ट्रक ने महिला को 200 मीटर घसीटा, आधा सिर गायब:आगरा में टक्कर से स्कूटी में लगी आग, जिंदा जली जेठानी; देवरानी घायल

ट्रक ने महिला को 200 मीटर घसीटा, आधा सिर गायब:आगरा में टक्कर से स्कूटी में लगी आग, जिंदा जली जेठानी; देवरानी घायल

आगरा में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। गाड़ी समेत करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। शव बहुत बुरी हालत में मिला। सिर का आधा हिस्सा गायब था। आंखें तक बाहर आ गई थीं। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई। 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। हादसे के समय स्कूटी पर जेठानी-देवरानी सवार थीं। जेठानी की जलकर मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद देवरानी गाड़ी से दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। देवरानी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सैयां-इरादत नगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास की है। 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला… फिरोजाबाद की रजनी (31) अपनी देवरानी मंजू (30) के साथ सोमवार सुबह 8 बजे इरादत नगर के माता के मंदिर गई थीं। शाम करीब 4.30 बजे दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं, तभी बीकापुर नहर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रजनी और मंजू दोनों स्कूटी समेत गाड़ी के अगले हिस्से में फंस गईं। मंजू थोड़ी दूर घिसटने के बाद गाड़ी से छूटकर अलग हो गई। जबकि रजनी गाड़ी में ही फंसी रह गई। मंजू ने बताया कि ट्रक में फंसे रहने के दौरान ही स्कूटी में आग लग गई। इस वजह से उसके हाथ-पैर झुलस गए। घिसटने के कारण मंजू के सिर में भी गंभीर चोट आई है। रजनी का शव आग लगी स्कूटी के बगल में 15 मिनट तक पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पर चादर डाला। इसके बाद मंजू को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। 3 साल से हर सोमवार को जाती थी मंदिर रजनी और मंजू देवी 3 साल से हर सोमवार इरादत नगर क्षेत्र के माता के मंदिर पर दर्शन करने जाती थीं। रजनी का पति अजब सिंह गुजरात में हलवाई का काम करता है। देवरानी मंजू का पति ललित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। अजब सिंह की रजनी से दूसरी शादी हुई थी। रजनी के दो बच्चे हैं। घायल देवरानी का आगरा के एसएन इमरजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों ट्रक को ट्रेस किया
जेठ धर्मवीर ने बताया कि वह भी अपनी गाड़ी से देवस्थान पर गए थे। उन्होंने साड़ी से बहू रजनी की पहचान की। इंस्पेक्टर शमशाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया, घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी है। दोनों ट्रकों को ट्रेस कर लिया गया है। उनको पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। ——————————— ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे पति को पत्नी ने मार डाला:प्रेमी के साथ शव दो टुकड़ों में काटा…सूटकेस में भरकर फेंका; देवरिया में मेरठ जैसी वारदात यूपी के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई। यहां दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया। इसके बाद सूटकेस को घर से 55 किमी दूर फेंक दिया। रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो सूटकेस के अंदर शव मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। (पढ़ें पूरी खबर) आगरा में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। गाड़ी समेत करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। शव बहुत बुरी हालत में मिला। सिर का आधा हिस्सा गायब था। आंखें तक बाहर आ गई थीं। हादसे के बाद स्कूटी में आग लग गई। 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। हादसे के समय स्कूटी पर जेठानी-देवरानी सवार थीं। जेठानी की जलकर मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद देवरानी गाड़ी से दूर जाकर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। देवरानी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सैयां-इरादत नगर मार्ग पर बीकापुर नहर के पास की है। 2 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला… फिरोजाबाद की रजनी (31) अपनी देवरानी मंजू (30) के साथ सोमवार सुबह 8 बजे इरादत नगर के माता के मंदिर गई थीं। शाम करीब 4.30 बजे दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं, तभी बीकापुर नहर के पास ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रजनी और मंजू दोनों स्कूटी समेत गाड़ी के अगले हिस्से में फंस गईं। मंजू थोड़ी दूर घिसटने के बाद गाड़ी से छूटकर अलग हो गई। जबकि रजनी गाड़ी में ही फंसी रह गई। मंजू ने बताया कि ट्रक में फंसे रहने के दौरान ही स्कूटी में आग लग गई। इस वजह से उसके हाथ-पैर झुलस गए। घिसटने के कारण मंजू के सिर में भी गंभीर चोट आई है। रजनी का शव आग लगी स्कूटी के बगल में 15 मिनट तक पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पर चादर डाला। इसके बाद मंजू को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। 3 साल से हर सोमवार को जाती थी मंदिर रजनी और मंजू देवी 3 साल से हर सोमवार इरादत नगर क्षेत्र के माता के मंदिर पर दर्शन करने जाती थीं। रजनी का पति अजब सिंह गुजरात में हलवाई का काम करता है। देवरानी मंजू का पति ललित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। अजब सिंह की रजनी से दूसरी शादी हुई थी। रजनी के दो बच्चे हैं। घायल देवरानी का आगरा के एसएन इमरजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों ट्रक को ट्रेस किया
जेठ धर्मवीर ने बताया कि वह भी अपनी गाड़ी से देवस्थान पर गए थे। उन्होंने साड़ी से बहू रजनी की पहचान की। इंस्पेक्टर शमशाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया, घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी है। दोनों ट्रकों को ट्रेस कर लिया गया है। उनको पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। ——————————— ये भी पढ़ें: दुबई से लौटे पति को पत्नी ने मार डाला:प्रेमी के साथ शव दो टुकड़ों में काटा…सूटकेस में भरकर फेंका; देवरिया में मेरठ जैसी वारदात यूपी के देवरिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई। यहां दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भर दिया। इसके बाद सूटकेस को घर से 55 किमी दूर फेंक दिया। रविवार सुबह तरकुलवा क्षेत्र में किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो सूटकेस के अंदर शव मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। (पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर