जींद में भाजपा के जिला महामंत्री से मांगी फिरौती:वॉट्सऐप कॉल कर कहा-अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, अंजाम भुगतने की धमकी दी

जींद में भाजपा के जिला महामंत्री से मांगी फिरौती:वॉट्सऐप कॉल कर कहा-अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, अंजाम भुगतने की धमकी दी

हरियाणा के जींद में भाजपा के जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी से कॉल पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है। आरोपियों ने कहा कि जैसे राशि गोशाला में दान करनी होती है, वैसे ही कर दो। मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी ने कहा कि उसके बेटे के मोबाइल फोन में उसका वॉट्सऐप चलता है। शनिवार शाम को उसके वॉट्सऐप पर एक कॉल आई और पिता से बात करवाने के लिए कहा और साथ ही फिरौती मांगते हुए कहा कि उनका सेवा पानी कर दे। पुलिस को जानकारी देने को लेकर दी धमकी कॉल पर फिरौती मांगने वाले आरोपी ने कहा कि अगर पुलिस को या मीडिया में सूचना दी तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने आरोपी से पूछा कि कितने रुपए की फिरौती मांग रहे हैं, तो कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दे। जैसे गोशाला में देते हैं, उतने ही दे दो। फिरौती के बाद उसके खिलाफ जो काम चल रहे हैं, वह भी बंद कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने दोबारा से कॉल कर फिरौती की रकम बताने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिला महामंत्री के नाम से ऑर्डर किया था खाना कुछ दिन पहले डॉ. राज सैनी के नाम से रेस्टोरेंट संचालक को खाने का भारी भरकम ऑर्डर देकर तथा फर्जी पेमेंट वाउचर भेजकर रेस्टोरेंट संचालक को साढ़े 12 हजार रुपए का चूना लगा दिया था। इसके बाद मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी। लेकिन वह झांसे में नहीं आया था। डॉ. राज सैनी ने सोशल मीडिया पर आकर साइबर ठगों से सचेत रहने को कहा था। अब डॉ. राज सैनी को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी देकर फिरौती मांगी गई है। डॉ. राज सैनी ने बताया कि वॉट्सऐप पर बीती शाम को कॉल आई थी। जिसकी लिखित मे शिकायत पुलिस को दे दी गई है। हरियाणा के जींद में भाजपा के जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी से कॉल पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है। आरोपियों ने कहा कि जैसे राशि गोशाला में दान करनी होती है, वैसे ही कर दो। मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में भाजपा के जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी ने कहा कि उसके बेटे के मोबाइल फोन में उसका वॉट्सऐप चलता है। शनिवार शाम को उसके वॉट्सऐप पर एक कॉल आई और पिता से बात करवाने के लिए कहा और साथ ही फिरौती मांगते हुए कहा कि उनका सेवा पानी कर दे। पुलिस को जानकारी देने को लेकर दी धमकी कॉल पर फिरौती मांगने वाले आरोपी ने कहा कि अगर पुलिस को या मीडिया में सूचना दी तो बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने आरोपी से पूछा कि कितने रुपए की फिरौती मांग रहे हैं, तो कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दे। जैसे गोशाला में देते हैं, उतने ही दे दो। फिरौती के बाद उसके खिलाफ जो काम चल रहे हैं, वह भी बंद कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने दोबारा से कॉल कर फिरौती की रकम बताने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिला महामंत्री के नाम से ऑर्डर किया था खाना कुछ दिन पहले डॉ. राज सैनी के नाम से रेस्टोरेंट संचालक को खाने का भारी भरकम ऑर्डर देकर तथा फर्जी पेमेंट वाउचर भेजकर रेस्टोरेंट संचालक को साढ़े 12 हजार रुपए का चूना लगा दिया था। इसके बाद मिष्ठान भंडार संचालक को भी कॉल की गई थी। लेकिन वह झांसे में नहीं आया था। डॉ. राज सैनी ने सोशल मीडिया पर आकर साइबर ठगों से सचेत रहने को कहा था। अब डॉ. राज सैनी को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी देकर फिरौती मांगी गई है। डॉ. राज सैनी ने बताया कि वॉट्सऐप पर बीती शाम को कॉल आई थी। जिसकी लिखित मे शिकायत पुलिस को दे दी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर