जालंधर में सड़क पर महिलाओं का प्रदर्शन:आरोप- 15 दिन से पानी नहीं, हमें दरकिनार कर पास की कॉलोनियों में दिया कनेक्शन

जालंधर में सड़क पर महिलाओं का प्रदर्शन:आरोप- 15 दिन से पानी नहीं, हमें दरकिनार कर पास की कॉलोनियों में दिया कनेक्शन

पंजाब के जालंधर में महिलाओं ने अपने परिवार के साथ कोट सादिक, काला सिंघा रोड के पास सड़क जाम कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। भीषण गर्मी में काला सिंघा रोड पर बुजुर्ग महिलाओं समेत कई लोग धरने पर बैठे नजर आए। सड़क बंद होने की वजह से दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया है। महिलाओं ने पानी की बाल्टियों और रस्सियों का इस्तेमाल करके सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया था। महिलाएं हाथों में बाल्टियां लेकर धरने पर बैठी थीं। लोगों ने कहा- हमारा पानी पास में कटी कॉलोनियों को दे दिया मोहल्लेवासियों ने कहा- काला सिंघा रोड पर कई कॉलोनियां कटी हुई हैं। उन्हें हमारे हिस्से का पानी दे दिया गया। जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। वहीं, हमारे मोहल्ले के लिए एक छोटी पाइप डाली गई, जिससे पूरे मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा। मौके पर मौजूद महिलाओं ने धरना स्थल पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। काला सिंघा निवासी कांतदेवी ने कहा- जब नेता वोट लेने के लिए रोज आते थे, लेकिन अब हम परेशान हैं, कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा। पानी न आने से घरों में सारे काम बंद पड़े हैं। जब पानी आता है तो गंदा आता है, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। महिलाओं ने कहा- हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। पंजाब के जालंधर में महिलाओं ने अपने परिवार के साथ कोट सादिक, काला सिंघा रोड के पास सड़क जाम कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। भीषण गर्मी में काला सिंघा रोड पर बुजुर्ग महिलाओं समेत कई लोग धरने पर बैठे नजर आए। सड़क बंद होने की वजह से दोनों तरफ का यातायात ठप हो गया है। महिलाओं ने पानी की बाल्टियों और रस्सियों का इस्तेमाल करके सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया था। महिलाएं हाथों में बाल्टियां लेकर धरने पर बैठी थीं। लोगों ने कहा- हमारा पानी पास में कटी कॉलोनियों को दे दिया मोहल्लेवासियों ने कहा- काला सिंघा रोड पर कई कॉलोनियां कटी हुई हैं। उन्हें हमारे हिस्से का पानी दे दिया गया। जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। वहीं, हमारे मोहल्ले के लिए एक छोटी पाइप डाली गई, जिससे पूरे मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच रहा। मौके पर मौजूद महिलाओं ने धरना स्थल पर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। काला सिंघा निवासी कांतदेवी ने कहा- जब नेता वोट लेने के लिए रोज आते थे, लेकिन अब हम परेशान हैं, कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा। पानी न आने से घरों में सारे काम बंद पड़े हैं। जब पानी आता है तो गंदा आता है, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। महिलाओं ने कहा- हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर