ट्रक की टक्कर से दो बच्चों समेत तीन की मौत:होशियारपुर में एक घायल, चाचा के साथ गोलगप्पे खाने गए, सड़क किनारे रुके थे

ट्रक की टक्कर से दो बच्चों समेत तीन की मौत:होशियारपुर में एक घायल, चाचा के साथ गोलगप्पे खाने गए, सड़क किनारे रुके थे

होशियारपुर के हाजीपुर में देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो भाई-बहन और उनका चाचा शामिल हैं। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। आकाश अपने भतीजे समीर (4 वर्ष) और भतीजी परी (3 वर्ष) को एक्टिवा पर गोलगप्पे खिलाने बाजार ले गया था। वापसी पर वह मोहल्ले के पास एक्टिवा रोककर अपने परिचित गोरा से बात कर रहा था। इसी दौरान तलवाड़ा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी। एक बच्चे की मौके पर मौत, दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम हादसे में परी की मौके पर ही मौत हो गई। समीर और आकाश को दसूहा अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में आकाश ने दम तोड़ दिया। समीर की भी अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गोरा को अमृतसर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक आकाश और दोनों बच्चे बाल्मीकि कॉलोनी हाजीपुर के रहने वाले थे। होशियारपुर के हाजीपुर में देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो भाई-बहन और उनका चाचा शामिल हैं। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 10 बजे की है। आकाश अपने भतीजे समीर (4 वर्ष) और भतीजी परी (3 वर्ष) को एक्टिवा पर गोलगप्पे खिलाने बाजार ले गया था। वापसी पर वह मोहल्ले के पास एक्टिवा रोककर अपने परिचित गोरा से बात कर रहा था। इसी दौरान तलवाड़ा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी। एक बच्चे की मौके पर मौत, दूसरे ने रास्ते में तोड़ा दम हादसे में परी की मौके पर ही मौत हो गई। समीर और आकाश को दसूहा अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में आकाश ने दम तोड़ दिया। समीर की भी अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गोरा को अमृतसर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक आकाश और दोनों बच्चे बाल्मीकि कॉलोनी हाजीपुर के रहने वाले थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर