<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> बच्चे हो या बुजुर्ग हर उम्र के लोग आइसक्रीम के दीवाने हैं. वैसे तो बाजार में कई तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध है. लेकिन जोधपुर में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए खास आइसक्रीम बनाई जाती है. ये आइसक्रीम इसलिए खास है क्योंकि आइसक्रीम में फ्रूट फ्लेवर नहीं बल्कि फ्रूट को ही आइसक्रीम बनाया जाता है. सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है. आपको भी इस रियल फ्रूट आइसक्रीम का मजा लेना है तो जोधपुर आना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को खूब पसंद आ रही है फ्रूट आइसक्रीम</strong><br />नागौर जिले के कुचेरा के रहने वाले सुनील गहलोत ने बताया कि डेढ़ साल पहले वे मद्रास में कमाने के लिए गए थे. उस दौरान एक दिन देश के प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का संबोधन सुना जिसमे वो बोल रहे थे. देश का युवा सरकारी नौकरी की बजाय खुद का काम कर रहा है. उस समय मैंने भी सोचा कि मैं खुद का काम करूंगा. जिसके बाद मद्रास छोड़कर जोधपुर आ गया. यहां आकर आइसक्रीम बनानी शुरू की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील ने कहा कि मैंने सुना था जोधपुर में खंडे और खावण खंडे बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां के लोग रुपए पैसे की फिक्र नहीं करते है. यहां पर मैंगो एप्पल और ऑरेंज की नेचुरल फ्रूट पंचमेवा के साथ रबड़ी मिलकर फ्रूट के अंदर भरने के बाद उसको फ्रिज में रखकर आइसक्रीम की तरह जमाया. जब बाजार में आइसक्रीम बेचने आए तो कई लोग मजाक भी करते थे. लेकिन जिस किसी ने भी हमारी फ्रूट आइस क्रीम का स्वाद चखा वो दोबारा हमारे पास जरूर आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 तरह की कैंडी आइसक्रीम बेचते हैं सुनील</strong><br />सुनील ने बताया कि हमारे पास सभी तरह के नेचुरल फ्लेवर की 15 तरह की कैंडी आइसक्रीम है. लेकिन हमारा खास प्रोडक्ट ओरिजिनल फ्रूट की आइसक्रीम है. इस आइसक्रीम की पहचान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील ने बताया कि हम चाचा बाबा के चार भाई हैं जो मिलकर यह काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंगो, एप्पल और संतरा का स्वाद अब आइसक्रीम में भी</strong><br />मैंगो (आम) आइसक्रीम रियल आम को लेकर उसके अंदर से गुठली सहित आम का रस को बाहर निकाल कर उसको फिल्टर किया जाता है. फिल्टर करने के बाद उसमें रबड़ी व पंचमेवा मिलकर फिर से आम के अंदर भर देते है. जिससे आप पहले आइसक्रीम के बाद रियल आम के स्वाद का भी मजा ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल ( सेव) की क्रीम एप्पल को ऊपर से कटाकर एप्पल के अंदर के फ्रूट को खाली कर उसे मिक्सी में पीसकर एप्पल के जूस में रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर डी फ्रिज में रख देते हैं. जिसके बाद एप्पल आइसक्रीम कुछ घंटे में तैयार हो जाती है. एप्पल आइसक्रीम खाने के साथ रियल एप्पल का भी स्वाद का मजा ले सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह ऑरेंज (संतरा)आइस क्रीम ऑरेंज को ऊपर से कटाकर अंदर से संतरे का फ्रूट बाहर निकाल कर उसे मिक्सी में डालकर उसका जूस निकाला जाता है. उस जूस को पांच बार फिल्टर किया जाता है. उसके बाद रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर ऑरेंज को पैक करके फ्रिज में रख देते हैं. कुछ देर में ऑरेंज आइसक्रीम तैयार हो जाती है. ऑरेंज आइसक्रीम खाने के साथ रियल ऑरेंज खाने का स्वाद भी मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-spicejet-female-staff-slaps-cisf-jawan-video-viral-woman-arrested-ann-2735347″ target=”_blank” rel=”noopener”>जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> बच्चे हो या बुजुर्ग हर उम्र के लोग आइसक्रीम के दीवाने हैं. वैसे तो बाजार में कई तरह के फ्लेवर की आइसक्रीम उपलब्ध है. लेकिन जोधपुर में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए खास आइसक्रीम बनाई जाती है. ये आइसक्रीम इसलिए खास है क्योंकि आइसक्रीम में फ्रूट फ्लेवर नहीं बल्कि फ्रूट को ही आइसक्रीम बनाया जाता है. सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये सच है. आपको भी इस रियल फ्रूट आइसक्रीम का मजा लेना है तो जोधपुर आना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को खूब पसंद आ रही है फ्रूट आइसक्रीम</strong><br />नागौर जिले के कुचेरा के रहने वाले सुनील गहलोत ने बताया कि डेढ़ साल पहले वे मद्रास में कमाने के लिए गए थे. उस दौरान एक दिन देश के प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का संबोधन सुना जिसमे वो बोल रहे थे. देश का युवा सरकारी नौकरी की बजाय खुद का काम कर रहा है. उस समय मैंने भी सोचा कि मैं खुद का काम करूंगा. जिसके बाद मद्रास छोड़कर जोधपुर आ गया. यहां आकर आइसक्रीम बनानी शुरू की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील ने कहा कि मैंने सुना था जोधपुर में खंडे और खावण खंडे बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां के लोग रुपए पैसे की फिक्र नहीं करते है. यहां पर मैंगो एप्पल और ऑरेंज की नेचुरल फ्रूट पंचमेवा के साथ रबड़ी मिलकर फ्रूट के अंदर भरने के बाद उसको फ्रिज में रखकर आइसक्रीम की तरह जमाया. जब बाजार में आइसक्रीम बेचने आए तो कई लोग मजाक भी करते थे. लेकिन जिस किसी ने भी हमारी फ्रूट आइस क्रीम का स्वाद चखा वो दोबारा हमारे पास जरूर आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15 तरह की कैंडी आइसक्रीम बेचते हैं सुनील</strong><br />सुनील ने बताया कि हमारे पास सभी तरह के नेचुरल फ्लेवर की 15 तरह की कैंडी आइसक्रीम है. लेकिन हमारा खास प्रोडक्ट ओरिजिनल फ्रूट की आइसक्रीम है. इस आइसक्रीम की पहचान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सुनील ने बताया कि हम चाचा बाबा के चार भाई हैं जो मिलकर यह काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैंगो, एप्पल और संतरा का स्वाद अब आइसक्रीम में भी</strong><br />मैंगो (आम) आइसक्रीम रियल आम को लेकर उसके अंदर से गुठली सहित आम का रस को बाहर निकाल कर उसको फिल्टर किया जाता है. फिल्टर करने के बाद उसमें रबड़ी व पंचमेवा मिलकर फिर से आम के अंदर भर देते है. जिससे आप पहले आइसक्रीम के बाद रियल आम के स्वाद का भी मजा ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल ( सेव) की क्रीम एप्पल को ऊपर से कटाकर एप्पल के अंदर के फ्रूट को खाली कर उसे मिक्सी में पीसकर एप्पल के जूस में रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर डी फ्रिज में रख देते हैं. जिसके बाद एप्पल आइसक्रीम कुछ घंटे में तैयार हो जाती है. एप्पल आइसक्रीम खाने के साथ रियल एप्पल का भी स्वाद का मजा ले सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह ऑरेंज (संतरा)आइस क्रीम ऑरेंज को ऊपर से कटाकर अंदर से संतरे का फ्रूट बाहर निकाल कर उसे मिक्सी में डालकर उसका जूस निकाला जाता है. उस जूस को पांच बार फिल्टर किया जाता है. उसके बाद रबड़ी क्रीम व पंचमेवा डालकर ऑरेंज को पैक करके फ्रिज में रख देते हैं. कुछ देर में ऑरेंज आइसक्रीम तैयार हो जाती है. ऑरेंज आइसक्रीम खाने के साथ रियल ऑरेंज खाने का स्वाद भी मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-spicejet-female-staff-slaps-cisf-jawan-video-viral-woman-arrested-ann-2735347″ target=”_blank” rel=”noopener”>जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की स्टाफ ने खोया आपा, CISF के ASI को मारा थप्पड़, गिरफ्तार</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> राजस्थान JDU में पद मिलते ही मनीष वर्मा का बड़ा बयान, CM नीतीश के ‘खास’ ने दिल्ली तक बढ़ाया सियासी पारा!