जेल में पिता को देख रो पड़ी रवीना:बोली- वकील पर खर्च मत करना, पिता बोले- ये साजिश; बॉयफ्रेंड संग पति का मर्डर किया

जेल में पिता को देख रो पड़ी रवीना:बोली- वकील पर खर्च मत करना, पिता बोले- ये साजिश; बॉयफ्रेंड संग पति का मर्डर किया

हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली रवीना ने जेल में मिलने आए पिता को देखा तो रो पड़ी। 5 मिनट की मुलाकात में वह रोती रही। पिता ने पूछा- ये सब क्या कर दिया? जवाब में रवीना ने इतना ही कहा- ‘मेरे लिए वकील पर खर्चा मत करना। मेरी किस्मत में यही लिखा था, सरकारी वकील ही मेरा केस लड़ेगा’। इसके बाद पिता घर लौट आए। भिवानी में पति प्रवीन की गला घोंटकर हत्या करने वाली रवीना के परिवार से मिलने दैनिक भास्कर रेवाड़ी में उसके गांव जुड़ी पहुंचा। यहां पिता से मुलाकात हुई तो उन्होंने बेटी से जेल में हुई मुलाकात के बारे में बताया। रवीना के पिता प्रवीन ने कहा- अगर मेरी बेटी दोषी है तो मुझे उसको सजा होने का कोई दुख नहीं है। रवीना के पिता ने बेटी के बारे में कई बातों का खुलासा किया। सिलसिलेवार ढंग से इस ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए… रवीना 10वीं पास, ITI से डिप्लोमा किया
जुड्‌डी गांव निवासी प्रवीन ने बताया- मैं झज्जर के झाड़ली पॉवर प्लांट में जॉब करता हूं। 2 एकड़ जमीन पर परिवार खेती भी करता है। मेरी 2 बेटियां और एक बेटा है। इनमें रवीना सबसे बड़ी है। बेटा सबसे छोटा है। रवीना के बाद उसकी छोटी बहन की भी शादी कर चुके हैं। बेटा बीटैक की पढ़ाई कर रहा है। मां गृहणी है। रवीना ने 10वीं कक्षा पास की थी। उसके बाद उसने भिवानी से सिलाई में ITI से डिप्लोमा किया था। दसवीं पास होते करा दी थी शादी
पिता प्रवीन ने बताया- बेटी रवीना ने 10वीं कक्षा पास की ही थी, उसी समय परिवार के एक व्यक्ति ने गुर्जरों की ढाणी के रहने वाले प्रवीन का रिश्ता बताया। शुरुआत में बातचीत शुरू हुई तो परिवार अच्छा लगा। पक्का मकान, लड़का कामकाजी और अन्य परिवार वाले भी ठीक लगे। इसीलिए हमने भी हां कर दी। इसके बाद उसी रिश्तेदार के माध्यम से सीमित लोगों के बीच दोनों की शादी हो गई। पति शराब पीता था, जुए में हारा तो बेटी ने लोन लेकर कर्ज चुकाया
रवीना के पिता ने दावा करते हुए कहा- शादी के कुछ ही दिन बीते थे कि बेटी रवीना ने बताया कि उसका पति शराब पीता है। आए दिन बेटी के साथ ससुराल में मारपीट होती है। प्रवीन एक बार जुए में पैसे हार गया था। रवीना ने लोन लेकर उसका कर्जदारों से पीछा छुड़वाया। जिसकी किश्त वह अभी भी भर रही है, 2 किश्त अभी बाकी हैं। एक बार जेवर गिरवी रखकर भी रवीना ने पति को पैसे दिए थे। बेटी को खर्च नहीं देता था, सिलाई सेंटर भी बंद करा दिया
पिता के मुताबिक- रवीना का पति प्रवीन उसे खर्च नहीं देता था। कई बार उन्होंने बेटी को पैसे देकर ससुराल भेजा, ताकि घर का खर्च चलता रहे। बेटी कब तक उसके सामने हाथ फैलाती, सिलाई की ट्रेड में ITI से डिप्लोमा कर ही रखा था, यहीं सोचकर उसने क्षेत्र में ही सिलाई सेंटर खोल लिया था। मगर, उसका पति शराब के नशे में सिलाई सेंटर पहुंच जाता था। वह वहां आने वाली महिलाओं के साथ बदतमीजी करता था। इस कारण उसका सिलाई सेंटर भी बंद हो गया। खर्च के लिए रील बनाने लगी, नाटकों में काम किया
पिता प्रवीन ने आगे कहा- सिलाई सेंटर बंद होने के कारण रवीना परेशान रहने लगी। उसने यह बात मुझे भी बताई। वह चिंता में थी कि अब उसका और उसके बेटे का खर्च कैसे चलेगा। इस पर मैंने उसे कहा कि बेटे को हमारे (मायके) छोड़ जाओ, हम उसका यहां एडमिशन करा देते है, फिर तुम कोई काम देख लेना। इसके बाद रवीना अपने बेटे को हमारे पास छोड़ गई। मगर, ये भी कह गई कि पढ़ाई का पूरा खर्च मै ही उठाऊंगी। इसके बाद उसने रील बनाना और हरियाणवी नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था। उससे जो कमाई होती थी, उससे घर का खर्च व अपनी बेटे को पढ़ा रही थी। ससुर ने एतराज जताया तो बंद कर दिया था रील्स बनाना
पिता ने आगे कहा- एक बार रवीना के ससुर ने रील्स पर एतराज जताया। इसके बाद रवीना ने रील्स बनाना बंद कर दीं। मगर, रवीना ने उन्हें ये भी कहा था कि मेरा खर्च उठा लो तो आगे कभी ऐसा काम नहीं करूंगी। मगर, ना तो उसका पति प्रवीन और ना ही परिवार ने वादे के अनुसार खर्च नहीं उठाया। इसके बावजूद उसकी बेटी ने रील बनाना तो बंद रखा, लेकिन हरियाणवी नाटकों में काम जारी रहा, क्योंकि इसी से उसके घर का खर्च और बेटे की पढ़ाई चल रही थी। बेटे के स्कूल की सालाना फीस करीब 40 हजार रुपए का खर्च रवीना ही उठा रही थी। पति बेटी का गला दबा चुका था, 3 महीने जेल में भी रहा
पिता प्रवीन ने कहा कि रवीना का पति प्रवीन उसे हर तरीके से परेशान करने लगा था। वह न तो हरियाणवी नाटकों में काम करने देता और ना ही कोई दूसरा काम करने देता। इससे दोनों के बीच अनबन रहने लगी थी। रवीना के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार तो प्रवीन ने बेटी का गला तक दबा दिया था। यह बात पता चलने पर उन्होंने प्रवीन के पिता को फोन किया था। इसके बाद रवीना के ससुर ने खुद थाने में जाकर अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में प्रवीन करीब 3 महीने जेल में रहा था। बाद प्रवीन के छोटे भाई ने उसकी जमानत ली थी। इन सबके बावजूद भी रवीना ने पति का साथ नहीं छोड़ा था। बॉयफ्रेंड बताए जा रहे सुरेश को हम नहीं जानते, कभी नहीं मिले
प्रेम नगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से रवीना के संबंध बताए जा रहे है, क्या आप उसे जानते थे? इस पर प्रवीन ने कहा- हम उस लड़के को नहीं जानते, ना कभी पहले मिले और ना ही वह कभी रेवाड़ी में रवीना के साथ घर आया। उन्होंने जेल में मुलाकात के वक्त रवीना से इस बारे में पूछा था, इस पर बेटी ने उसे सहयोगी बताया। रवीना ने कहा- हम नाटक में एक साथ रोल करते थे, इसके अलावा हमारे बीच कुछ नहीं है।बेटी कत्ल नहीं कर सकती, मुझे षडयंत्र लग रहाजब रवीना के पिता प्रवीन से पूछा गया कि आपको कब दामाद प्रवीन के मर्डर की बात पता चली? इस पर उनका जवाब था- मार्च के आखिरी दिनों में रवीना मायके आई हुई थी। जब पुलिस रवीना को पकड़ने आई तो मुझे नहीं बताया गया। जब रवीना को कोर्ट में पेश किया जा रहा था तो पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि रवीना ही इस मामले में आरोपी मिली है। बेटी की गिरफ्तारी के बाद भी वे उसकी ससुराल भी गए थे, लेकिन कोई ज्यादा जानकारी किसी ने नहीं दी। पिता प्रवीन ने कहा… मेरी बेटी कातिल नहीं हो सकती, मुझे इसमें साजिश लग रही है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। रवीना के बेटे को बताया- मां शूटिंग करने गई
अब रवीना का बेटा कहां है? इस सवाल पर पिता प्रवीन ने बताया कि रवीना का बेटे का यहां गांव जुड्‌डी में ही एडमिशन करा रखा है। पिता प्रवीन की मौत के बाद बेटे को भिवानी भेजा गया था। जहां से उसे अपने पिता प्रवीन की बुआ के घर जींद भेज दिया गया है। बच्चे को मां की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं है। उसे अब भी यही बताया जा रहा है कि मां शूटिंग करने गई है। ====================== रवीना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा का यूट्यूबर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के पति का मर्डर किया:घर में पत्नी-2 बच्चे, उन्हें खर्च नहीं देता; कई बार दुबई जा आया हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन रवीना के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश हिसार के हांसी का रहने वाला है। वह कई बार दुबई जा चुका था। हालांकि, वहां क्यों गया, किसी को इसका पता नहीं है। पढ़ें पूरी खबर पति सो रहा था, यूट्यूबर प्रेमी को बुला गला घोंटा:घर की पहली मंजिल पर कत्ल, फिर ढूंढने का नाटक, हरियाणा में एक चूक से पकड़ी गई पत्नी हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन पत्नी रवीना ने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश से मिलकर पति प्रवीन की हत्या कर दी। यह हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि कत्ल करने से लेकर लाश ठिकाने लगाने और फिर खुद को बचाने तक की पूरी प्लानिंग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली रवीना ने जेल में मिलने आए पिता को देखा तो रो पड़ी। 5 मिनट की मुलाकात में वह रोती रही। पिता ने पूछा- ये सब क्या कर दिया? जवाब में रवीना ने इतना ही कहा- ‘मेरे लिए वकील पर खर्चा मत करना। मेरी किस्मत में यही लिखा था, सरकारी वकील ही मेरा केस लड़ेगा’। इसके बाद पिता घर लौट आए। भिवानी में पति प्रवीन की गला घोंटकर हत्या करने वाली रवीना के परिवार से मिलने दैनिक भास्कर रेवाड़ी में उसके गांव जुड़ी पहुंचा। यहां पिता से मुलाकात हुई तो उन्होंने बेटी से जेल में हुई मुलाकात के बारे में बताया। रवीना के पिता प्रवीन ने कहा- अगर मेरी बेटी दोषी है तो मुझे उसको सजा होने का कोई दुख नहीं है। रवीना के पिता ने बेटी के बारे में कई बातों का खुलासा किया। सिलसिलेवार ढंग से इस ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए… रवीना 10वीं पास, ITI से डिप्लोमा किया
जुड्‌डी गांव निवासी प्रवीन ने बताया- मैं झज्जर के झाड़ली पॉवर प्लांट में जॉब करता हूं। 2 एकड़ जमीन पर परिवार खेती भी करता है। मेरी 2 बेटियां और एक बेटा है। इनमें रवीना सबसे बड़ी है। बेटा सबसे छोटा है। रवीना के बाद उसकी छोटी बहन की भी शादी कर चुके हैं। बेटा बीटैक की पढ़ाई कर रहा है। मां गृहणी है। रवीना ने 10वीं कक्षा पास की थी। उसके बाद उसने भिवानी से सिलाई में ITI से डिप्लोमा किया था। दसवीं पास होते करा दी थी शादी
पिता प्रवीन ने बताया- बेटी रवीना ने 10वीं कक्षा पास की ही थी, उसी समय परिवार के एक व्यक्ति ने गुर्जरों की ढाणी के रहने वाले प्रवीन का रिश्ता बताया। शुरुआत में बातचीत शुरू हुई तो परिवार अच्छा लगा। पक्का मकान, लड़का कामकाजी और अन्य परिवार वाले भी ठीक लगे। इसीलिए हमने भी हां कर दी। इसके बाद उसी रिश्तेदार के माध्यम से सीमित लोगों के बीच दोनों की शादी हो गई। पति शराब पीता था, जुए में हारा तो बेटी ने लोन लेकर कर्ज चुकाया
रवीना के पिता ने दावा करते हुए कहा- शादी के कुछ ही दिन बीते थे कि बेटी रवीना ने बताया कि उसका पति शराब पीता है। आए दिन बेटी के साथ ससुराल में मारपीट होती है। प्रवीन एक बार जुए में पैसे हार गया था। रवीना ने लोन लेकर उसका कर्जदारों से पीछा छुड़वाया। जिसकी किश्त वह अभी भी भर रही है, 2 किश्त अभी बाकी हैं। एक बार जेवर गिरवी रखकर भी रवीना ने पति को पैसे दिए थे। बेटी को खर्च नहीं देता था, सिलाई सेंटर भी बंद करा दिया
पिता के मुताबिक- रवीना का पति प्रवीन उसे खर्च नहीं देता था। कई बार उन्होंने बेटी को पैसे देकर ससुराल भेजा, ताकि घर का खर्च चलता रहे। बेटी कब तक उसके सामने हाथ फैलाती, सिलाई की ट्रेड में ITI से डिप्लोमा कर ही रखा था, यहीं सोचकर उसने क्षेत्र में ही सिलाई सेंटर खोल लिया था। मगर, उसका पति शराब के नशे में सिलाई सेंटर पहुंच जाता था। वह वहां आने वाली महिलाओं के साथ बदतमीजी करता था। इस कारण उसका सिलाई सेंटर भी बंद हो गया। खर्च के लिए रील बनाने लगी, नाटकों में काम किया
पिता प्रवीन ने आगे कहा- सिलाई सेंटर बंद होने के कारण रवीना परेशान रहने लगी। उसने यह बात मुझे भी बताई। वह चिंता में थी कि अब उसका और उसके बेटे का खर्च कैसे चलेगा। इस पर मैंने उसे कहा कि बेटे को हमारे (मायके) छोड़ जाओ, हम उसका यहां एडमिशन करा देते है, फिर तुम कोई काम देख लेना। इसके बाद रवीना अपने बेटे को हमारे पास छोड़ गई। मगर, ये भी कह गई कि पढ़ाई का पूरा खर्च मै ही उठाऊंगी। इसके बाद उसने रील बनाना और हरियाणवी नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था। उससे जो कमाई होती थी, उससे घर का खर्च व अपनी बेटे को पढ़ा रही थी। ससुर ने एतराज जताया तो बंद कर दिया था रील्स बनाना
पिता ने आगे कहा- एक बार रवीना के ससुर ने रील्स पर एतराज जताया। इसके बाद रवीना ने रील्स बनाना बंद कर दीं। मगर, रवीना ने उन्हें ये भी कहा था कि मेरा खर्च उठा लो तो आगे कभी ऐसा काम नहीं करूंगी। मगर, ना तो उसका पति प्रवीन और ना ही परिवार ने वादे के अनुसार खर्च नहीं उठाया। इसके बावजूद उसकी बेटी ने रील बनाना तो बंद रखा, लेकिन हरियाणवी नाटकों में काम जारी रहा, क्योंकि इसी से उसके घर का खर्च और बेटे की पढ़ाई चल रही थी। बेटे के स्कूल की सालाना फीस करीब 40 हजार रुपए का खर्च रवीना ही उठा रही थी। पति बेटी का गला दबा चुका था, 3 महीने जेल में भी रहा
पिता प्रवीन ने कहा कि रवीना का पति प्रवीन उसे हर तरीके से परेशान करने लगा था। वह न तो हरियाणवी नाटकों में काम करने देता और ना ही कोई दूसरा काम करने देता। इससे दोनों के बीच अनबन रहने लगी थी। रवीना के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार तो प्रवीन ने बेटी का गला तक दबा दिया था। यह बात पता चलने पर उन्होंने प्रवीन के पिता को फोन किया था। इसके बाद रवीना के ससुर ने खुद थाने में जाकर अपने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में प्रवीन करीब 3 महीने जेल में रहा था। बाद प्रवीन के छोटे भाई ने उसकी जमानत ली थी। इन सबके बावजूद भी रवीना ने पति का साथ नहीं छोड़ा था। बॉयफ्रेंड बताए जा रहे सुरेश को हम नहीं जानते, कभी नहीं मिले
प्रेम नगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से रवीना के संबंध बताए जा रहे है, क्या आप उसे जानते थे? इस पर प्रवीन ने कहा- हम उस लड़के को नहीं जानते, ना कभी पहले मिले और ना ही वह कभी रेवाड़ी में रवीना के साथ घर आया। उन्होंने जेल में मुलाकात के वक्त रवीना से इस बारे में पूछा था, इस पर बेटी ने उसे सहयोगी बताया। रवीना ने कहा- हम नाटक में एक साथ रोल करते थे, इसके अलावा हमारे बीच कुछ नहीं है।बेटी कत्ल नहीं कर सकती, मुझे षडयंत्र लग रहाजब रवीना के पिता प्रवीन से पूछा गया कि आपको कब दामाद प्रवीन के मर्डर की बात पता चली? इस पर उनका जवाब था- मार्च के आखिरी दिनों में रवीना मायके आई हुई थी। जब पुलिस रवीना को पकड़ने आई तो मुझे नहीं बताया गया। जब रवीना को कोर्ट में पेश किया जा रहा था तो पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि रवीना ही इस मामले में आरोपी मिली है। बेटी की गिरफ्तारी के बाद भी वे उसकी ससुराल भी गए थे, लेकिन कोई ज्यादा जानकारी किसी ने नहीं दी। पिता प्रवीन ने कहा… मेरी बेटी कातिल नहीं हो सकती, मुझे इसमें साजिश लग रही है। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। रवीना के बेटे को बताया- मां शूटिंग करने गई
अब रवीना का बेटा कहां है? इस सवाल पर पिता प्रवीन ने बताया कि रवीना का बेटे का यहां गांव जुड्‌डी में ही एडमिशन करा रखा है। पिता प्रवीन की मौत के बाद बेटे को भिवानी भेजा गया था। जहां से उसे अपने पिता प्रवीन की बुआ के घर जींद भेज दिया गया है। बच्चे को मां की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं है। उसे अब भी यही बताया जा रहा है कि मां शूटिंग करने गई है। ====================== रवीना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा का यूट्यूबर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के पति का मर्डर किया:घर में पत्नी-2 बच्चे, उन्हें खर्च नहीं देता; कई बार दुबई जा आया हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन रवीना के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश हिसार के हांसी का रहने वाला है। वह कई बार दुबई जा चुका था। हालांकि, वहां क्यों गया, किसी को इसका पता नहीं है। पढ़ें पूरी खबर पति सो रहा था, यूट्यूबर प्रेमी को बुला गला घोंटा:घर की पहली मंजिल पर कत्ल, फिर ढूंढने का नाटक, हरियाणा में एक चूक से पकड़ी गई पत्नी हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन पत्नी रवीना ने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश से मिलकर पति प्रवीन की हत्या कर दी। यह हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि कत्ल करने से लेकर लाश ठिकाने लगाने और फिर खुद को बचाने तक की पूरी प्लानिंग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर   हरियाणा | दैनिक भास्कर