<p style=”text-align: justify;”><strong>Nauksham Chaudhary News:</strong> राजस्थान के डीग जिले की कामां विधानसभा सीट से विधायक नौक्षम चौधरी की गाड़ियों के काफिले के सामने एक गिट्टियों से भरे ओवरलोड डंपर चालक ने डम्पर को अड़ा दिया. दोनों तरफ के वाहन एक दूसरे के सामने वाहन अड़े रहे. इस दौरान मौके पर लम्बा जाम लग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. पुलिस ने ओवरलोड गिट्टियों से भरे डंपर को जब्त कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि विधायक नौक्षम चौधरी कामां की तरफ से आ रहीं थी. इस दौरान जब उनका काफिला गाजुका मोड़ की तरफ से निकल रहा था तो, सामने से एक गिट्टियों से भरा डंपर आ गया. विधायक की गाड़ियों का काफिला और ओवरलोड डंपर एक दूसरे के सामने हो गए . दोनों गाड़ियां आमने सामने काफी देर तक खड़ी रहीं. जिससे मौके पर जाम लग गया. करीब 15 से 20 मिनट तक गाजुका मोड़ पर जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और ओवरलोड डम्पर को जब्त कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का </strong><br />पहाड़ी थाने के ASI घनश्याम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गाजुका मोड़ पर जाम लगा हुआ है और कामां विधायक नौक्षम चौधरी का काफिला भी जाम में फंसा हुआ है. तुरंत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर जाकर देखा तो, एक गिट्टियों से भरे ओवरलोड डंपर के सामने कामां विधायक नौक्षम चौधरी का काफिला रुका हुआ था. ओवरलोड डंपर को जब्त कर लिया है . जाम को खुलवाया गया और उसके बाद विधायक नौक्षम चौधरी के काफिले को वहां से रवाना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन विधायक से संपर्क नहीं हो सका. विधायक नौक्षम चौधरी से फोन पर संपर्क किया गया तो, किसी व्यक्ति ने उनका फोन उठाया और यह कहकर फोन काट दिया अभी विधायक से बात करवा दूंगा. लेकिन बात नहीं हो पाई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: </strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/balmukund-acharya-news-police-lathicharged-people-protesting-in-jaipur-jama-masjid-ann-2932873″>BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान से जयपुर में बवाल, मस्जिद के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nauksham Chaudhary News:</strong> राजस्थान के डीग जिले की कामां विधानसभा सीट से विधायक नौक्षम चौधरी की गाड़ियों के काफिले के सामने एक गिट्टियों से भरे ओवरलोड डंपर चालक ने डम्पर को अड़ा दिया. दोनों तरफ के वाहन एक दूसरे के सामने वाहन अड़े रहे. इस दौरान मौके पर लम्बा जाम लग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. पुलिस ने ओवरलोड गिट्टियों से भरे डंपर को जब्त कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि विधायक नौक्षम चौधरी कामां की तरफ से आ रहीं थी. इस दौरान जब उनका काफिला गाजुका मोड़ की तरफ से निकल रहा था तो, सामने से एक गिट्टियों से भरा डंपर आ गया. विधायक की गाड़ियों का काफिला और ओवरलोड डंपर एक दूसरे के सामने हो गए . दोनों गाड़ियां आमने सामने काफी देर तक खड़ी रहीं. जिससे मौके पर जाम लग गया. करीब 15 से 20 मिनट तक गाजुका मोड़ पर जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और ओवरलोड डम्पर को जब्त कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का </strong><br />पहाड़ी थाने के ASI घनश्याम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गाजुका मोड़ पर जाम लगा हुआ है और कामां विधायक नौक्षम चौधरी का काफिला भी जाम में फंसा हुआ है. तुरंत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर जाकर देखा तो, एक गिट्टियों से भरे ओवरलोड डंपर के सामने कामां विधायक नौक्षम चौधरी का काफिला रुका हुआ था. ओवरलोड डंपर को जब्त कर लिया है . जाम को खुलवाया गया और उसके बाद विधायक नौक्षम चौधरी के काफिले को वहां से रवाना किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन विधायक से संपर्क नहीं हो सका. विधायक नौक्षम चौधरी से फोन पर संपर्क किया गया तो, किसी व्यक्ति ने उनका फोन उठाया और यह कहकर फोन काट दिया अभी विधायक से बात करवा दूंगा. लेकिन बात नहीं हो पाई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: </strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/balmukund-acharya-news-police-lathicharged-people-protesting-in-jaipur-jama-masjid-ann-2932873″>BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान से जयपुर में बवाल, मस्जिद के बाहर पुलिस ने किया लाठीचार्ज</a></strong></p> राजस्थान दिल्ली में एक साल से फरार आयकर अधिकारी गिरफ्तार, फिरौती और डकैती की थी साजिश