टिकट न मिलने पर जिंदल हाउस में समर्थकों का हंगामा:बोले-BJP मंत्री के खिलाफ निर्दलीय लड़ें; पूर्व मेयर ने सोशल मीडिया से भाजपा पोस्टर हटाया

टिकट न मिलने पर जिंदल हाउस में समर्थकों का हंगामा:बोले-BJP मंत्री के खिलाफ निर्दलीय लड़ें; पूर्व मेयर ने सोशल मीडिया से भाजपा पोस्टर हटाया

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सूची जारी होते ही भाजपा हिसार में भगदड़ मच गई है। सबसे ज्यादा हिसार, बरवाला और उकलाना में विरोध हो रहा है। हिसार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिए जाने के विरोध में हिसार में जिंदल समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है। समर्थकों ने जिंदल हाउस में डेरा डाल लिया है। वे सावित्री जिंदल से अपील कर रहे हैं कि वह निर्दलीय ही चुनाव लड़े। समर्थकों ने कहा कि सावित्री जिंदल का चुनाव हिसार की जनता खुद लड़ेगी। वहीं जिंदल हाउस में लोग स्व. ओपी जिंदल के पोस्टर लेकर आए हैं। वह सावित्री जिंदल से नामांकन भर निर्दलीय चुनाव में उतरने को कह रहे हैं। वहीं, टिकट दिए जाने पर गुप्ता समर्थकों में उत्साह है और उनके घर रात से जश्न का माहौल और लड्‌डू बांटे जा रहे हैं। तरूण जैन से लिस्ट जारी करने से पहले ही बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे। उनको अंदाजा था कि पार्टी उनको टिकट नहीं देगी इसलिए उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता को टिकट देने पर विरोध का फैसला किया था। हिसार सीट से कमल गुप्ता को मिला टिकट… गौतम सरदाना ने प्रोफाइल बदली, तरुण जैन में बुलाई बैठक
दूसरी ओर भाजपा उपाध्यक्ष तरूण जैन, पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने बगावत कर अपनी प्रोफाइल बदल दी है। तरूण जैन ने आप अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में माना जा रहा है तरूण जैन भाजपा छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं और हिसार से चुनाव लड़ने की बात समर्थकों के बीच कर सकते हैं। उकलाना में पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी छोड़ी
उकलाना में भाजपा ने जजपा छोड़कर आए दो बार के पूर्व विधायक अनूप धानक को टिकट दी है। इससे BJP में बगावत हो गई है। उकलाना से चुनाव लड़ चुकी और भाजपा की पदाधिकारी सीमा गैबीपुर ने पार्टी छोड़ दी है। इसके अलावा पार्टी नेता शमशेर गिल ने भी इस्तीफा दे दिया है। यहां पूरी भाजपा ईकाई ही अनूप को टिकट देने से नाराज है। भाजपा के बागी चेहरे… बरवाला में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, महंत दर्शनगिरी निर्दलीय लड़ेंगे
बरवाला में बाहरी प्रत्याशी रणबीर गंगवा का विरोध बढ़ता जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेता डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का खुलकर विरोध कर रहे हैं। बरवाला में ही जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी ने गंगवा की बरवाला से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। दर्शनगिरी अब बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दर्शनगिरी और रणबीर गंगवा दोनों ही प्रजापति समाज से आते हैं। ऐसे में अगर महंत निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं और स्थानीय भाजपा नेताओं को समर्थन उनको मिलता है तो रणबीर गंगवा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिंदल हाउस पर उमड़ी भीड़
सावित्री जिंदल का टिकट कटने से समर्थकों में काफी नाराजगी है। इसको लेकर समर्थक सुबह से ही जिंदल हाउस पहुंचना शुरू हो गए हैं। सावित्री जिंदल एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गई वहीं उनके समर्थक सुबह से ही जिंदल हाउस में डटे हुए हैं। जिंदल हाउस में समर्थक हंगामा कर रहे हैं और सावित्री जिंदल पर चुनाव लड़ने और राजनीतिक फैसला लेने की बात कर रहे हैं। वहीं, एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें समर्थकों को जिंदल हाउस पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। जबकि जिंदल हाउस का कहना है समर्थक खुद आ रहे हैं हमारी तरफ से किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। सूची जारी होते ही भाजपा हिसार में भगदड़ मच गई है। सबसे ज्यादा हिसार, बरवाला और उकलाना में विरोध हो रहा है। हिसार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिए जाने के विरोध में हिसार में जिंदल समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है। समर्थकों ने जिंदल हाउस में डेरा डाल लिया है। वे सावित्री जिंदल से अपील कर रहे हैं कि वह निर्दलीय ही चुनाव लड़े। समर्थकों ने कहा कि सावित्री जिंदल का चुनाव हिसार की जनता खुद लड़ेगी। वहीं जिंदल हाउस में लोग स्व. ओपी जिंदल के पोस्टर लेकर आए हैं। वह सावित्री जिंदल से नामांकन भर निर्दलीय चुनाव में उतरने को कह रहे हैं। वहीं, टिकट दिए जाने पर गुप्ता समर्थकों में उत्साह है और उनके घर रात से जश्न का माहौल और लड्‌डू बांटे जा रहे हैं। तरूण जैन से लिस्ट जारी करने से पहले ही बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे। उनको अंदाजा था कि पार्टी उनको टिकट नहीं देगी इसलिए उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता को टिकट देने पर विरोध का फैसला किया था। हिसार सीट से कमल गुप्ता को मिला टिकट… गौतम सरदाना ने प्रोफाइल बदली, तरुण जैन में बुलाई बैठक
दूसरी ओर भाजपा उपाध्यक्ष तरूण जैन, पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने बगावत कर अपनी प्रोफाइल बदल दी है। तरूण जैन ने आप अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में माना जा रहा है तरूण जैन भाजपा छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं और हिसार से चुनाव लड़ने की बात समर्थकों के बीच कर सकते हैं। उकलाना में पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी छोड़ी
उकलाना में भाजपा ने जजपा छोड़कर आए दो बार के पूर्व विधायक अनूप धानक को टिकट दी है। इससे BJP में बगावत हो गई है। उकलाना से चुनाव लड़ चुकी और भाजपा की पदाधिकारी सीमा गैबीपुर ने पार्टी छोड़ दी है। इसके अलावा पार्टी नेता शमशेर गिल ने भी इस्तीफा दे दिया है। यहां पूरी भाजपा ईकाई ही अनूप को टिकट देने से नाराज है। भाजपा के बागी चेहरे… बरवाला में भाजपा प्रत्याशी का विरोध, महंत दर्शनगिरी निर्दलीय लड़ेंगे
बरवाला में बाहरी प्रत्याशी रणबीर गंगवा का विरोध बढ़ता जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेता डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का खुलकर विरोध कर रहे हैं। बरवाला में ही जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी ने गंगवा की बरवाला से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। दर्शनगिरी अब बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दर्शनगिरी और रणबीर गंगवा दोनों ही प्रजापति समाज से आते हैं। ऐसे में अगर महंत निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं और स्थानीय भाजपा नेताओं को समर्थन उनको मिलता है तो रणबीर गंगवा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिंदल हाउस पर उमड़ी भीड़
सावित्री जिंदल का टिकट कटने से समर्थकों में काफी नाराजगी है। इसको लेकर समर्थक सुबह से ही जिंदल हाउस पहुंचना शुरू हो गए हैं। सावित्री जिंदल एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गई वहीं उनके समर्थक सुबह से ही जिंदल हाउस में डटे हुए हैं। जिंदल हाउस में समर्थक हंगामा कर रहे हैं और सावित्री जिंदल पर चुनाव लड़ने और राजनीतिक फैसला लेने की बात कर रहे हैं। वहीं, एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें समर्थकों को जिंदल हाउस पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। जबकि जिंदल हाउस का कहना है समर्थक खुद आ रहे हैं हमारी तरफ से किसी को कोई मैसेज नहीं किया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर