हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने लगातार तीसरे दिन भी होर्टिकल्चर विभाग में रिकार्ड की जांच की। शनिवार को टीम ने अलेवा, पिल्लूखेड़ा और सफीदों क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों के पास जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन की। इस दौरान टीम ने जांचा कि किसानों को सब्सिडी मिली है या नहीं। वहीं सीएम फ्लाइंग के एक कर्मचारी को होर्टिकल्चर कार्यालय में बैठाया गया है, ताकि यहां भी निगरानी की जाती रहे। वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने सुबह 11 बजे डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड के सामने होर्टिकलचर विभाग कार्यालय पर रेड मारी थी। टीम ने पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसके बाद कर्मचारियों की जानकारी ली और फिर विभिन्न योजनाओं पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का रिकार्ड चेक किया। दोपहर तक रिकार्ड जांचने के बाद इनमें से किसानों की लिस्ट ली और फील्ड में उतर कर जुलाना क्षेत्र के किसानों से जाकर मिले तथा पूछा कि होर्टिकल्चर विभाग से उन्हें सब्सिडी मिली या नहीं।
जिले में लगी है 200 से ज्यादा यूनिट दरअसल होर्टिकल्चर विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका लाभ समय-सयम पर लाभार्थियों को दिया जाता है। वीरवार को कार्यालय का रिकार्ड जांचने के बाद सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को मशरूम की कच्ची यूनिट, बम्बू स्टाकिंग, ला टनल की जांच की। जिला भर में इस प्रकार की 200 से अधिक यूनिट लगी हैं। शुक्रवार को ऐसे 30 से अधिक ढांचों की जांच की गई। सीएम फ्लाइंग सूत्रों के अनुसार इनमें सही फर्म द्वारा ढांचा लगवाने, इसकी पूरी पैमाइश, गुणवत्ता जैसे मानक जांचे गए हैं। शनिवार को अलेवा, पिल्लूखेड़ा और सफीदों क्षेत्र में जाकर किसानों से बात की और सब्सिडी तथा दूसरी योजना के लाभ को लेकर रिकार्ड जांचा। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि अब फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है। रविवार शाम तक रिपोर्ट पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बता पाएंगे। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो आला अधिकारियों को भेजी जाएगी। हरियाणा के जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने लगातार तीसरे दिन भी होर्टिकल्चर विभाग में रिकार्ड की जांच की। शनिवार को टीम ने अलेवा, पिल्लूखेड़ा और सफीदों क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों के पास जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन की। इस दौरान टीम ने जांचा कि किसानों को सब्सिडी मिली है या नहीं। वहीं सीएम फ्लाइंग के एक कर्मचारी को होर्टिकल्चर कार्यालय में बैठाया गया है, ताकि यहां भी निगरानी की जाती रहे। वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने सुबह 11 बजे डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड के सामने होर्टिकलचर विभाग कार्यालय पर रेड मारी थी। टीम ने पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसके बाद कर्मचारियों की जानकारी ली और फिर विभिन्न योजनाओं पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का रिकार्ड चेक किया। दोपहर तक रिकार्ड जांचने के बाद इनमें से किसानों की लिस्ट ली और फील्ड में उतर कर जुलाना क्षेत्र के किसानों से जाकर मिले तथा पूछा कि होर्टिकल्चर विभाग से उन्हें सब्सिडी मिली या नहीं।
जिले में लगी है 200 से ज्यादा यूनिट दरअसल होर्टिकल्चर विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका लाभ समय-सयम पर लाभार्थियों को दिया जाता है। वीरवार को कार्यालय का रिकार्ड जांचने के बाद सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को मशरूम की कच्ची यूनिट, बम्बू स्टाकिंग, ला टनल की जांच की। जिला भर में इस प्रकार की 200 से अधिक यूनिट लगी हैं। शुक्रवार को ऐसे 30 से अधिक ढांचों की जांच की गई। सीएम फ्लाइंग सूत्रों के अनुसार इनमें सही फर्म द्वारा ढांचा लगवाने, इसकी पूरी पैमाइश, गुणवत्ता जैसे मानक जांचे गए हैं। शनिवार को अलेवा, पिल्लूखेड़ा और सफीदों क्षेत्र में जाकर किसानों से बात की और सब्सिडी तथा दूसरी योजना के लाभ को लेकर रिकार्ड जांचा। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि अब फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है। रविवार शाम तक रिपोर्ट पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही बता पाएंगे। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो आला अधिकारियों को भेजी जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर