झज्जर में लोन के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी:अकांउट में पैसे आए, ब्याज ज्यादा मांगने पर रिटर्न किया अमाउंट, फिर EMI मांगी

झज्जर में लोन के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी:अकांउट में पैसे आए, ब्याज ज्यादा मांगने पर रिटर्न किया अमाउंट, फिर EMI मांगी

हरियाणा के झज्जर में ऑनलाइन लोन के नाम पर युवक से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उसने प्राइवेट कंपनी से लोन लिया और उसे अकांउट में पैसे भी आए। अगले ही दिन ब्याज ज्यादा मांगने पर उसने कंपनी को पैसे रिटर्न कर दिए। जिसके बाद ईएमआई के कॉल आने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को उसके पास वॉट्सऐप पर एक कॉल आई और लोन के लिए ऑफर किया। जिसके बाद उसने मांगे गए डॉक्यूमेंट उन्हें भेज दिए। व्यक्ति ने बताया कि लोन कंपनी से 9 लाख 73 हजार रुपए पास कर दिया और लोन में से चार्ज कटकर कुल 9 लाख 6 हजार 733 रुपए खाते में आ गए। लोन पर ज्यादा ब्याज मांगने पर कर दिया रिटर्न मुकेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा ब्याज ज्यादा मांगा जा रहा था, उसने लोन लेने से ही मना कर दिया। कंपनी से आई कॉल से उन्होंने कहा कि अगर लोन नहीं चाहिए, तो 24 घंटे के अंदर जितनी पेमेंट आपके पास आई है, उसे वापिस करना होगा। जस पर मुकेश कुमार ने अगले ही दिन बताए गए कंपनी के खाते में 9 लाख 6 हजार 733 रूपए वापस भेज दिए। अगले दिन आया ईएमआई का कॉल मुकेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसके लोन वापस करने के अगले ही दिन कॉल आया और बताया कि आपने जो लोन लिया है उससे आपकी 36 महीने के लिये प्रतिमाह की कुल 38 हजार 700 रुपए की किस्त बनती है। मैने उनको कहा कि मैने तो लोन लिए सारे पैसे वापस भर दिये थे, तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गये लोन का कोई पैसा वापस नहीं आया है और मैने जो लैटर उनको भेजा था, उस लैटर के बारे भी मुझे मना कर दिया कि यह लैटर भी हमारा नहीं है। हरियाणा के झज्जर में ऑनलाइन लोन के नाम पर युवक से 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उसने प्राइवेट कंपनी से लोन लिया और उसे अकांउट में पैसे भी आए। अगले ही दिन ब्याज ज्यादा मांगने पर उसने कंपनी को पैसे रिटर्न कर दिए। जिसके बाद ईएमआई के कॉल आने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को उसके पास वॉट्सऐप पर एक कॉल आई और लोन के लिए ऑफर किया। जिसके बाद उसने मांगे गए डॉक्यूमेंट उन्हें भेज दिए। व्यक्ति ने बताया कि लोन कंपनी से 9 लाख 73 हजार रुपए पास कर दिया और लोन में से चार्ज कटकर कुल 9 लाख 6 हजार 733 रुपए खाते में आ गए। लोन पर ज्यादा ब्याज मांगने पर कर दिया रिटर्न मुकेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा ब्याज ज्यादा मांगा जा रहा था, उसने लोन लेने से ही मना कर दिया। कंपनी से आई कॉल से उन्होंने कहा कि अगर लोन नहीं चाहिए, तो 24 घंटे के अंदर जितनी पेमेंट आपके पास आई है, उसे वापिस करना होगा। जस पर मुकेश कुमार ने अगले ही दिन बताए गए कंपनी के खाते में 9 लाख 6 हजार 733 रूपए वापस भेज दिए। अगले दिन आया ईएमआई का कॉल मुकेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसके लोन वापस करने के अगले ही दिन कॉल आया और बताया कि आपने जो लोन लिया है उससे आपकी 36 महीने के लिये प्रतिमाह की कुल 38 हजार 700 रुपए की किस्त बनती है। मैने उनको कहा कि मैने तो लोन लिए सारे पैसे वापस भर दिये थे, तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गये लोन का कोई पैसा वापस नहीं आया है और मैने जो लैटर उनको भेजा था, उस लैटर के बारे भी मुझे मना कर दिया कि यह लैटर भी हमारा नहीं है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर