जयपुर (राजस्थान) के युवक मोहम्मद रज़ी की ओर से सोशल मीडिया पर ताजियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला में अयोध्या की ताजियादारान कमेटी मे भारी आक्रोश है। कमेटी के पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। कमेटी के नेताओं ने कहा है कि देश व दुनिया के करोड़ों ताजियादारानों की भावनाओं को आहत किया गया है। यह व्यक्ति आतंकी सोच रखता है, इसके इस बयान से देश में अमन चैन व दंगा भड़काने की नीयत जाहिर होती है। इसको लेकर ताजियादारों में आक्रोश है और आरोपी युवक मोहम्मद रज़ी एफआईआर.दर्ज की जाए। पुलिस से इस मामले की शिकायत करने वाले प्रमुख लोगों में ताजियादारान कमेटी अध्यक्ष के एडवाकेट सैयद हैदर मेंहदी,मोनू मिर्जा सचिव, अशफ़ाक हुसैन ज़िया संयोजक,मिर्जा सादिक हुसैन,उपाध्यक्ष वसीम हैदर जीग्गु, साहब मिर्ज़ा रशीद हुसैन साहब,अफजल अहमद,तवील अब्बास चाँद भाई,रज़ा साहब आदि मौजूद रहे। जयपुर (राजस्थान) के युवक मोहम्मद रज़ी की ओर से सोशल मीडिया पर ताजियों पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामला में अयोध्या की ताजियादारान कमेटी मे भारी आक्रोश है। कमेटी के पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। कमेटी के नेताओं ने कहा है कि देश व दुनिया के करोड़ों ताजियादारानों की भावनाओं को आहत किया गया है। यह व्यक्ति आतंकी सोच रखता है, इसके इस बयान से देश में अमन चैन व दंगा भड़काने की नीयत जाहिर होती है। इसको लेकर ताजियादारों में आक्रोश है और आरोपी युवक मोहम्मद रज़ी एफआईआर.दर्ज की जाए। पुलिस से इस मामले की शिकायत करने वाले प्रमुख लोगों में ताजियादारान कमेटी अध्यक्ष के एडवाकेट सैयद हैदर मेंहदी,मोनू मिर्जा सचिव, अशफ़ाक हुसैन ज़िया संयोजक,मिर्जा सादिक हुसैन,उपाध्यक्ष वसीम हैदर जीग्गु, साहब मिर्ज़ा रशीद हुसैन साहब,अफजल अहमद,तवील अब्बास चाँद भाई,रज़ा साहब आदि मौजूद रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
राहुल गांधी के दौरे से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं बल्कि…’
राहुल गांधी के दौरे से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला, ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं बल्कि…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (4 सितंबर) जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से उनकी मुलाकात होगी. वहीं, उनसे मुलाकात के पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”कांग्रेस के साथ गठबंधन करना हमारी मजबूरी नहीं बल्कि हमारी जरूरत है. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है. हम उसमें कामयाब होंगे. ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है. उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करे और इस मुश्किल से बाहर आए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है, हमें इसके राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. यह गठबंधन मजबूरी नहीं बल्कि हमारी जरूरत है. हमें सबको साथ लाना है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर कहा, “मैं उनसे मिलने जा रहा हूं… कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है, उसमें हम कामयाब होंगे… ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है, उन… <a href=”https://t.co/ScIXEqhphG”>pic.twitter.com/ScIXEqhphG</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1831215878400266364?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महबूबा के बयान पर यह बोले फारूक</strong><br />पत्रकार ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से लोग दूसरी पार्टियों में नहीं जा रहे हैं जबकि दूसरी पार्टियों में उथलपुथल मची हुई है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने जवाब दिया, ”अल्लाह की मेहरबानी है, इन लोगों को लगता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. और लोगों को इन मुश्किलों से निकाल सकते हैं. अच्छी उम्मीद है. हमें कामयाबी मिलेगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, महबूबा मुफ्ती के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ” महबूबा जी को कोई जवाब नहीं दूंगा. वो क्या बोलती हैं उन्हें खुद पता नहीं होता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन नहीं बन पाया था. पीडीपी अकेले मैदान में उतरी थी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से हाथ मिलाया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Jammu Kashmir: जेल में बंद में अलगाववादी नेता का रद्द हुआ नामांकन, क्या अब उमर अब्दुल्ला को देंगे चुनौती?” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-sarjan-ahmad-wagay-to-contest-against-omar-abdullah-2775816″ target=”_self”>Jammu Kashmir: जेल में बंद में अलगाववादी नेता का रद्द हुआ नामांकन, क्या अब उमर अब्दुल्ला को देंगे चुनौती?</a></strong></p>
पानीपत में सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्ची की मौत:8 फीट गहरा था गड्ढा; निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी
पानीपत में सेप्टिक टैंक में डूबकर बच्ची की मौत:8 फीट गहरा था गड्ढा; निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी हरियाणा में पानीपत शहर की एक कॉलोनी में खेलते-खेलते 6 साल की एक बच्ची पास में ही एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में भरे पानी में डूब गई। बच्ची को तलाशते हुए उसका पिता टैंक तक पहुंचा। जहां उसने बेटी को टैंक के भीतर डूबा हुआ देखा। ये देख पिता ने उसे बाहर निकाला। अचेत अवस्था में आनन-फानन में उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अस्पताल में कुछ देर शव रखने के बाद पिता गोद में उठाकर बिना किसी को सूचित कर वहां से चला गया। जिसके बाद CMO ने पुलिस को बताया। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। टैंक में कूदा पिता भी डूबने लगे था जानकारी देते हुए बच्ची के पिता बादाम ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है। वह दो बच्चों का पिता है। जिसमें बड़ी बेटी सृष्टि(6) थी। जबकि छोटा बेटा 5 माह का है। वहां पिछले करीब 6 साल से पानीपत की एक कॉलोनी में किराए पर रह रहा है। वह एक कॉरपेट फैक्ट्री में काम करता है। शुक्रवार को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी। पड़ोस में ही एक मकान का निर्माण हो रहा है। जिसने बाहर गली में सेप्टिक टैंक बनाया हुआ है। टैंक में फिलहाल मकान के लिए साफ पानी भरा जाता है। उसकी बेटी खेलते हुए आंखों के सामने से ओझल हो गई। करीब 10 मिनट वह नहीं मिली, जिसे तलाशते हुए टैंक के पास पहुंचे, तो बच्ची उसमें डूबी हुई दिखाई दी। पिता ने तुरंत भीतर छलांग लगाई, तो वह भी डूबने की स्थिति में आ गया था। क्योंकि टैंक की गहराई करीब 8 फीट थी।
लखनऊ में नगर विकास विभाग बना रहा मैंगो पार्क:15 एकड़ के पार्क में आम के 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का होगा रोपण
लखनऊ में नगर विकास विभाग बना रहा मैंगो पार्क:15 एकड़ के पार्क में आम के 108 प्रजातियों के 2068 पौधों का होगा रोपण आम के शौकीनों के लिए राजधानी लखनऊ किसी रोमांचक डेस्टिनेशन से कम नहीं। इस खूबी को और निखारने की कोशिश में है नवाबों का शहर। दशहरी आम का सबसे बड़ा उत्पादक, एक और मायने में खास बनने जा रहा है। आम्रपाली, अम्बिका, दशहरी और चौसा जैसी 108 किरणों को बड़े ही आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए मिशन अमृत 2.0 तैयार है। लखनऊ के कल्ली पश्चिम में बन रहा मैंगो पार्क राजधानी लखनऊ के कल्ली पश्चिम में करीब 15 एकड़ में मैंगो पार्क विकसित किया जा रहा है । लखनऊ नगर निगम रायबरेली रोड पर किसान पथ के नजदीक लगभग 18 करोड़ की लागत से इस पार्क को निर्माण में जुट गया है। यहां आम की 100 प्रजातियों को 2000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में 400 स्क्वेयर मीटर के क्षेत्र में अनूठा मैगी म्यूजियम बनाए जाने की भी योजना है। आम देखने और खाने के साथ-साथ आम के बारे में जानने के लिए भी उपयुक्त होगी। यहां एक साथ पूरे देश में पैदा होने वाली आम की 775 प्रजातियों के बारे में डिजिटल माध्यम से विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। म्यूजियन के अलावा मैंगो हाट का भी निर्माण किया जाएगा। जहां आम के उत्पाद का प्रदर्शन कर फल की बिक्री को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा की भी मदद ली जाएगी। आवश्यकतानुसार यहां पर मैगी क्योस्क भी लगाए जाएंगे, जहां से लोग बम और आम से बने उत्पादों का लुत्फ चढ़ा सकेंगे।इतना ही नहीं जाम पार्क होते हुए भी यह अपने ही अंदाज में बेहद खास होने वाला है। आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा रास्ते का नाम इस विशाल पार्क के अंदर के रास्तों का नाम भी आम की प्रजातियों पर रखा जाएगा, यहां तक कि पार्क को रौशन करने वाली लाइट्स भी आम के आकार की ही होंगी। प्रवेश द्वार पर पत्थर से बना भव्य आम आगन्तुकों का स्वागत करेगा। पार्क में चार मैंगो म्यूरल एवं एक ट्री मयूरल बनाने की भी योजना है। 1930 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में तालाब बनाया जाएगा जिसमें वॉटर लिली और कमल जैसे पौधे लगाकर मैंगो पार्क की कोमा में चार चांद लगाए जाएंगे। आम के साथ-साथ 18,828 विभिन्न पौधों का रोपण कर इसे बायोडाइवर्सिटी पार्क का भी रूप दिया जाएगा। वार्क की बाउन्ड्री वॉल के चारों तरफ बरगद अमलतास गुलमोहर और पीपल जैसे छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। पार्क में मियालाकी पद्धति के तहत आम, अमरूद, अविला, जामुन मौलश्री, शीशम, अशोक, गुड़हल किन्नों, पीपल गूलर, काज बहेड़ा, नींबू और करौदा आदि 20 प्रजातियों के 1200 पौधे भी लगवाए जाएंगे। बच्चों को इस आकर्षक पार्क में बुलाने के भी पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां बच्चों के खेलने के लिए 17 झूले लगाए जाने की योजना है। बैठने के लिए बैच की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मैगी पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को आम के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इसके आयुर्वेदिक महत्व को भी समझाना है। 15 अगस्त, 2024 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पार्क में भय पौधारोपण कराए जाने की योजना है।