झांसी में डांडिया नाइट में मुस्लिम लेडी एंकर पर हंगामा:माइक बंद किया, गार्डन की लाइट काटी, एंकर के बाहर निकले पर शुरू हुआ प्रोग्राम

झांसी में डांडिया नाइट में मुस्लिम लेडी एंकर पर हंगामा:माइक बंद किया, गार्डन की लाइट काटी, एंकर के बाहर निकले पर शुरू हुआ प्रोग्राम

झांसी में डांडिया नाइट्स में मुस्लिम लेडी एंकर बुलाने पर हंगामा हो गया। पहले उनको गेट पर ही रोका गया। जैसे-तैसे वह स्टेज पर पहुंची और माइक थामकर प्रोग्राम को हॉस्ट करने लगी तो माइक बंद कर दिया गया। यहीं नहीं, साउंड सिस्टम भी ऑफ कर दिया गया और गार्डन की लाइट काट दी गई। इससे अंधेरा छा गया। काफी देर चले ड्रामे के बाद आखिरकार एंकर को बाहर जाना पड़ा। इसके बाद प्रोग्राम शुरू हो पाया। इस पूरे घटनाक्रम ने लेडी एंकर और आयोजकों ने नाराजगी जताई है। सबसे पहले 3 तस्वीर देखिए 200 से ज्यादा लोग पहुंचे थे नवरात्रि पर्व को लेकर जगह-जगह गरबा और डांडिया नाइट प्रोग्राम हो रहे हैं। बुधवार रात को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी गार्डन में डांडिया नाइट का कार्यक्रम था। इसमें लगभग 200 से ज्यादा महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंयक अनुरागी ने मुस्लिम लेडी एंकर बेबी इमरान को बुलाया था। इसके लिए पहले से ही पोस्टर लगाए गए थे। रात को प्रोग्राम शुरू होने से पहले एंकर सज धजकर पहुंच गई। पहले उनको गेट पर गार्डों ने रोक लिया। इस पर हंगामा हो गया और पुलिस को बुला लिया गया। समझाइश से मामला शांत हो गया और जैसे-तैसे एंकर बेबी इमरान स्टेज पर पहुंच गई। वे माइक थामकर प्रोग्राम को होस्ट करने लगी। एक मिनट बाद बंद हुआ माइक एंकर ने माइक पर बोलना शुरू कर दिया। एक मिनट भी नहीं हुआ था कि उनके माइक को बंद कर दिया गया। देखते ही देखते साउंड सिस्टम भी बंद हो गया और पूरे गार्डन की लाइट ऑफ हो गया। गार्डन में अंधेरा छा गया। गार्डन मालिक ने कहा कि जब तक एंकर रहेंगी, जनरेटर चालू नहीं होगा। काफी ड्रामा चला। जब एंकर गार्डन से चली गई तो प्रोग्राम शुरू हो पाया। एंकर बेबी इमरान का कहना है कि मैं गार्डन के अंदर आई तो कहा गया कि गार्डन मालिक को परेशान है, आप बाहर निकल जाइये। आयोजक मयंक अनुरागी पर प्रेशर बनाया गया कि एंकर बेबी इमरान रही तो जनरेटर स्टार्ट नहीं करेंगे। मुझसे क्या दिक्कत है। कलाकार की जाति नहीं होती। मैं अपनी लोक संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। ये सब गलत है। वे स्नाथन धर्म को मानती है मंयक अनुरागी का कहना है कि प्रोग्राम में बेबी इमरान को होस्ट नहीं करने दिया। उनको जाने के लिए कहा गया। बेबी इमरान स्नातन धर्म को मानती है। ऐसा विवाद नहीं होना चाहिए। झांसी में डांडिया नाइट्स में मुस्लिम लेडी एंकर बुलाने पर हंगामा हो गया। पहले उनको गेट पर ही रोका गया। जैसे-तैसे वह स्टेज पर पहुंची और माइक थामकर प्रोग्राम को हॉस्ट करने लगी तो माइक बंद कर दिया गया। यहीं नहीं, साउंड सिस्टम भी ऑफ कर दिया गया और गार्डन की लाइट काट दी गई। इससे अंधेरा छा गया। काफी देर चले ड्रामे के बाद आखिरकार एंकर को बाहर जाना पड़ा। इसके बाद प्रोग्राम शुरू हो पाया। इस पूरे घटनाक्रम ने लेडी एंकर और आयोजकों ने नाराजगी जताई है। सबसे पहले 3 तस्वीर देखिए 200 से ज्यादा लोग पहुंचे थे नवरात्रि पर्व को लेकर जगह-जगह गरबा और डांडिया नाइट प्रोग्राम हो रहे हैं। बुधवार रात को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी गार्डन में डांडिया नाइट का कार्यक्रम था। इसमें लगभग 200 से ज्यादा महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंयक अनुरागी ने मुस्लिम लेडी एंकर बेबी इमरान को बुलाया था। इसके लिए पहले से ही पोस्टर लगाए गए थे। रात को प्रोग्राम शुरू होने से पहले एंकर सज धजकर पहुंच गई। पहले उनको गेट पर गार्डों ने रोक लिया। इस पर हंगामा हो गया और पुलिस को बुला लिया गया। समझाइश से मामला शांत हो गया और जैसे-तैसे एंकर बेबी इमरान स्टेज पर पहुंच गई। वे माइक थामकर प्रोग्राम को होस्ट करने लगी। एक मिनट बाद बंद हुआ माइक एंकर ने माइक पर बोलना शुरू कर दिया। एक मिनट भी नहीं हुआ था कि उनके माइक को बंद कर दिया गया। देखते ही देखते साउंड सिस्टम भी बंद हो गया और पूरे गार्डन की लाइट ऑफ हो गया। गार्डन में अंधेरा छा गया। गार्डन मालिक ने कहा कि जब तक एंकर रहेंगी, जनरेटर चालू नहीं होगा। काफी ड्रामा चला। जब एंकर गार्डन से चली गई तो प्रोग्राम शुरू हो पाया। एंकर बेबी इमरान का कहना है कि मैं गार्डन के अंदर आई तो कहा गया कि गार्डन मालिक को परेशान है, आप बाहर निकल जाइये। आयोजक मयंक अनुरागी पर प्रेशर बनाया गया कि एंकर बेबी इमरान रही तो जनरेटर स्टार्ट नहीं करेंगे। मुझसे क्या दिक्कत है। कलाकार की जाति नहीं होती। मैं अपनी लोक संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। ये सब गलत है। वे स्नाथन धर्म को मानती है मंयक अनुरागी का कहना है कि प्रोग्राम में बेबी इमरान को होस्ट नहीं करने दिया। उनको जाने के लिए कहा गया। बेबी इमरान स्नातन धर्म को मानती है। ऐसा विवाद नहीं होना चाहिए।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर