फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू – खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में अब लोग जुटने लगे हैं। शादियों के कार्ड बाद अब डीजे पर भी किसान आंदोलन पहुंच गया। लोगों काे स्टेज से शंभू खनौरी मोर्चे पर पहुंचने के संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (नौ फरवरी) 76वें दिन में दाखिल हो गया, लेकिन अब वह मेडिकल सहायता नहीं ले पा रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है 6 दिनों से डॉक्टरों को ड्रिप लगाने के लिए नस नहीं मिल रही है। उनकी ज्यादातर नसे ब्लॉक हो गई हैं, अब पैरों की नसों से ड्रिप लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ पूरे देश में लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को केंद्र सरकार की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट के खिलाफ मांग पत्र सौंपे जाएंगे। जल यात्रा का आज चाैथा चरण खनौरी मोर्चे पर किसानों की चल रही जल यात्रा के चौथे चरण में आज हरियाणा के किसान खेतों के टयूबवेल का जल लेकर खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। याद रहे कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कुछ समय पहले पंजाबी सिंगरों, कलाकारों व डीजे संचालकों से अपील की थी कि जहां पर भी वह उनके प्रोग्राम होते है, वहां पर स्टेज से किसान आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक करे। वहीं, उसके बाद कई सिंगर आंदोलन से जुड़े भी हैं। किसान का एक्सिडेंट, पीजीआई रेफर
किसान नेता डल्लेवाल की सेवा करने वाले फतेहगढ़ साहिब के किसान चरणजीत सिंह काला का शुक्रवार को एक्सिडेंट हो गया था। जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई में रेफर किया गया था। लेकिन वहां पर उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिल पाया है। जिससे दोनों माेर्चे के नेताओं ने नाराजगी जताई है। अब अगले हफ्ते ऐसे चलेगा किसान आंदोलन किसानों की इसी हफ्ते 14 फरवरी यानी की शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले आंदोलन तेज होगा। किसानों द्वारा आंदोलन से पहले तीन बड़ी महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। 11 दिसंबर को एक तरफ फिरोजपुर एसएसपी दफ्तर के बाहर किसान प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि 2022 में प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में किसानों पर केस दर्ज किया गया है। जिसे किसान नेता गलत बता रहे हैं। दूसरी तरफ इसी दिन रतनपुरा मोर्चे पर महांपंचायत होगी। 12 फरवरी को खनौरी और 13 को शंभू बॉर्डर पर महापंचायत की तैयारी है। डल्लेवाल भी मंच से महापंचायत में शामिल होने संदेश लोगों को तीन बार दे चुके हैं। फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू – खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में अब लोग जुटने लगे हैं। शादियों के कार्ड बाद अब डीजे पर भी किसान आंदोलन पहुंच गया। लोगों काे स्टेज से शंभू खनौरी मोर्चे पर पहुंचने के संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (नौ फरवरी) 76वें दिन में दाखिल हो गया, लेकिन अब वह मेडिकल सहायता नहीं ले पा रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है 6 दिनों से डॉक्टरों को ड्रिप लगाने के लिए नस नहीं मिल रही है। उनकी ज्यादातर नसे ब्लॉक हो गई हैं, अब पैरों की नसों से ड्रिप लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ पूरे देश में लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को केंद्र सरकार की कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट के खिलाफ मांग पत्र सौंपे जाएंगे। जल यात्रा का आज चाैथा चरण खनौरी मोर्चे पर किसानों की चल रही जल यात्रा के चौथे चरण में आज हरियाणा के किसान खेतों के टयूबवेल का जल लेकर खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। याद रहे कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कुछ समय पहले पंजाबी सिंगरों, कलाकारों व डीजे संचालकों से अपील की थी कि जहां पर भी वह उनके प्रोग्राम होते है, वहां पर स्टेज से किसान आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक करे। वहीं, उसके बाद कई सिंगर आंदोलन से जुड़े भी हैं। किसान का एक्सिडेंट, पीजीआई रेफर
किसान नेता डल्लेवाल की सेवा करने वाले फतेहगढ़ साहिब के किसान चरणजीत सिंह काला का शुक्रवार को एक्सिडेंट हो गया था। जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई में रेफर किया गया था। लेकिन वहां पर उन्हें वेंटिलेटर नहीं मिल पाया है। जिससे दोनों माेर्चे के नेताओं ने नाराजगी जताई है। अब अगले हफ्ते ऐसे चलेगा किसान आंदोलन किसानों की इसी हफ्ते 14 फरवरी यानी की शुक्रवार को केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले आंदोलन तेज होगा। किसानों द्वारा आंदोलन से पहले तीन बड़ी महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। 11 दिसंबर को एक तरफ फिरोजपुर एसएसपी दफ्तर के बाहर किसान प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि 2022 में प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक मामले में किसानों पर केस दर्ज किया गया है। जिसे किसान नेता गलत बता रहे हैं। दूसरी तरफ इसी दिन रतनपुरा मोर्चे पर महांपंचायत होगी। 12 फरवरी को खनौरी और 13 को शंभू बॉर्डर पर महापंचायत की तैयारी है। डल्लेवाल भी मंच से महापंचायत में शामिल होने संदेश लोगों को तीन बार दे चुके हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
![डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता बंद की:डॉक्टरों काे नहीं मिल रही नसें, शादी के डीजे पर गूंजा किसान आंदोलन; सांसदों को देंगे ज्ञापन](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/09/ezgif-30c5ba2bdc9b24_1739064467.gif)