किया, मगर हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी से गुस्साए लोगों ने आज लवली स्वीट्स के बाहर धरना लगा दिया। जालंधर में मंगलवार को लवली प्लाईवुड और मनी इंटरप्राइजेज के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में जब एक पक्ष के बयान दर्ज कर दूसरे पक्ष पर केस दर्ज किया तो इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने लवली स्वीट्स एंड बेकरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा लवली स्वीट्स का शोरूम बंद करवाने की कोशिश भी गई। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। लवली प्लाईवुड द्वारा दर्ज करवाया गया केस जानकारी के अनुसार, जालंधर-नकोदर हाईवे पर स्थित भार्गव कैंप अड्डे के पास स्थित लवली मार्बल और मनी इंटरप्राइजेज के बीच ग्राहकी को लेकर बीते दिन विवाद हो गया था। लवली प्लाईवुड द्वारा आरोप लगाया गया था कि मनी इंटरप्राइजेज के मालिकों और कर्मचारियों द्वारा शोरूम में घुसकर मारपीट की गई और उनका अपहरण करने की कोशिश की गई थी। इसे लेकर जब थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने तुरंत अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच लोगों को राउंडअप कर लिया था। मनी इंटरप्राइजिज का आरोप- मालिक की पगड़ी उतारी गई वहीं, इस मामले में मनी इंटरप्राइजेज के मालिक सूरत सिंह ने आरोप लगाए थे कि उन पर ग्राहकी की दुश्मनी को लेकर हमला किया गया। सूरत सिंह ने आरोप लगाया था कि मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारी गई है। पुलिस ने दूसरे लवली पक्ष का मामला दर्ज किया, मगर हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी से गुस्साए लोगों ने आज लवली स्वीट्स के बाहर धरना लगा दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर