जींद में बस के पीछे से टकराई कार:बच्चे-महिला समेत 6 गंभीर घायल; बारात से लौट रहे थे घर; पीजीआई रोहतक रेफर

जींद में बस के पीछे से टकराई कार:बच्चे-महिला समेत 6 गंभीर घायल; बारात से लौट रहे थे घर; पीजीआई रोहतक रेफर

जीन्द के सफीदों में असंध मार्ग पर कार ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा गया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। हादसा आफताफगढ़ गांव के मोड़ के पास हुआ। घायलों की पहचान ज्योति (35), नर्मदा (31), संदीप (35), शिव (13), सौरव (31) व मानवी (15) निवासी रोहतक के रूप में हुई है। ये सभी लोग समालखा से बारात में सफीदों उपमंडल के गांव रोहढ़ में आए हुए थे। महिला बोले- बस ड्राइवर ने अचानक लाया ब्रेक इस घटना में घायल एक महिला का आरोप था कि उनकी कार ठीक ठाक चल रही थी। लेकिन अचानक एक ब्रेकर आया और बस ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण कार बस के पीछे से टकरा गई। समालखा ​​​​​​​से रोहढ़ ​​​​​​​गांव गई थी बारात पानीपत जिले के समालखा से सफीदों के गांव रोहढ़ में बारात हुई थी। इस बारात में रोहतक के ज्योति, नर्मदा, संदीप, शिव, सौरव व मानवी भी शामिल थे। शादी समारोह में शिरकत करके ये लोग वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सफीदों-असंध मार्ग पर गांव आफताफगढ़ मोड़ के पास अचानक प्राइवेट बस के पीछे उनकी कार की टक्कर हो गई। जिससे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल आवाज को सुनकर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। बस भी रुक गई। लोगों ने सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जीन्द के सफीदों में असंध मार्ग पर कार ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा गया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। हादसा आफताफगढ़ गांव के मोड़ के पास हुआ। घायलों की पहचान ज्योति (35), नर्मदा (31), संदीप (35), शिव (13), सौरव (31) व मानवी (15) निवासी रोहतक के रूप में हुई है। ये सभी लोग समालखा से बारात में सफीदों उपमंडल के गांव रोहढ़ में आए हुए थे। महिला बोले- बस ड्राइवर ने अचानक लाया ब्रेक इस घटना में घायल एक महिला का आरोप था कि उनकी कार ठीक ठाक चल रही थी। लेकिन अचानक एक ब्रेकर आया और बस ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण कार बस के पीछे से टकरा गई। समालखा ​​​​​​​से रोहढ़ ​​​​​​​गांव गई थी बारात पानीपत जिले के समालखा से सफीदों के गांव रोहढ़ में बारात हुई थी। इस बारात में रोहतक के ज्योति, नर्मदा, संदीप, शिव, सौरव व मानवी भी शामिल थे। शादी समारोह में शिरकत करके ये लोग वापस कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सफीदों-असंध मार्ग पर गांव आफताफगढ़ मोड़ के पास अचानक प्राइवेट बस के पीछे उनकी कार की टक्कर हो गई। जिससे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल आवाज को सुनकर आसपास के लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे। बस भी रुक गई। लोगों ने सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर