झज्जर में आरती राव ने किया मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन:बोली- HMPV से मिलकर लड़ेंगे, एक साल तक स्टोर हो सकेगा प्लाजा

झज्जर में आरती राव ने किया मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन:बोली- HMPV से मिलकर लड़ेंगे, एक साल तक स्टोर हो सकेगा प्लाजा

हरियाणा के झज्जर जिले में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अनेक मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन करने झज्जर पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने झज्जर के सिविल सर्जन कार्यालय में डेंटल इम्पलीमेंट सेंटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, ब्लड बैंक के लिए सैपरेशन मशीन का उद्घाटन किया, साथ ही दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पहली बार झज्जर पहुंची। उन्होंने एपीसीपीएल, पावर ग्रिड का धन्यवाद किया। कोरोना को मात दी है, एचएमवीपी वायरस से डरें नहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार कोरोना जैसी महामारी से एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है, उसी प्रकार इस नए वायरस HMPV से भी डरने की कोई जरूरत नहीं है। एकजुट होकर इससे भी निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत में 4 मामले ही हैं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बीमारी बचे रहने के एहतियात बरतने की बात भी कही। झज्जर सामान्य अस्पताल को मिली दो नई एंबुलेंस स्वास्थ्य मंत्री के झज्जर दौरे में जहां अस्पताल में नई मशीनों का उद्घाटन हुआ है। वही अस्पताल में एपीसीपीएल की ओर से दो नई एंबुलेंस दी गई हैं। जिनकों हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य मंत्री ने सेवाएं शुरू करने के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर को सौंप दिया। साथ ही दो एंबुलेंस नूंह जिले और एक एंबुलेंस गुरूग्राम जिले को दी गई है। सामान्य अस्पताल झज्जर में भी कर सकेंगे प्लाज्मा स्टोरेज
सामान्य अस्पताल झज्जर में भी अब नई मशीनों के आने के साथ ही प्लाज्मा स्टोरेज किया जा सकेगा। अस्पताल में अब प्लेटलेटस, प्लाज्मा, पीआरबीसी, पैकड आरबीसी जैसी सुविधाएं भी आम जन के लिए उपलब्ध हों सकेंगी। सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि सामान्य अस्पताल में सभी प्रकार की मशीनें नई आ चुकी हैं जो कि मरीजों के लिए सुविधाजनक रहेंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब ब्लड के अलावा उसके सैपरेशन के लिए भी मशीने आ गई हैं। जहां अस्पताल में पहले स्टोरेज नहीं होती थी, अब एक साल तक आरबीसी को स्टोरेज किया जा सकेगा और जरुरत पड़ने पर आम नागरीक को उसको लाभ दिया जाएगा। प्लाज्मा को रख सकेंगे 5 साल स्टोरेज
डॉक्टर नीतू ने बताया कि अस्पताल में पहले स्टोरेज की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब फ्रीज आ गए हैं तो उनमें प्लाज्मा को एक साल माइनस 40 डिग्री पर और 5 साल तक माइनस 80 डिग्री पर स्टोर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब ब्लड बैंक में डोनर के लिए नई स्ट्रेचर भी आ गई हैं जिन पर डोनर को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। सिविल अस्पताल झज्जर में काफी सारी असुविधाएं थी, लेकिन अब मेडिकल में हर प्रकार की सुविधाजनक मशीनें आ चुकी हैं और आमजन के लिए ओपन हैं। नई मशीनों के साथ-साथ पुरानी पड़ी खस्ता हाल एक्स-रे मशीन और अन्य मशीनों को भी बदल दिया गया है। हरियाणा के झज्जर जिले में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव अनेक मेडिकल सुविधाओं का उद्घाटन करने झज्जर पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने झज्जर के सिविल सर्जन कार्यालय में डेंटल इम्पलीमेंट सेंटर, डिजिटल एक्स-रे मशीन, ब्लड बैंक के लिए सैपरेशन मशीन का उद्घाटन किया, साथ ही दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पहली बार झज्जर पहुंची। उन्होंने एपीसीपीएल, पावर ग्रिड का धन्यवाद किया। कोरोना को मात दी है, एचएमवीपी वायरस से डरें नहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार कोरोना जैसी महामारी से एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है, उसी प्रकार इस नए वायरस HMPV से भी डरने की कोई जरूरत नहीं है। एकजुट होकर इससे भी निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत में 4 मामले ही हैं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने बीमारी बचे रहने के एहतियात बरतने की बात भी कही। झज्जर सामान्य अस्पताल को मिली दो नई एंबुलेंस स्वास्थ्य मंत्री के झज्जर दौरे में जहां अस्पताल में नई मशीनों का उद्घाटन हुआ है। वही अस्पताल में एपीसीपीएल की ओर से दो नई एंबुलेंस दी गई हैं। जिनकों हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य मंत्री ने सेवाएं शुरू करने के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर को सौंप दिया। साथ ही दो एंबुलेंस नूंह जिले और एक एंबुलेंस गुरूग्राम जिले को दी गई है। सामान्य अस्पताल झज्जर में भी कर सकेंगे प्लाज्मा स्टोरेज
सामान्य अस्पताल झज्जर में भी अब नई मशीनों के आने के साथ ही प्लाज्मा स्टोरेज किया जा सकेगा। अस्पताल में अब प्लेटलेटस, प्लाज्मा, पीआरबीसी, पैकड आरबीसी जैसी सुविधाएं भी आम जन के लिए उपलब्ध हों सकेंगी। सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि सामान्य अस्पताल में सभी प्रकार की मशीनें नई आ चुकी हैं जो कि मरीजों के लिए सुविधाजनक रहेंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब ब्लड के अलावा उसके सैपरेशन के लिए भी मशीने आ गई हैं। जहां अस्पताल में पहले स्टोरेज नहीं होती थी, अब एक साल तक आरबीसी को स्टोरेज किया जा सकेगा और जरुरत पड़ने पर आम नागरीक को उसको लाभ दिया जाएगा। प्लाज्मा को रख सकेंगे 5 साल स्टोरेज
डॉक्टर नीतू ने बताया कि अस्पताल में पहले स्टोरेज की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब फ्रीज आ गए हैं तो उनमें प्लाज्मा को एक साल माइनस 40 डिग्री पर और 5 साल तक माइनस 80 डिग्री पर स्टोर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब ब्लड बैंक में डोनर के लिए नई स्ट्रेचर भी आ गई हैं जिन पर डोनर को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। सिविल अस्पताल झज्जर में काफी सारी असुविधाएं थी, लेकिन अब मेडिकल में हर प्रकार की सुविधाजनक मशीनें आ चुकी हैं और आमजन के लिए ओपन हैं। नई मशीनों के साथ-साथ पुरानी पड़ी खस्ता हाल एक्स-रे मशीन और अन्य मशीनों को भी बदल दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर