जालंधर में लुटेरों ने बुजुर्ग को पीटा, इलाज दौरान मौत:मोहाली से पिकअप में सामान लेकर आया था, नकदी-गाड़ी लूट ले गए आरोपी

जालंधर में लुटेरों ने बुजुर्ग को पीटा, इलाज दौरान मौत:मोहाली से पिकअप में सामान लेकर आया था, नकदी-गाड़ी लूट ले गए आरोपी

पंजाब के जालंधर में पटियाला के बुजुर्ग व्यक्ति को लुटेरों ने मारपीट कर फेंक दिया था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पटियाला के क्षत्राणा एरिया के रहने वाले फकीर चंद के रूप में हुई है। जोकि पिकअप (मिनी ट्रक) चलाने का काम करता था। ये वारदात बीते सोमवार को देर रात हुई और मंगलवार को सुबह लोगों ने फकीर चंद को जख्मी हालत में देखा था। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान आज यानी बुधवार को फकीर चंद ने दम तोड़ दिया। परिवार ने मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। खुशी राम बोले- आरोपियों ने पिकअप 17 हजार नकदी लूटी मृतक के रिश्तेदार खुशी राम ने बताया कि उनके ताया फकीर चंद अक्सर जालंधर आया जाता करते हैं। बीते सोमवार को वह अपनी पिकअप लेकर जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास आए थे। इस दौरान वह वहां पर सामान छोड़ने के बाद पटियाला के लिए निकल गए थे। मगर रास्ते में उनके साथ लूट हो गई। लूटेरों ने उनका पिकअप और उनके पैसे से 17 हाज रुपए लूट लिए। खुशी राम बोले- मोहाली से सामान लेकर आते थे जालंधर खुशी राम ने कहा- ताया फकीर चंद के मुंह पर कई वार किए गए थे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे। उन्हें राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। खुशी राम ने कहा- वह पिछले 6 माह से लगातार मोहाली से सामान लेकर जालंधर आते थे। फकीर चंद का शव रायपुर रसूलपुर के पास से बरामद किया गया था। पंजाब के जालंधर में पटियाला के बुजुर्ग व्यक्ति को लुटेरों ने मारपीट कर फेंक दिया था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पटियाला के क्षत्राणा एरिया के रहने वाले फकीर चंद के रूप में हुई है। जोकि पिकअप (मिनी ट्रक) चलाने का काम करता था। ये वारदात बीते सोमवार को देर रात हुई और मंगलवार को सुबह लोगों ने फकीर चंद को जख्मी हालत में देखा था। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान आज यानी बुधवार को फकीर चंद ने दम तोड़ दिया। परिवार ने मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। खुशी राम बोले- आरोपियों ने पिकअप 17 हजार नकदी लूटी मृतक के रिश्तेदार खुशी राम ने बताया कि उनके ताया फकीर चंद अक्सर जालंधर आया जाता करते हैं। बीते सोमवार को वह अपनी पिकअप लेकर जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास आए थे। इस दौरान वह वहां पर सामान छोड़ने के बाद पटियाला के लिए निकल गए थे। मगर रास्ते में उनके साथ लूट हो गई। लूटेरों ने उनका पिकअप और उनके पैसे से 17 हाज रुपए लूट लिए। खुशी राम बोले- मोहाली से सामान लेकर आते थे जालंधर खुशी राम ने कहा- ताया फकीर चंद के मुंह पर कई वार किए गए थे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे। उन्हें राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। खुशी राम ने कहा- वह पिछले 6 माह से लगातार मोहाली से सामान लेकर जालंधर आते थे। फकीर चंद का शव रायपुर रसूलपुर के पास से बरामद किया गया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर