अभी यूपी में उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है। उसके पहले ही 10 में से 7 सीटों वाले जिलों में 5 हजार करोड़ की 8 हजार 518 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो गया। यह सीएम योगी ने इन सीटों पर पहुंचकर किया। 22,500 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। सबसे ज्यादा फायदे में अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट रही, जबकि सबसे कम अयोध्या की मिल्कीपुर। उपचुनाव की कमान अपने हाथ में लेने के बाद एक महीने में योगी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। सिर्फ मुजफ्फरनगर की मीरापुर में कोई घोषणा नहीं की। बाकी 7 सीटों पर जनता को बड़ी सौगातें मिली हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती सपा का PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूला तोड़ना है। इसीलिए सीएम योगी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर ज्यादा मुखर दिख रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ये अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर नगर की सीसामऊ, मैनपुरी, अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और भदोही जिले की मझवां सीटें हैं। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए योगी ने अब तक मिल्कीपुर और कटेहरी का तीन से चार बार दौरा कर लिया है। खैर, मैनपुरी, सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर और कुंदरकी का एक-एक बार दौरा किया। गाजियाबाद और मझवां में आने वाले दिनों में दौरा करने वाले हैं। भाजपा से जुड़े नेताओं की मानें, तो सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उपचुनाव की रणनीति तैयार की। इसमें लोकसभा चुनाव में कमजोर रहे पक्षों को उपचुनाव में मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पूरा उपचुनाव राष्ट्रवाद, रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ने की रणनीति तय हुई। साथ ही महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस करना तय हुआ। कटेहरी में सबसे ज्यादा और सबसे कम मिल्कीपुर में घोषणाएं करने के पीछे वजह क्या है? इसे लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि जहां-जहां से निर्माण कार्य की डिमांड आ रही, वहां-वहां काम कराए जा रहे हैं। यह शुरुआत है। गांव-गांव से फीडबैक लिए जा रहे हैं। जैसे-जैसे डिमांड आएगी, काम कराए जाएंगे। अब इन दो बयान से समझिए PDA की चुनौती 1- नवाब ब्रांड: अयोध्या में सपा के एक मुस्लिम कार्यकर्ता को दलित महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह यादव को भी एक युवती से रेप मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से सीएम योगी अपनी सभाओं में अयोध्या और कन्नौज के ‘नवाब ब्रांड’ के जरिए महिलाओं को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए सपा के M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर भी हमला बोला जा रहा है। 2- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से ध्रुवीकरण की कोशिश: सपा की ओर से PDA के नाम पर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की राजनीति की जा रही है। सपा ने लोकसभा चुनाव में पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों के वोट बैंक में अच्छी-खासी सेंध भी लगाई है। सरकार और संगठन को खतरा है कि सपा का जाति कार्ड उपचुनाव में सफल हो गया, तो भाजपा को दिक्कत होगी। इसी के चलते योगी ने हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की रणनीति बनाई है। सीएम योगी ने बीते दिनों आगरा में एक सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में क्या हो रहा है…वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।’ पॉलिटिकल एक्सपर्ट का मानना है, सीएम योगी ने इसके जरिए हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की कोशिश की है। अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साफ संदेश है कि अगर उनका वोट बंटा तो भविष्य में दिक्कत हो सकती है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट का कहना है- सपा के PDA का मुकाबला भाजपा राष्ट्रवाद से ही कर सकती है। सीएम योगी उपचुनाव वाली सीटों पर दौरे में अयोध्या, कन्नौज और बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए हिंदुत्व को धार दे रहे हैं। साथ ही अयोध्या और कन्नौज की घटना से महिलाओं के बीच सपा को घेरने का कोई मौका भी नहीं चूक रहे। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार में रोजगार बड़ा कारण रहा है, इसलिए रोजगार पर भी फोकस कर रहे हैं। रोजगार, विकास पर योगी कर रहे फोकस युवाओं पर फोकस: लोकसभा चुनाव की समीक्षा में सामने आया कि रोजगार के मुद्दे पर युवाओं ने भाजपा को वोट नहीं दिया। उपचुनाव में इस समस्या के समाधान के लिए योगी ने हर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले कराकर स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाया। 8 विधानसभा क्षेत्रों में 22,500 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। फूलपुर में 5000, कुंदरकी में 5000, सीसामऊ में 1000, खैर में 5000, मीरापुर में 5000, कटेहरी में 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा योगी ने 37,550 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। फूलपुर में 15,448, करहल में 500, कुंदरकी में 2500, सीसामऊ में 8087, खैर में 1500, मीरापुर में 4415 और कटेहरी में 5100 स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। जानकारों का मानना है, स्मार्टफोन और टैबलेट लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी नए मतदाता हैं। टैबलेट और स्मार्टफोन देकर सरकार संदेश देना चाहती है कि युवाओं से किया वादा पूरा किया। इसके जरिए युवाओं को उपचुनाव के लिए साधने का प्रयास भी है। छोटे कारीगरों और उद्यमियों तक भी पहुंचे: उपचुनाव में सरकार छोटे कारीगरों और लघु उद्यमियों की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश कर रही है। सीएम योगी विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी दौरे के दौरान कारीगरों और उद्यमियों को ऋण वितरित कर रहे हैं। फूलपुर में 510 करोड़, सीसामऊ में 190 करोड़, खैर में 35 करोड़, मीरापुर में 30 करोड़ और कटेहरी में 211 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। वहीं, करहल में 135 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8.10 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं- भाजपा उपचुनाव में दलित, पिछड़ों और युवाओं के वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं कर रही। भाजपा के पास हिंदुत्व के अलावा कोई कार्ड नहीं है। लेकिन, हिंदुत्व के साथ युवाओं को रोजगार चाहिए। रोजगार मेले लगाना काफी नहीं है, बल्कि ऐसी ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन हो। अब जानिए किसकी कहां तक तैयारी भाजपा: सीएम योगी ने सभी 10 सीटों के लिए 30 मंत्रियों की टीम-30 को तैनात किया है। वहीं, एक-एक पदाधिकारी को प्रभारी बनाया है। बूथ से लेकर मंडल तक इन सीटों पर पहले चरण की चुनावी तैयारी पूरी हो चुकी है। सीएम योगी हर सप्ताह फीडबैक ले रहे हैं। हालांकि प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा पिछड़ गई। तीन सीटों पर पहले से भाजपा का कब्जा रहा है, जबकि रालोद और संजय निषाद की पार्टी के कब्जे में 1-1 सीट रही है। सपा: 10 सीटों में से 5 पर सपा का कब्जा रहा है। सपा ने 6 सीटों पर अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। मिल्कीपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और छिबरामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस: कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 5 सीटों की मांग की। हालांकि फूलपुर सीट पर कांग्रेस की ज्यादा दावेदारी है। प्रयागराज जिले में यह सीट आती है। 24 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे थे। बसपा: बसपा 14 साल बाद उपचुनाव लड़ रही। तीन सीटों पर प्रत्याशी तय किए हैं। इसमें फूलपुर विधानसभा सीट से शिव बरन पासी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इसी तरह मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपू तिवारी के नाम पर मुहर लगाई है। कटेहरी से पवन पांडेय के बेटे प्रतीक पांडेय को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। ये भी पढ़ें… CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं; जनता दरबार में बोले- इलाज में सरकार पूरी मदद करेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनका इलाज सर्वोत्तम अस्पतालों में बिना किसी आर्थिक चिंता के होगा। पूरी खबर पढ़ें… अभी यूपी में उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है। उसके पहले ही 10 में से 7 सीटों वाले जिलों में 5 हजार करोड़ की 8 हजार 518 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो गया। यह सीएम योगी ने इन सीटों पर पहुंचकर किया। 22,500 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। सबसे ज्यादा फायदे में अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट रही, जबकि सबसे कम अयोध्या की मिल्कीपुर। उपचुनाव की कमान अपने हाथ में लेने के बाद एक महीने में योगी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। सिर्फ मुजफ्फरनगर की मीरापुर में कोई घोषणा नहीं की। बाकी 7 सीटों पर जनता को बड़ी सौगातें मिली हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती सपा का PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूला तोड़ना है। इसीलिए सीएम योगी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर ज्यादा मुखर दिख रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ये अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर नगर की सीसामऊ, मैनपुरी, अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और भदोही जिले की मझवां सीटें हैं। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए योगी ने अब तक मिल्कीपुर और कटेहरी का तीन से चार बार दौरा कर लिया है। खैर, मैनपुरी, सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर और कुंदरकी का एक-एक बार दौरा किया। गाजियाबाद और मझवां में आने वाले दिनों में दौरा करने वाले हैं। भाजपा से जुड़े नेताओं की मानें, तो सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उपचुनाव की रणनीति तैयार की। इसमें लोकसभा चुनाव में कमजोर रहे पक्षों को उपचुनाव में मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पूरा उपचुनाव राष्ट्रवाद, रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ने की रणनीति तय हुई। साथ ही महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस करना तय हुआ। कटेहरी में सबसे ज्यादा और सबसे कम मिल्कीपुर में घोषणाएं करने के पीछे वजह क्या है? इसे लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि जहां-जहां से निर्माण कार्य की डिमांड आ रही, वहां-वहां काम कराए जा रहे हैं। यह शुरुआत है। गांव-गांव से फीडबैक लिए जा रहे हैं। जैसे-जैसे डिमांड आएगी, काम कराए जाएंगे। अब इन दो बयान से समझिए PDA की चुनौती 1- नवाब ब्रांड: अयोध्या में सपा के एक मुस्लिम कार्यकर्ता को दलित महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी नवाब सिंह यादव को भी एक युवती से रेप मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से सीएम योगी अपनी सभाओं में अयोध्या और कन्नौज के ‘नवाब ब्रांड’ के जरिए महिलाओं को संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए सपा के M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर भी हमला बोला जा रहा है। 2- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से ध्रुवीकरण की कोशिश: सपा की ओर से PDA के नाम पर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की राजनीति की जा रही है। सपा ने लोकसभा चुनाव में पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों के वोट बैंक में अच्छी-खासी सेंध भी लगाई है। सरकार और संगठन को खतरा है कि सपा का जाति कार्ड उपचुनाव में सफल हो गया, तो भाजपा को दिक्कत होगी। इसी के चलते योगी ने हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की रणनीति बनाई है। सीएम योगी ने बीते दिनों आगरा में एक सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ओर संकेत किया। उन्होंने कहा, बांग्लादेश में क्या हो रहा है…वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।’ पॉलिटिकल एक्सपर्ट का मानना है, सीएम योगी ने इसके जरिए हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की कोशिश की है। अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साफ संदेश है कि अगर उनका वोट बंटा तो भविष्य में दिक्कत हो सकती है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट का कहना है- सपा के PDA का मुकाबला भाजपा राष्ट्रवाद से ही कर सकती है। सीएम योगी उपचुनाव वाली सीटों पर दौरे में अयोध्या, कन्नौज और बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए हिंदुत्व को धार दे रहे हैं। साथ ही अयोध्या और कन्नौज की घटना से महिलाओं के बीच सपा को घेरने का कोई मौका भी नहीं चूक रहे। लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार में रोजगार बड़ा कारण रहा है, इसलिए रोजगार पर भी फोकस कर रहे हैं। रोजगार, विकास पर योगी कर रहे फोकस युवाओं पर फोकस: लोकसभा चुनाव की समीक्षा में सामने आया कि रोजगार के मुद्दे पर युवाओं ने भाजपा को वोट नहीं दिया। उपचुनाव में इस समस्या के समाधान के लिए योगी ने हर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेले कराकर स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाया। 8 विधानसभा क्षेत्रों में 22,500 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। फूलपुर में 5000, कुंदरकी में 5000, सीसामऊ में 1000, खैर में 5000, मीरापुर में 5000, कटेहरी में 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा योगी ने 37,550 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। फूलपुर में 15,448, करहल में 500, कुंदरकी में 2500, सीसामऊ में 8087, खैर में 1500, मीरापुर में 4415 और कटेहरी में 5100 स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए। जानकारों का मानना है, स्मार्टफोन और टैबलेट लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी नए मतदाता हैं। टैबलेट और स्मार्टफोन देकर सरकार संदेश देना चाहती है कि युवाओं से किया वादा पूरा किया। इसके जरिए युवाओं को उपचुनाव के लिए साधने का प्रयास भी है। छोटे कारीगरों और उद्यमियों तक भी पहुंचे: उपचुनाव में सरकार छोटे कारीगरों और लघु उद्यमियों की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश कर रही है। सीएम योगी विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी दौरे के दौरान कारीगरों और उद्यमियों को ऋण वितरित कर रहे हैं। फूलपुर में 510 करोड़, सीसामऊ में 190 करोड़, खैर में 35 करोड़, मीरापुर में 30 करोड़ और कटेहरी में 211 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। वहीं, करहल में 135 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8.10 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं- भाजपा उपचुनाव में दलित, पिछड़ों और युवाओं के वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं कर रही। भाजपा के पास हिंदुत्व के अलावा कोई कार्ड नहीं है। लेकिन, हिंदुत्व के साथ युवाओं को रोजगार चाहिए। रोजगार मेले लगाना काफी नहीं है, बल्कि ऐसी ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन हो। अब जानिए किसकी कहां तक तैयारी भाजपा: सीएम योगी ने सभी 10 सीटों के लिए 30 मंत्रियों की टीम-30 को तैनात किया है। वहीं, एक-एक पदाधिकारी को प्रभारी बनाया है। बूथ से लेकर मंडल तक इन सीटों पर पहले चरण की चुनावी तैयारी पूरी हो चुकी है। सीएम योगी हर सप्ताह फीडबैक ले रहे हैं। हालांकि प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा पिछड़ गई। तीन सीटों पर पहले से भाजपा का कब्जा रहा है, जबकि रालोद और संजय निषाद की पार्टी के कब्जे में 1-1 सीट रही है। सपा: 10 सीटों में से 5 पर सपा का कब्जा रहा है। सपा ने 6 सीटों पर अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। मिल्कीपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और छिबरामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट देने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस: कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 5 सीटों की मांग की। हालांकि फूलपुर सीट पर कांग्रेस की ज्यादा दावेदारी है। प्रयागराज जिले में यह सीट आती है। 24 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे थे। बसपा: बसपा 14 साल बाद उपचुनाव लड़ रही। तीन सीटों पर प्रत्याशी तय किए हैं। इसमें फूलपुर विधानसभा सीट से शिव बरन पासी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इसी तरह मिर्जापुर की मझवां सीट से दीपू तिवारी के नाम पर मुहर लगाई है। कटेहरी से पवन पांडेय के बेटे प्रतीक पांडेय को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। ये भी पढ़ें… CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं; जनता दरबार में बोले- इलाज में सरकार पूरी मदद करेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनका इलाज सर्वोत्तम अस्पतालों में बिना किसी आर्थिक चिंता के होगा। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदकोट में 12 जिलों के टीचर्स का प्रदर्शन:प्रमोशन की मांग, विधानसभा स्पीकर के गांव में धरना, 19 को शिक्षा मंत्री आवास घेरेंगे
फरीदकोट में 12 जिलों के टीचर्स का प्रदर्शन:प्रमोशन की मांग, विधानसभा स्पीकर के गांव में धरना, 19 को शिक्षा मंत्री आवास घेरेंगे फरीदकोट में सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब और डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में 12 जिलों से इकट्ठे हुए सैकड़ों शिक्षकों ने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के पैतृक गांव में जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। अध्यापक संगठनों के प्रांतीय नेता दिग्विजय पाल सिंह और सुखविंदर सिंह चाहल समेत अन्य नेताओं ने भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि सरकार एक तरफ शिक्षा का स्तर सुधारने की बात करती है, दूसरी तरफ मिडिल स्कूल बंद किए जा रहे हैं। शिक्षकों की प्रमोशन में खाली पदों को छिपाकर उन्हें दूर-दराज के जिलों में भेजा जा रहा है। कंप्यूटर शिक्षकों और ऑफिस कर्मचारियों के संघर्ष और मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सीएडवी टीचर के ग्रेड घटाए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना और ग्रामीण भत्ता बहाल नहीं किया गया है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की 3 किस्त और साढ़े पांच साल का बकाया अभी तक नहीं मिला है। 19 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
प्रदर्शन में फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मानसा, मोगा, बरनाला, संगरूर, मलेरकोटला, तरनतारन और अमृतसर के शिक्षक शामिल हुए। शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस समस्याओं के समाधान में टालमटोल कर रहे हैं। संगठनों ने 19 जनवरी को शिक्षा मंत्री के गांव गंभीरपुर में बड़ी रैली का ऐलान किया है। इससे पहले 18 जनवरी को लुधियाना में पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनर्स सांझा मोर्चा की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में कल शराब ठेके बंद रहेंगे; हिमाचल में RTI एक्टिविस्ट 25 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में कल शराब ठेके बंद रहेंगे; हिमाचल में RTI एक्टिविस्ट 25 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस टीम ने एक सूचना का अधिकार (RTI) एक्टिविस्ट को 25 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस ने ऊना निवासी राज शर्मा को चंडीगढ़ में दबोचा है। विजिलेंस ने ऊना थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। विजिलेंस के अनुसार, राज शर्मा ने 2 स्टोन क्रशर संचालकों से 75 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ऐसा नहीं करने पर उसने कोर्ट में केस करने की धमकी दी थी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में सभी ठेके कल बंद रहेंगे, आबकारी विभाग ने आदेश जारी किए हरियाणा के सभी जिलों में कल 15 अगस्त को शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसे लेकर सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा में शुष्क दिवस रहेगा। इस दौरान सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन शराब की खरीदफरोख्त और परिवहन बंद रहेगा। साथ ही बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। विभाग ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। पंजाब में कल किसानों का ट्रैक्टर मार्च, 18 जगहों पर मौजूद रहेंगे किसान नेता
फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी को लेकर पांच महीनों से संघर्ष पर चल रहे पंजाब के किसानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मौके कल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान किसान ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे व तिरंगा लगाकर चलेंगे। वहीं, घगर नदी में बाढ़ आने की स्थिति में शंभू के नजदीक लगते सारे गांवों मदद व अन्य सामान पहुंचाने के लिए किसान पूरी तरह तरह तैयार है। किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि संघर्ष को 183 दिन पूरे हो गए हैं। ट्रैक्टर मार्च के लिए सारे किसान नेताओं की डयूटी विभिन्न जिलों में लगाई गई हैं। शंभू मोर्चे पर डटे सारे लीडर बाजवा ढाबे से मार्च शरू करेंगे। इसके बाद आपराधिक कानून की कॉपियां जलाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें) जींद में ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मारी, 4 छात्र घायल हरियाणा के जींद में बुधवार सुबह स्कूल वैन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला टीचर समेत 5 बच्चे घायल हो गए। हादसा उचाना बस स्टैंड के सामने हुआ। पशु सामने आने पर स्कूल वैन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाई तो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घायलों को उचाना सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सिविल अस्पताल के डॉ. योगेश ने बताया कि 4 बच्चों को चोट आई है। दीप को सिर में चोट लगी है। जो अध्यापिका है उसके पांव में चोट लगी है। दूसरे बच्चों को मामूली चोटें हैं। सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। (पूरी खबर पढ़ें) चंडीगढ़-मनाली NH पर पहाड़ी से पत्थर गिरा, कार सवार 2 लोग घायल हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से ऑल्टो कार पर पत्थर गिरने से 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है। हादसा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे 4 मील पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बाली चौकी के दुनी चंद अपनी मौसी प्रेमी देवी को ऑल्टो कार में उपचार के लिए मंडी अस्पताल ले जा रहे थे। कार में कुल 3 लोग सवार थे। दुनी चंद कार चला रहा था। जैसे ही उनकी कार 4 मील के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक पत्थर कार के आगे के शीशे पर आ गिरा। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में अपहरण कर युवती से रेप हरियाणा के पलवल में युवती का अपहरण करने के बाद होटल ले जाकर उससे रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती की अश्लील वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती घर से अलावपुर में किसी काम के लिए आई थी। उसी दौरान युवत जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। चांदहट पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब में नग्न हालत में मिला व्यक्ति का शव पंजाब के लुधियाना में खाली प्लाट में नग्न हालत में व्यक्ति का शव मिला। देखने में शव कई दिन पुराना है। उसके हाथ चार्जर की डेटा केबल से बंधे हुए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसकी कपड़े से गला दबाकर हत्या की गई है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम से मिले खिलाड़ी:बोले-मूक-बधिर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव, जीतने पर मिल रही कम राशि
पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम से मिले खिलाड़ी:बोले-मूक-बधिर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव, जीतने पर मिल रही कम राशि हरियाणा में मूक-बधिर खिलाड़ियों को सामान्य और पैरा एथलीट की तुलना में कम पुरस्कार राशि और नौकरी के अवसर ना मिलने का आरोप लगाते हए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेल मंत्री गौरव गौतम से उनके आवास पलवल में मुलाकात की और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। खिलाड़ियों ने भेदभाव को दूर करने की मांग की। दोनों खिलाड़ी कर चुके भारत का प्रतिनिधित्व फरीदाबाद के दो प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मूक-बधिर खिलाड़ी शुभम वशिष्ठ और अमन शर्मा ने हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम से उनके पलवल स्थित आवास पर मुलाकात की। बल्लबगढ़ निवासी शुभम एक प्रतिभाशाली निशानेबाज हैं, जबकि एसजीएम नगर, फरीदाबाद के अमन शर्मा एक कुशल तैराक हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 2022 में ब्राजील में आयोजित डेफलिम्पिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। रजत और कांस्य पदक जीते जहां दोनों ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, शुभम वशिष्ठ ने हाल ही में जर्मनी में आयोजित द्वितीय विश्व बधिर शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीते। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से मिलकर कहा कि हरियाणा की वर्तमान खेल नीति में मूक-बधिर खिलाड़ियों के साथ गंभीर भेदभाव किया जा रहा है। कोई नकद पुरस्कार नहीं डेफलिम्पिक्स में पदक जीतने पर भी उन्हें सामान्य और पैरा एथलीट्स की तुलना में बहुत कम पुरस्कार राशि दी जाती है। विश्व चैम्पियनशिप, विश्व कप और राष्ट्रीय खेलों जैसी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर मूक-बधिर खिलाड़ियों को कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता, जबकि सामान्य और पैरा एथलीट को इन प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार मिलता है। अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा पीछे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार और कई अन्य राज्य जैसे उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश मूक-बधिर खिलाड़ियों को सामान्य और पैरा एथलीट के बराबर सुविधाएं प्रदान करते हैं। इनमें समान पुरस्कार राशि और समान श्रेणी की सरकारी नौकरियां शामिल हैं, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने खिलाड़ियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द ही अधिकारियों के साथ मिलकर इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।