हरियाणा के जींद में जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा की कुर्सी पर खतरा मंडरा उठा है। सोमवार को जिला परिषद के 25 में से 18 पार्षदों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र सौंपा। रंधावा जेजेपी के पार्षदों के सहयोग से चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंची थी। विधानसभा चुनाव में मनीषा कांग्रेस के साथ रही थी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मिलकर पार्षदों ने कहा कि जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा जिला परिषद में बहुमत खो चुकी हैं। दो- तिहाई से ज्यादा पार्षद मनीषा रंधावा को पद से हटाना चाहते हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव में बागी गुट के जिला पार्षदों ने चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने कहा कि जिला परिषद के प्रधान पद से अब चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को जाना होगा। अविश्वास प्रस्ताव पर सतीश हथवाला, प्रतिनिधि जसमेर रजाना, कविता, गुरमेल, सुदेश समेत 18 पार्षदों के हस्ताक्षर बताए गए हैं। जेजेपी के समर्थन से चेयरपर्सन, बाद में दिया कांग्रेस का साथ जींद जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन की कुर्सी जेजेपी के समर्थन से मिली थी। तब जेजेपी समर्थित कुलदीप रंधावा की पत्नी मनीषा रंधावा का मुकाबला भाजपा समर्थक कविता से हुआ था। तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुल कर मनीषा रंधावा का साथ दिया था। महज एक वोट के अंतर से भाजपा समर्थक कविता चुनाव हार गई थी और जेजेपी समर्थक मनीषा रंधावा चेयरपर्सन बन गई थी। वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थक सतीश हाथवाला ने जेजेपी समर्थक हैप्पी कालवा को एक वोट से हराया था। भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद पैदा हुए हालात में जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मनीषा रंधावा और कुलदीप रंधावा ने खुलकर जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का साथ दिया था। विरोधियों को चाहिएं कम से कम 17 वोट, मनीषा को 7 की दरकार जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ उनके विरोधियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिला परिषद की विशेष बैठक जब भी होगी, उसमें मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन पद से हटाने के लिए कम से कम 17 वोट की जरूरत पड़ेगी। मनीषा रंधावा को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 9 जिला पार्षदों के समर्थन की दरकार रहेगी। मनीषा रंधावा ने कहा कि वह विरोधियों की बगावत से मजबूती से निपटेंगी। हरियाणा के जींद में जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा की कुर्सी पर खतरा मंडरा उठा है। सोमवार को जिला परिषद के 25 में से 18 पार्षदों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र सौंपा। रंधावा जेजेपी के पार्षदों के सहयोग से चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंची थी। विधानसभा चुनाव में मनीषा कांग्रेस के साथ रही थी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मिलकर पार्षदों ने कहा कि जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा जिला परिषद में बहुमत खो चुकी हैं। दो- तिहाई से ज्यादा पार्षद मनीषा रंधावा को पद से हटाना चाहते हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव में बागी गुट के जिला पार्षदों ने चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए। जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने कहा कि जिला परिषद के प्रधान पद से अब चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को जाना होगा। अविश्वास प्रस्ताव पर सतीश हथवाला, प्रतिनिधि जसमेर रजाना, कविता, गुरमेल, सुदेश समेत 18 पार्षदों के हस्ताक्षर बताए गए हैं। जेजेपी के समर्थन से चेयरपर्सन, बाद में दिया कांग्रेस का साथ जींद जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन की कुर्सी जेजेपी के समर्थन से मिली थी। तब जेजेपी समर्थित कुलदीप रंधावा की पत्नी मनीषा रंधावा का मुकाबला भाजपा समर्थक कविता से हुआ था। तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुल कर मनीषा रंधावा का साथ दिया था। महज एक वोट के अंतर से भाजपा समर्थक कविता चुनाव हार गई थी और जेजेपी समर्थक मनीषा रंधावा चेयरपर्सन बन गई थी। वाइस चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थक सतीश हाथवाला ने जेजेपी समर्थक हैप्पी कालवा को एक वोट से हराया था। भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद पैदा हुए हालात में जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया था। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मनीषा रंधावा और कुलदीप रंधावा ने खुलकर जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का साथ दिया था। विरोधियों को चाहिएं कम से कम 17 वोट, मनीषा को 7 की दरकार जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा के खिलाफ उनके विरोधियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिला परिषद की विशेष बैठक जब भी होगी, उसमें मनीषा रंधावा को चेयरपर्सन पद से हटाने के लिए कम से कम 17 वोट की जरूरत पड़ेगी। मनीषा रंधावा को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 9 जिला पार्षदों के समर्थन की दरकार रहेगी। मनीषा रंधावा ने कहा कि वह विरोधियों की बगावत से मजबूती से निपटेंगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में पूर्व CM का नायब सैनी पर पलटवार:हुड्डा बोले- एग्जिट पोल से बीजेपी में बौखलाहट, हरियाणा में सूपड़ा साफ
रोहतक में पूर्व CM का नायब सैनी पर पलटवार:हुड्डा बोले- एग्जिट पोल से बीजेपी में बौखलाहट, हरियाणा में सूपड़ा साफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साम-दाम-दंड-भेद का आरोप लगाकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है जो सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को पता चल गया है कि हरियाणा में उनका सूपड़ा साफ हो रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनका लालन-पालन राजनीतिक परिवार में हुआ है, इसलिए उन्हें राजनीति की अच्छी जानकारी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कोई भी स्थायी नौकरी नहीं है, इसलिए कांग्रेस के सत्ता में आने पर भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनविरोधी नीतियों को बंद किया जाएगा। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को 2 लाख तक नौकरियां दी जाएंगी। एग्जिट पोल से बेहतर होंगे नतीजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल से भी बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है।लोगों ने दिल खोलकर कांग्रेस को वोट दिया है, इसलिए 4 जून को नतीजे इससे भी बेहतर होंगे। जो भी जनता का फैसला आएगा, वह उन्हें मंजूर होगा। ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियां को लेकर हाई कोर्ट के फैसले पर भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर भर्तियों में कमी छोड़ी है। जिसके चलते युवाओं के भविष्य पर तलवार लटक रही है, कांग्रेस सरकार आने पर 2 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। 10 साल में परेशान हो चुकी है जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण 10 साल में जनता परेशान हो चुकी है। जिसके परिणाम स्वरूप इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में होगी और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- चौधरी बीरेंद्र सिंह मार्गदर्शक:उदयभान बोले- 42 साल कांग्रेस,10 BJP में लगाए; पूर्व मंत्री का जवाब- मैं एक्टिव पॉलिटिशियन
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- चौधरी बीरेंद्र सिंह मार्गदर्शक:उदयभान बोले- 42 साल कांग्रेस,10 BJP में लगाए; पूर्व मंत्री का जवाब- मैं एक्टिव पॉलिटिशियन हरियाणा में 10 साल BJP में रहकर कांग्रेस में वापस लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तंज कसने से नहीं चूके। यह मौका उन्हें गुरूवार को चंडीगढ़ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला। जहां हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें कांग्रेस और भाजपा में रहने की याद दिला दी। यह सुनकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें मार्गदर्शक कह दिया। हालांकि इनके तंज को बीरेंद्र सिंह भी समझने से नहीं चूके। उनकी बोलने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि मैं मार्गदर्शक नहीं, एक्टिव पॉलिटिशियन हूं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले सिलसिलेवार ढंग से पूरा वाक्या पढ़िए… चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रधान उदयभान ने अपना संबोधन खत्म किया। फिर वह सांसद दीपेंद्र हुड्डा को माइक देने वाले थे। दीपेंद्र ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरफ इशारा कर दिया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा- ”हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बड़ा लंबा तजुर्बा है। (हंसते हुए) 42 साल कांग्रेस का है, 10 साल BJP का है। उनका मार्गदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है। वह भी अपने विचार रखेंगे।” इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने उदयभान के हाथ से माइक पकड़कर चौधरी बीरेंद्र सिंह के लिए कहा-”मार्गदर्शक बन चुके हैं।”(यह सुनकर सब हंसने लगे) (इस पर बीरेंद्र सिंह ने कहा- और ये (मार्गदर्शक) होने वाले हैं) इसके बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने माइक थामा। उन्होंने कहा- ” मैं जो सोचता हूं। मेरी अपनी असेसमेंट है और ये में मार्गदर्शक के रूप में नहीं एक्टिव पॉलिटिशियन के रूप में बता रहा हूं कि हरियाणा में 70 से 75% मतदाता BJP का विरोधी है।” JJP से गठजोड़ न तोड़ने पर छोड़ी भाजपा
चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ी। उस वक्त बृजेंद्र सिंह हिसार से भाजपा के सांसद थे। बीरेंद्र सिंह भाजपा के जजपा से गठबंधन को लेकर नाराज थे। उन्होंने भाजपा को गठबंधन तोड़ने को कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तो टूट गया लेकिन तब तक बीरेंद्र-बृजेंद्र कांग्रेस छोड़ चुके थे। हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झटका देते हुए उनके बेटे को टिकट नहीं दी।
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 नाबालिग लापता:मंदिर के लिए निकली, वापस नहीं लौटी, दूसरे मामले में परिजनों को युवक पर शक
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 नाबालिग लापता:मंदिर के लिए निकली, वापस नहीं लौटी, दूसरे मामले में परिजनों को युवक पर शक हरियाणा में करनाल जिले के तरावड़ी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों ने एक युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे मामले में भी परिजनों ने एक अन्य युवक पर शक जताया है। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता, बहन घर पर नहीं पहले मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 29 जून को सुबह 8 बजे जब हम काम के लिए घर से निकले तो मेरी 15 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। सुबह 9 बजे हमारी दूसरी बेटी ने हमें बताया कि पिता और बहन घर पर नहीं हैं। जिसके बाद हमने उसकी तलाश शुरू की। तो हमने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद हमें पता चला कि लोहार माजरा का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 20 दिन पहले मेरी बेटी घड़ौला गांव में अपनी मौसी के घर पर थी। वहां आरोपी युवक मेरी बेटी का पीछा करने लगा था। मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। जब हम अपनी बेटी को अपने घर ले आए तो वह मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। मंदिर के नाम पर घर से निकली नाबालिग दूसरे मामले में तरावड़ी की एक कॉलोनी से नाबालिग लापता हो गई है। शिकायतकर्ता मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 29 जून को सुबह छह बजे दयाराम मंदिर के नाम पर घर से निकली थी। उसने कहा था कि वह पूजा करने जा रही है, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी बेटी को तरावड़ी का ही एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। आरोपी के चचेरे भाई को इस बारे में सब पता है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस तलाश में जुटी तरावड़ी थाने के जांच अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण करने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366-ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में धारा 346 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश जारी है।