तरनतारन का केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल भर्ती इंटरनेशनल तस्कर के पास जेल के तीन वार्डन लोडेड राइफल छोड़ कर घूमने निकल गई। इसके बाद उसने आपने साथियों संग मिलकर शराब पी और वीडियो मनाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन वार्डन समेत 5 को गिरफ्तार किया है। लेकिन कोई भी अधिकारी इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं है। मामला 31 दिसंबर की रात का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव राजपुरचिब निवासी इंटरनेशनल तस्कर करनदीप सिंह के नाम से हुई। सिविल अस्पताल के उसकी निगरानी के लिए जेल के तीन वार्डन अपनी राइफल कमरे में छोड़कर बारह चले गए। हालांकि इसके बाद जेल के तीन वार्डन, तस्कर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद तरनतारन एसएसपी से लेकर कोई भी अधिकारी इस घटना के बारे बोलने को तैयार नहीं है। ये है पूरा मामला जानकारी अनुसार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाने के तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा तस्कर कारणदीप सिंह अपने साथियों के साथ तरनतारन की गोइंदवाल जेल में बंद था । इसके खिलाफ तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे कई केस दर्ज है। सरहद पार से खेत उठाने के दौरान बीएसएफ पर गोली चलाने के मामले में भी करनदीप सिंह नामजद है। ऐसा शातिर इंटरनेशनल तस्कर जेल से एक साजिश के तहत सिविल अस्पताल तरन तारन में 28 दिसंबर को दाखिल हुआ था। जहां अस्पताल के एक प्राइवेट कमरे में उसे दाखिल किया गया। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे साथी उसकी निगरानी के लिए जेल के वार्डन अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह और अमित शर्मा को तैनात किया गया। कारणदीप सिंह को मिलने के लिए अक्सर अस्पताल में उसके साथी आया करते थे और नए साल का जश्न मनाने के लिए उसके तीन साथी जश्नप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह और तेजिंदर सिंह पहुंचे। कमरे में दारू, हुक्के से लेकर एनर्जी ड्रिंक और खाने-पीने का प्रबंध किया गया। जिसके बाद जश्न शुरू हुआ। खाने पीने के बाद उक्त तीनों जेल वार्डन अपनी लोडेड राइफल कमरे में छोड़कर सैर करने निकल गए। उनके जाने के बाद करण दीप और उसके साथी राइफल के साथ वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लोडेड राइफल के साथ वीडियो भी शेयर की। तीन वार्डन समेत पांच की गिरफ्तार अस्पताल से किसी ने सूचना इसकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोडेड राइफल समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । कारण दीप सिंह को वापस जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी तक तीन वार्डन सहित पांच की गिरफ्तारी हुई है। तरनतारन का केंद्रीय जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। अस्पताल भर्ती इंटरनेशनल तस्कर के पास जेल के तीन वार्डन लोडेड राइफल छोड़ कर घूमने निकल गई। इसके बाद उसने आपने साथियों संग मिलकर शराब पी और वीडियो मनाया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन वार्डन समेत 5 को गिरफ्तार किया है। लेकिन कोई भी अधिकारी इसके बारे में बात करने को तैयार नहीं है। मामला 31 दिसंबर की रात का है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव राजपुरचिब निवासी इंटरनेशनल तस्कर करनदीप सिंह के नाम से हुई। सिविल अस्पताल के उसकी निगरानी के लिए जेल के तीन वार्डन अपनी राइफल कमरे में छोड़कर बारह चले गए। हालांकि इसके बाद जेल के तीन वार्डन, तस्कर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद तरनतारन एसएसपी से लेकर कोई भी अधिकारी इस घटना के बारे बोलने को तैयार नहीं है। ये है पूरा मामला जानकारी अनुसार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाने के तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा तस्कर कारणदीप सिंह अपने साथियों के साथ तरनतारन की गोइंदवाल जेल में बंद था । इसके खिलाफ तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे कई केस दर्ज है। सरहद पार से खेत उठाने के दौरान बीएसएफ पर गोली चलाने के मामले में भी करनदीप सिंह नामजद है। ऐसा शातिर इंटरनेशनल तस्कर जेल से एक साजिश के तहत सिविल अस्पताल तरन तारन में 28 दिसंबर को दाखिल हुआ था। जहां अस्पताल के एक प्राइवेट कमरे में उसे दाखिल किया गया। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे साथी उसकी निगरानी के लिए जेल के वार्डन अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह और अमित शर्मा को तैनात किया गया। कारणदीप सिंह को मिलने के लिए अक्सर अस्पताल में उसके साथी आया करते थे और नए साल का जश्न मनाने के लिए उसके तीन साथी जश्नप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह और तेजिंदर सिंह पहुंचे। कमरे में दारू, हुक्के से लेकर एनर्जी ड्रिंक और खाने-पीने का प्रबंध किया गया। जिसके बाद जश्न शुरू हुआ। खाने पीने के बाद उक्त तीनों जेल वार्डन अपनी लोडेड राइफल कमरे में छोड़कर सैर करने निकल गए। उनके जाने के बाद करण दीप और उसके साथी राइफल के साथ वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लोडेड राइफल के साथ वीडियो भी शेयर की। तीन वार्डन समेत पांच की गिरफ्तार अस्पताल से किसी ने सूचना इसकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोडेड राइफल समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । कारण दीप सिंह को वापस जेल भेज दिया गया। इस मामले में अभी तक तीन वार्डन सहित पांच की गिरफ्तारी हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र
भारत-पाक सरहद पर देश की पहली चाय की दुकान:आईटीआई पास को नहीं मिली नौकरी तो आया आइडिया, बना आकर्षण का केंद्र फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव आसफवाला में आईटीआई पास नौजवान ने चाय की दुकान खोली है l दुकान नई नहीं बल्कि कई बरस पुरानी है l लेकिन अब 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई पास नौजवान को जब नौकरी नहीं मिली, तो उसने अपने पिता की दुकान को संभाल लिया है l भारत पाक सरहद की तरफ से हिंदुस्तान में दाखिल होते ही उसे हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दे दिया है l जो भारत-पाकिस्तान सरहद पर आने जाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l नौकरी नहीं मिलने पर पिता की दुकान संभाली जानकारी देते हुए नौजवान सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उसके पिता खजान सिंह गांव असफवाला में ही चाय का काम करते हैं l वह दो भाई और एक उनकी बहन है l सुरेश कुमार का कहना है कि उसने 12वीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई की है। आईटीआई पास करने के बाद उसे उम्मीद थी कि उसे कहीं नौकरी मिलेगी l लेकिन आखिरकार उसने अपने पिता की गांव में ही जद्दी दुकान को संभाल लिया है l रिट्रीट सेरेमनी के बाद लगती है भीड़ भारत पाकिस्तान सरहद से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बनी इस दुकान को उसने हिंदुस्तान की पहली चाय की दुकान का नाम दिया है l जो इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है l वजह यह है कि भारत पाकिस्तान सरहद की सादकी चौकी पर रोजाना रिट्रीट सेरेमनी होती है l सेरेमनी देख वापस फाजिल्का तरफ आने वाले लोगों के लिए पाकिस्तान की ओर से हिंदुस्तान में दाखिल होते हिंदुस्तान की यह पहले वह चाय की दुकान है। जहां लोग अब रुक कर चाय पी कर जाते हैं l सुरेश कुमार का कहना है कि उसके गांव में घर के पशुओं का दूध चाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है l जिससे वह खुद मसालेदार स्वादिष्ट चाय बना लोगों के सामने पेश करता है l
Ludhiana’s Vardhman Group Chairman SP Oswal duped of ₹7 crore by scammers posing as CBI officials
Vardhman Group Chairman SP Oswal fell prey to an inter-state network cybercriminals after two fraudsters approached him as CBI officials…
मोहाली में लावारिस कुत्तों का आतंक:पहले बच्चे पर किया हमला, बचाने आए युवक को काटा, वीडियो वायरल
मोहाली में लावारिस कुत्तों का आतंक:पहले बच्चे पर किया हमला, बचाने आए युवक को काटा, वीडियो वायरल मोहाली के जीरकपुर में आवारा कुत्ते द्वारा एक बच्चे को नोचने का मामला सामने आया है। बच्चे को छुड़ाने आए युवक पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया। वहीं, घटना का वीडियो वायरल हो गया है। यह कुत्ता करीब 10 लोगों को एक दिन में काट चुका है। इनमें तीन से चार मरीज ऐसे थे जिन्हें जीएमसीएच-32 भर्ती करवाया है। दूसरी तरफ जीरकपुर के अस्पताल में रोजाना दस से 15 कुत्ते के काटने के मामले पहुंच रहे हैं। डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामला गंभीर है। हमारे यहां कुत्तों की नसबंदी को लेकर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जागएा। घटना की तस्वीरों – बच्चे जा रहे थे दुकान पर सामान लेने जानकारी के मुताबिक लोहगढ़ दो बच्चे दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इस दौरान एक बच्चा गिर गया। जिसे कुत्ता नोचने की कोशिश करता है। तो उसके साथ जा रहा बच्चा पीछे मुड़कर उसे बचाने आता है। ऐसे में कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसके बाद एक और युवक वहां पर आता है। जो कुत्ते से बच्चों को छुड़ाने की कोशिश करता है तो कुत्ता उस पर हमला कर देता है। इसी बीच वह काफी देर तक कुत्ते से मुकाबला करता है। दुकानदार भी कुत्ते पर से उन्हें छुड़वाने का प्रयास करता है। वह दुकान से लाठी नुमा चीज फैंकता है। जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग जाता है। लेकिन इसके बाद भी उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इन लोगों को कुत्ते ने काटा कुत्ते ने 72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरि ओम, 8 साल का शिवा और 3 साल 5 महीने का रियांश शामिल है। इन्हें कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था। लोगों के मुताबिक आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कावा संस्था को ठेका दिया हुआ था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पौंड बंद पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन भी नहीं हो रही। कावा को सेंटर सरकार से एनओसी ना मिलने के चलते यह काम बंद है।