<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>अपनी बनाईं ‘रील’ से मशहूर हुईं मुंबई निवासी अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई. अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई 27 वर्षीय ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ अन्वी मंगलवार को वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मानगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं. पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी अन्वी</strong><br />अन्वी कामदार को क्या पता था जिस रील बनाने की कला से उसे लोकप्रियता मिली है. वो ही उसकी मौत का कारण बनेगी. दरअसल, अन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी. सुबह साढ़े दस बजे के करीब अन्वी वीडियो शूट कर रही थी वो कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील शूट करने लगी. तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. तटरक्षक बले के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा भी मदद की गई लेकिन अन्वी को बचाया नहीं जा सका. अन्वी को रेस्कयू कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि रायगढ़ के पास कुंभे झरने के पास पूरा हादसा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्वी कामदार की मौत के बाद पर्यटकों से अपील</strong><br />अन्वी कामदार की मौत के बाद मानागांव पुलिस निरीक्षक तहसीलदार और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और आसपास के लोगों से अपील की है. लोग जिम्मेदारी से पर्यटन का आनंद ले. घूमते समय सुरक्षा को प्राथिमकता दें. पर्यटन स्थल पर जोखिम भरा व्यवहार करने से बचें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: घा<a title=”टकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, GRP कमिश्नर रविंद्र शिसवे को लेकर सनसनीखेज दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ghatkopar-hoarding-collapse-case-qaiser-khalid-sensational-claim-on-commissioner-ravindra-shishave-ann-2739773″ target=”_blank” rel=”noopener”>टकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, GRP कमिश्नर रविंद्र शिसवे को लेकर सनसनीखेज दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>अपनी बनाईं ‘रील’ से मशहूर हुईं मुंबई निवासी अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई. अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई 27 वर्षीय ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ अन्वी मंगलवार को वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मानगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं. पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी अन्वी</strong><br />अन्वी कामदार को क्या पता था जिस रील बनाने की कला से उसे लोकप्रियता मिली है. वो ही उसकी मौत का कारण बनेगी. दरअसल, अन्वी 16 जुलाई को अपने 7 दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी. सुबह साढ़े दस बजे के करीब अन्वी वीडियो शूट कर रही थी वो कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील शूट करने लगी. तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. तटरक्षक बले के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा भी मदद की गई लेकिन अन्वी को बचाया नहीं जा सका. अन्वी को रेस्कयू कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि रायगढ़ के पास कुंभे झरने के पास पूरा हादसा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अन्वी कामदार की मौत के बाद पर्यटकों से अपील</strong><br />अन्वी कामदार की मौत के बाद मानागांव पुलिस निरीक्षक तहसीलदार और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और आसपास के लोगों से अपील की है. लोग जिम्मेदारी से पर्यटन का आनंद ले. घूमते समय सुरक्षा को प्राथिमकता दें. पर्यटन स्थल पर जोखिम भरा व्यवहार करने से बचें. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: घा<a title=”टकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, GRP कमिश्नर रविंद्र शिसवे को लेकर सनसनीखेज दावा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/ghatkopar-hoarding-collapse-case-qaiser-khalid-sensational-claim-on-commissioner-ravindra-shishave-ann-2739773″ target=”_blank” rel=”noopener”>टकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, GRP कमिश्नर रविंद्र शिसवे को लेकर सनसनीखेज दावा</a></strong></p> महाराष्ट्र घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, GRP कमिश्नर रविंद्र शिसवे को लेकर सनसनीखेज दावा