झज्जर में भतीजे ने चाचा के घर की हवाई फायरिंग:पीड़ित को देख मौके से भागा युवक; दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत

झज्जर में भतीजे ने चाचा के घर की हवाई फायरिंग:पीड़ित को देख मौके से भागा युवक; दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत

झज्जर में देर रात भतीजे ने चाचा के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित को देखकर युवक मौके भाग गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कीl मामला झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी की है। नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहर कि हम पांच बहन भाई है। जिसमें तीन बहने और दो भाई हैं। मेरा छोटा भाई अजय कुमार है और जो कि हम सभी शादीशुदा हैं। मेरे माता-पिता रिटायर्ड हेडमास्टर है और झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी में रहते हैं। दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत नवीन ने कहा कि मेरा गाड़ी मशीन व रोड कांट्रैक्टर का कार्य करता हूं l मेरा भाई रोहतक में रहता है। जिसका एक लड़का कुनाल व एक लड़की है l मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते हैं और कई सालों से हम दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं और हमारी आपस में कोई बातचीत नहीं होती है l फायरिंग कर मौके भागा युवक रात को मेरे भाई अजय का लड़का कुनाल अपनी गाड़ी में सवार होकर आया और मेरे घर के सामने गाड़ी रोक कर गाली गलौज करने लगा। आवाज सुनकर अपने कमरे से बालकोनी में आकर देखा, तो भतीजे कुनाल ने फायरिंग की और मौके भाग गया। झज्जर में देर रात भतीजे ने चाचा के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। पीड़ित को देखकर युवक मौके भाग गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कीl मामला झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी की है। नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहर कि हम पांच बहन भाई है। जिसमें तीन बहने और दो भाई हैं। मेरा छोटा भाई अजय कुमार है और जो कि हम सभी शादीशुदा हैं। मेरे माता-पिता रिटायर्ड हेडमास्टर है और झज्जर शहर की ऋषि कॉलोनी में रहते हैं। दोनों भाइयों में नहीं होती है बातचीत नवीन ने कहा कि मेरा गाड़ी मशीन व रोड कांट्रैक्टर का कार्य करता हूं l मेरा भाई रोहतक में रहता है। जिसका एक लड़का कुनाल व एक लड़की है l मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते हैं और कई सालों से हम दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं और हमारी आपस में कोई बातचीत नहीं होती है l फायरिंग कर मौके भागा युवक रात को मेरे भाई अजय का लड़का कुनाल अपनी गाड़ी में सवार होकर आया और मेरे घर के सामने गाड़ी रोक कर गाली गलौज करने लगा। आवाज सुनकर अपने कमरे से बालकोनी में आकर देखा, तो भतीजे कुनाल ने फायरिंग की और मौके भाग गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर