तहसील में पहली ऐसी रजिस्ट्री…1 किला जमीन बेचने वाले 38 तो खरीदार सिर्फ 2

तहसील में पहली ऐसी रजिस्ट्री…1 किला जमीन बेचने वाले 38 तो खरीदार सिर्फ 2

भास्कर न्यूज | अमृतसर रजिस्ट्री दफ्तर सब रजिस्ट्रार कार्यालय-3 में नए साल पर पहली बार ऐतिहासिक रजिस्ट्री हुई है। मानांवाला में 1 किला जमीन के 38 बेचने वाले जबकि 2 खरीददार थे। दस्तावेजों, बेचने वाले लोगों के आधार व अन्य जरूरी कागज चेक करने में 1 घंटे का समय लग गया। इनकी रजिस्ट्री करने को लेकर फोटो खींचने के लिए पूरे दफ्तर को ही खाली कराना पड़ा। दफ्तर में सिर्फ रजिस्ट्रार व रजिस्ट्री क्लर्क और फोटो खींचने वाला क्लर्क ही रह गया था। तहसील में यह चर्चा का विषय भी बना रहा। हर कोई दफ्तर के पास पार्टियों को देखने आता कि इतने लोग एकसाथ अपने जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं। रोचक यह भी है कि बेचने वालों में 31 महिलाएं थीं। वैसे तो सब-रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी पर बैठते थे और पार्टियों के साथ फोटो ली जाती थी। मगर इतने लोगों के लिए सब रजिस्ट्रार को अपनी कुर्सी से नीचे उतरना पड़ा। लोगों के बीच में आगे खड़े हुए फिर रजिस्ट्री हुई। नए साल के पहले दिन बुधवार को तीनों तहसीलों में 165 पार्टियों ने रजिस्ट्री कराने के लिए अप्वाइंटमेंट लिया था मगर 141 दस्तावेज तस्दीक हुए। सबसे अधिक तहसील वन में 75 अप्वाइंटमेंट थे और 67 रजिस्ट्री हुई। तहसील-2 में 66 अप्वाइंटमेंट थे और 50 रजिस्ट्री हुई। वहीं सब-रजिस्ट्रार-3 कार्यालय में 24 पार्टियों ने अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था और सभी पार्टियां पहुंची। जिससे कोई भी डॉक्यूमेंट मिसिंग नहीं रहे। भास्कर न्यूज | अमृतसर रजिस्ट्री दफ्तर सब रजिस्ट्रार कार्यालय-3 में नए साल पर पहली बार ऐतिहासिक रजिस्ट्री हुई है। मानांवाला में 1 किला जमीन के 38 बेचने वाले जबकि 2 खरीददार थे। दस्तावेजों, बेचने वाले लोगों के आधार व अन्य जरूरी कागज चेक करने में 1 घंटे का समय लग गया। इनकी रजिस्ट्री करने को लेकर फोटो खींचने के लिए पूरे दफ्तर को ही खाली कराना पड़ा। दफ्तर में सिर्फ रजिस्ट्रार व रजिस्ट्री क्लर्क और फोटो खींचने वाला क्लर्क ही रह गया था। तहसील में यह चर्चा का विषय भी बना रहा। हर कोई दफ्तर के पास पार्टियों को देखने आता कि इतने लोग एकसाथ अपने जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं। रोचक यह भी है कि बेचने वालों में 31 महिलाएं थीं। वैसे तो सब-रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी पर बैठते थे और पार्टियों के साथ फोटो ली जाती थी। मगर इतने लोगों के लिए सब रजिस्ट्रार को अपनी कुर्सी से नीचे उतरना पड़ा। लोगों के बीच में आगे खड़े हुए फिर रजिस्ट्री हुई। नए साल के पहले दिन बुधवार को तीनों तहसीलों में 165 पार्टियों ने रजिस्ट्री कराने के लिए अप्वाइंटमेंट लिया था मगर 141 दस्तावेज तस्दीक हुए। सबसे अधिक तहसील वन में 75 अप्वाइंटमेंट थे और 67 रजिस्ट्री हुई। तहसील-2 में 66 अप्वाइंटमेंट थे और 50 रजिस्ट्री हुई। वहीं सब-रजिस्ट्रार-3 कार्यालय में 24 पार्टियों ने अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था और सभी पार्टियां पहुंची। जिससे कोई भी डॉक्यूमेंट मिसिंग नहीं रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर