तंत्र-मंत्र या पागलपन! 10 कुत्तों को मारकर दफनाया, कब्र पर रखे मिले फूल-बिस्किट और अगरबत्ती

तंत्र-मंत्र या पागलपन! 10 कुत्तों को मारकर दफनाया, कब्र पर रखे मिले फूल-बिस्किट और अगरबत्ती

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>कानपुर शहर के एक मोहल्ले में अचानक से आवारा कुत्तों का एक बड़ा समूह गायब हो गया. जो कुत्ते मोहल्लों में अपनी चहलकर्मी ओर भौंकने की आवाज से सबको हैरान करे रहते थे वहां सन्नाटा छा गया. अचानक से गायब हुए दर्जनों कुत्तों ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया और उसे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब एक सन्नाटे वाले जगह पर दस कुत्तों के शव जमीन में दफ्न मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मानो किसी ने मारकर उनकी समाधि बना दी हो और समाधि पर चढ़े हुए फूल, माला, अगरबत्ती गिलास में भरा हुआ पानी और पास में रखे हुए बिस्किट. कुछ अलग से संकेत देने लगे हैं और क्षेत्रीय लोग इकट्ठा हुए और इस अजीब तस्वीर को देखकर सहम गए. अचानक से इतने कुत्तों के शव जमीन में दफ्न होने और उनपर पूजा सामग्री का मिलना इसे तंत्र विद्या से जोड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में एक साथ दस बेजुबान कुत्तों के शव को एक पंपिंग स्टेशन में बने हनुमान मंदिर के पास जमीन में गाड़ दिया गया. साइट नंबर वन पंपिंग स्टेशन के पास बनी पार्क में एक कमरा बना हुआ था. जोकि लंबे समय से वीरान था और हालांकि स्थानीय लोगों का वहां आना जाना लगा रहता था. लोगों ने बताया कि यहां कई कुत्ते और उनके बच्चे अक्सर रहा करते थे. जोकि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की श्रेणी में शामिल थे लेकिन अचानक से सभी कुत्ते एक &nbsp;साथ गायब हो गए किसी की कोई आवाज भी सुनाई देना बंद हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को तंत्रमंत्र की शक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब स्थानीय लोगों को शक होने पर इन कुत्तों की खोजबीन की गई तो पता चला कि कुत्तों की हत्या कर उन्हें दफना दिया गया है. हालांकि लोग तब इस यह तक पहुंचे जब उस पार्क में सन्नाटे की जगह पर पार्क में बने &nbsp;कमरे के पीछे कब्रें बनी ही थी और उस पर फूल माला, बिस्किट, अगरबत्ती और पानी गिलास में भरा हुआ देख सब हैरान रह गए. जिसे खोदने पर पता चला कि इस जमीन में कुत्ते जख्मी हालत में मृत अवस्था में गड़े हुए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तंत्रमंत्र की शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेजुबान कुत्तों की मौत से डरे हैं सभी लोग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इस तरह कुत्तों की हत्या और उनके जमीन में दफन होने और उन पर पड़े फूल माला और अगरबत्ती को देख लोगों ने इसे तंत्र विषय का हिस्सा मान रहे हैं. उनका कहना है कि कोई इन कुत्तों की बलि देकर तंत्र विद्या का काम कर रहा है लेकिन इस तरह से बेजुबान कुत्तों की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं. अब उन्हें लग रहा है कि कोई सनकी शख्स ऐसी घटना कर रहा है. अब उन्हें इस बात का डर है कि क्षेत्र में सभी के घर में छोटे बच्चे भी हैं. अगर कोई तंत्र मंत्र कर रहा है तो कहीं वो शख्स बच्चों को अपना निशाना न बना ले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. लोग बता रहे हैं कि अचानक से कुत्तों की इस तरह हुई घटना से कुछ और आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले &nbsp;की जांच कर रही है और नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी इसकी पड़ताल की जाएगी. फिलहाल मामला कोई भी हो लेकिन इस तरह की घटना कई संदेह पैदा कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-women-perform-special-aarti-at-maha-kumbh-2025-for-india-victory-in-india-pakistan-match-2890355″>भारत-पाकिस्तान मैच से पहले महाकुंभ में की गई विशेष आरती, टीम इंडिया की जीत के लिए हुई पूजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>कानपुर शहर के एक मोहल्ले में अचानक से आवारा कुत्तों का एक बड़ा समूह गायब हो गया. जो कुत्ते मोहल्लों में अपनी चहलकर्मी ओर भौंकने की आवाज से सबको हैरान करे रहते थे वहां सन्नाटा छा गया. अचानक से गायब हुए दर्जनों कुत्तों ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया और उसे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब एक सन्नाटे वाले जगह पर दस कुत्तों के शव जमीन में दफ्न मिले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मानो किसी ने मारकर उनकी समाधि बना दी हो और समाधि पर चढ़े हुए फूल, माला, अगरबत्ती गिलास में भरा हुआ पानी और पास में रखे हुए बिस्किट. कुछ अलग से संकेत देने लगे हैं और क्षेत्रीय लोग इकट्ठा हुए और इस अजीब तस्वीर को देखकर सहम गए. अचानक से इतने कुत्तों के शव जमीन में दफ्न होने और उनपर पूजा सामग्री का मिलना इसे तंत्र विद्या से जोड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में एक साथ दस बेजुबान कुत्तों के शव को एक पंपिंग स्टेशन में बने हनुमान मंदिर के पास जमीन में गाड़ दिया गया. साइट नंबर वन पंपिंग स्टेशन के पास बनी पार्क में एक कमरा बना हुआ था. जोकि लंबे समय से वीरान था और हालांकि स्थानीय लोगों का वहां आना जाना लगा रहता था. लोगों ने बताया कि यहां कई कुत्ते और उनके बच्चे अक्सर रहा करते थे. जोकि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की श्रेणी में शामिल थे लेकिन अचानक से सभी कुत्ते एक &nbsp;साथ गायब हो गए किसी की कोई आवाज भी सुनाई देना बंद हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों को तंत्रमंत्र की शक&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब स्थानीय लोगों को शक होने पर इन कुत्तों की खोजबीन की गई तो पता चला कि कुत्तों की हत्या कर उन्हें दफना दिया गया है. हालांकि लोग तब इस यह तक पहुंचे जब उस पार्क में सन्नाटे की जगह पर पार्क में बने &nbsp;कमरे के पीछे कब्रें बनी ही थी और उस पर फूल माला, बिस्किट, अगरबत्ती और पानी गिलास में भरा हुआ देख सब हैरान रह गए. जिसे खोदने पर पता चला कि इस जमीन में कुत्ते जख्मी हालत में मृत अवस्था में गड़े हुए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तंत्रमंत्र की शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेजुबान कुत्तों की मौत से डरे हैं सभी लोग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>क्षेत्रीय लोगों की मानें तो इस तरह कुत्तों की हत्या और उनके जमीन में दफन होने और उन पर पड़े फूल माला और अगरबत्ती को देख लोगों ने इसे तंत्र विषय का हिस्सा मान रहे हैं. उनका कहना है कि कोई इन कुत्तों की बलि देकर तंत्र विद्या का काम कर रहा है लेकिन इस तरह से बेजुबान कुत्तों की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं. अब उन्हें लग रहा है कि कोई सनकी शख्स ऐसी घटना कर रहा है. अब उन्हें इस बात का डर है कि क्षेत्र में सभी के घर में छोटे बच्चे भी हैं. अगर कोई तंत्र मंत्र कर रहा है तो कहीं वो शख्स बच्चों को अपना निशाना न बना ले.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. लोग बता रहे हैं कि अचानक से कुत्तों की इस तरह हुई घटना से कुछ और आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले &nbsp;की जांच कर रही है और नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी इसकी पड़ताल की जाएगी. फिलहाल मामला कोई भी हो लेकिन इस तरह की घटना कई संदेह पैदा कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-women-perform-special-aarti-at-maha-kumbh-2025-for-india-victory-in-india-pakistan-match-2890355″>भारत-पाकिस्तान मैच से पहले महाकुंभ में की गई विशेष आरती, टीम इंडिया की जीत के लिए हुई पूजा</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड किसानों-केंद्र सरकार के बीच बैठक पर बोले पंजाब के मंत्री हरपाल चीमा, ‘जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन…’