जालंधर में CM मान पत्नी सहित डेरा बल्लां पहुंचे:संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद, हरियाणा CM नयाब सैनी बाबा मोहनदास आश्रम में हुए नतमस्तक

जालंधर में CM मान पत्नी सहित डेरा बल्लां पहुंचे:संत निरंजन दास से लिया आशीर्वाद, हरियाणा CM नयाब सैनी बाबा मोहनदास आश्रम में हुए नतमस्तक

पंजाब के जालंधर में उप चुनाव को लेकर हर पार्टी के स्टार प्रचारक लोगों के बीच जाकर अपनी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना कर वोट मांग रहे हैं। कल यानी गुरुवार को शहर में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सीएम मान का परिवार खुद फिल्ड में था। सभी ने मिलकर वेस्ट हलके में अपने उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए प्रचार किया था। आज सीएम भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुईं। साथ ही उन्होंने संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम सैनी भी देर शाम जालंधर पहुंचे बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल के लिए वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी भी आज देर शाम जालंधर आए थे। सीएम सैनी ने बाबा मोहनदास आश्रम में पहुंचकर और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ की आश्रम की गद्दीनशीन गुरु मां सोमी देवी से भी मिले और आशीर्वाद प्राप्त किया। इससी पहले सीएम नयाब सिंह सैनी अमृतसर के ब्यास डेरे पहुंचे थे। जिसके बाद अमृतसर में श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) और श्री रामतीरथ मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जालंधर वेस्ट चुनाव का डेरा कनेक्शन बता दें कि जालंधर वेस्ट एससी सीट है, जहां पर ज्यादातर लोग एससी और एसटी समुदाय से संबंध रखते हैं। ऐसे में डेरा सचखंड बल्लां उक्त सीट के लिए अहम महत्व रखता है, क्योंकि एससी और एसटी समुदाय के लोगों में डेरा बल्लां और संत श्री निरंजन दास का अहम महत्व है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता डेरा सचखंड बल्लां के चक्कर लगा रहे हैं। चुनाव के मद्दे नजर कई अन्य पार्टियों के नेता भी डेरा बल्लां पहुंचकर नतमस्तक हो चुके हैं। उप चुनाव को लेकर सीएम मान ने जालंधर में घर किराए पर लिया पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत मान ने जालंधर कैंट इलाके में एक मकान किराए पर लिया है। बुधवार को सीएम मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बेटी के साथ गृह प्रवेश किया था। सीएम भगवंत मान पूरी सुरक्षा के बीच परिवार सहित उक्त मकान में पहुंचे और गृह प्रवेश किया था। आपको बता दें कि सीएम मान का उक्त मकान करीब 131 मरले में बना हुआ है, जिसमें पिछले 1 महीने से डेंटिंग पेंटिंग का काम चल रहा था। पहले चर्चा थी कि सीएम मान सोमवार को गृह प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार शाम को सीएम मान दीप नगर पहुंचे और गृह प्रवेश किया था। पंजाब के जालंधर में उप चुनाव को लेकर हर पार्टी के स्टार प्रचारक लोगों के बीच जाकर अपनी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना कर वोट मांग रहे हैं। कल यानी गुरुवार को शहर में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सीएम मान का परिवार खुद फिल्ड में था। सभी ने मिलकर वेस्ट हलके में अपने उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए प्रचार किया था। आज सीएम भगवंत सिंह मान अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुईं। साथ ही उन्होंने संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम सैनी भी देर शाम जालंधर पहुंचे बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल के लिए वोटरों को लुभाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी भी आज देर शाम जालंधर आए थे। सीएम सैनी ने बाबा मोहनदास आश्रम में पहुंचकर और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ की आश्रम की गद्दीनशीन गुरु मां सोमी देवी से भी मिले और आशीर्वाद प्राप्त किया। इससी पहले सीएम नयाब सिंह सैनी अमृतसर के ब्यास डेरे पहुंचे थे। जिसके बाद अमृतसर में श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) और श्री रामतीरथ मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जालंधर वेस्ट चुनाव का डेरा कनेक्शन बता दें कि जालंधर वेस्ट एससी सीट है, जहां पर ज्यादातर लोग एससी और एसटी समुदाय से संबंध रखते हैं। ऐसे में डेरा सचखंड बल्लां उक्त सीट के लिए अहम महत्व रखता है, क्योंकि एससी और एसटी समुदाय के लोगों में डेरा बल्लां और संत श्री निरंजन दास का अहम महत्व है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता डेरा सचखंड बल्लां के चक्कर लगा रहे हैं। चुनाव के मद्दे नजर कई अन्य पार्टियों के नेता भी डेरा बल्लां पहुंचकर नतमस्तक हो चुके हैं। उप चुनाव को लेकर सीएम मान ने जालंधर में घर किराए पर लिया पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत मान ने जालंधर कैंट इलाके में एक मकान किराए पर लिया है। बुधवार को सीएम मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बेटी के साथ गृह प्रवेश किया था। सीएम भगवंत मान पूरी सुरक्षा के बीच परिवार सहित उक्त मकान में पहुंचे और गृह प्रवेश किया था। आपको बता दें कि सीएम मान का उक्त मकान करीब 131 मरले में बना हुआ है, जिसमें पिछले 1 महीने से डेंटिंग पेंटिंग का काम चल रहा था। पहले चर्चा थी कि सीएम मान सोमवार को गृह प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार शाम को सीएम मान दीप नगर पहुंचे और गृह प्रवेश किया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर