<p>जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे <br />तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे </p>
<p>उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी?</p>
<p>69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? </p>
<p>भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? </p>
<p>’तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?</p> <p>जो तुमको हो पसंद, वही बात कहेंगे <br />तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे </p>
<p>उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएँगी?</p>
<p>69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे? </p>
<p>भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? </p>
<p>’तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की चुनावी रेस से बाहर हुए 35 उम्मीदवार, अलगाववादी सरजन बरकती को भी झटका, जानें डिटेल
Related Posts
शिमला में जलरक्षकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन:बैरिकेड तोड़ने की कोशिश; पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर भड़के
शिमला में जलरक्षकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन:बैरिकेड तोड़ने की कोशिश; पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर भड़के हिमाचल प्रदेश जलरक्षक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को जलरक्षक संघ ने शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान जलरक्षक पक्ष और विपक्ष दोनों पर निशाना साधते हुए नजर आए। विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदर्शन करने पहुंचे जलरक्षकों की मांग है कि 12 साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले जलरक्षकों को नियमित किया जाएं। उन्होंने कहा कि कई जलरक्षक 14 साल सेवाएं दे चुके है। लेकिन अभी तक रेगुलर नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि जल्द उन्हें नियमित किया जाएं और किसी भी विभाग में अनुबंध कार्यकाल 12 साल नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसे घटाकर 8 साल किया जाएं। पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़ गए आक्रोशित जलरक्षक विधानसभा घेराव करने पहुंचे जलरक्षक प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश में नजर आए । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों चौड़ा मैदान में रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई थी। आक्रोशित जलरक्षकों ने चौड़ा मैदान से विधानसभा की और कूच करने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शन कारी पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग पर चढ़ने के प्रयास किया। जलरक्षकों ने पक्ष- विपक्ष दोनों को घेरा जलरक्षकों ने कहा कि में प्रदेश में हाल ही में दो दिन राज्य सरकार के कर्मचारियों की तनख्वाह नही दी। तो विपक्ष ने सदन में मामला उठाया और हंगामा किया।उन्होंने कहा कि जल रक्षको को प्रदेश के कई क्षेत्रों में 6 महीने से वेतन नही मिला है उसका किसी ने कोई मुद्दा नही उठाया । यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जल रक्षक संघ अध्यक्ष जवालू राम ने कहा कि संघ ने सीएम सुक्खू व प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के समक्ष अपनी मांगे रखी है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि आज उनकी मांगें नहीं मानती, तो संघ शिमला में ही अपना तंबू गाड़ देंगे और धरने पर बैठ जाएंगे।
हरियाणा में खट्टर-हुड्डा से पावरफुल बने CM सैनी:गृह-वित्त और आबकारी अपने पास रखा; कॉन्ट्रोवर्सी से बची BJP, नए चेहरों पर भरोसा
हरियाणा में खट्टर-हुड्डा से पावरफुल बने CM सैनी:गृह-वित्त और आबकारी अपने पास रखा; कॉन्ट्रोवर्सी से बची BJP, नए चेहरों पर भरोसा हरियाणा सरकार में विभागों के बंटवारे में CM नायब सैनी पावरफुल बनकर उभरे हैं। उनके पास 13 से ज्यादा विभाग हैं। खास बात यह है कि गृह, वित्त और आबकारी मंत्रालय भी सीएम के पास ही रहेगा। इस लिहाज से वह BJP सरकार के पिछले CM मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा से भी ताकतवर बने हैं। दरअसल, 2005 से लेकर 2014 तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा के पास कभी भी वित्त और आबकारी विभाग नहीं रहा। यह विभाग दूसरे मंत्रियों को दिए गए थे। उसके बाद 2014 से 2023 तक मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर के पास बड़े विभाग जरूर रहे। 2014 में खट्टर के पास गृह विभाग तो था लेकिन वित्त विभाग नहीं था। 2019 में जब दूसरी बार BJP की सरकार बनी तो गृह विभाग अनिल विज को देना पड़ा। हालांकि खट्टर ने CID विभाग अपने पास रखा है। इस बार सीएम सैनी के पास गृह और सीआईडी दोनों ही हैं। प्रदेश में BJP की तीसरी बार सरकार बनने के बाद 17 अक्टूबर को सीएम नायब सैनी और 13 मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद रविवार देर रात मंत्रियों को विभाग बांटे गए। इनमें CM सैनी के बाद अनिल विज को बिजली समेत 3 विभाग दिए गए हैं। पिछली बार गृह विभाग उनके पास था। विज के अलावा विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव और गौरव गौतम को 3-3 विभाग गए हैं। वहीं महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा और राव नरबीर सिंह को 4-4 विभाग मिले हैं। कृष्णलाल पंवार, रणबीर गंगवा, श्रुति चौधरी और राजेश नागर को 2-2 विभाग दिए गए हैं। आरती के पास स्वास्थ्य, विपुल के पास स्थानीय निकाय, ढांडा को शिक्षा, गौरव गौतम को खेल, राणा को कृषि, पंवार को पंचायत और खनन, श्रुति के पास महिला एवं बाल विकास, डॉ. अरविंद को जेल, राव नरबीर को उद्योग, बेदी को सामाजिक न्याय, गंगवा के पास PWD और नागर को खाद्य आपूर्ति का अहम विभाग मिला है। BJP को विवाद नहीं चाहिए, इसलिए सैनी को ताकतवर बनाया
प्रदेश में 2024 का विधानसभा चुनाव BJP ने सीएम नायब सैनी के चेहरे पर लड़ा। कांग्रेस के माहौल के बावजूद वह 90 सीटों की विधानसभा में 48 सीटें जिताकर बहुमत ले आए। इसी वजह से उनकी राह में कोई रोड़ा न रहे, इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कड़े फैसले लिए हैं। गृह एवं CID विभाग को लेकर 2019 में तत्कालीन CM मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के बीच कई मामलों को लेकर विवाद होता रहा। तब गृह विभाग अनिल विज के पास था और सीआईडी सीएम खुद देखते थे। इसको लेकर दोनों के बीच अकसर कई मामलों में तनातनी हो जाती थी। जिस वजह से ये दोनों विभाग तक अलग करने पड़े। नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा
BJP सरकार में इस बार विभागों के बंटवारे में नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिखाया गया है। इनमें आरती राव, विपुल गोयल, कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर और रणबीर गंगवा को बड़े विभाग दिए गए हैं। 2019 की सरकार के मंत्री अनिल विज को इस बार गृह विभाग नहीं दिया गया है। इस लिहाज से उनके विभाग कमजोर माने जा रहे हैं। महिपाल ढांडा को भी 2 ही विभागों से संतुष्ट होना पड़ा है। पढ़िए.. हरियाणा में किस मंत्री के पास कौन सा विभाग मिला सीएम के बाद सबसे पहले अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने शपथ ली थी। जिसके बाद कृष्णलाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, 10वें नंबर पर कृष्ण कुमार बेदी फिर श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर और आखिर में गौरव गौतम ने शपथ ली थी। यह खबरें भी पढ़ें…. हरियाणा के मंत्रियों की डिटेल प्रोफाइल:किसी पर कोई केस नहीं, 12 करोड़पति; गौरव युवा तो राणा सबसे बुजुर्ग, 1 डॉक्टर-2 वकील नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने:13 मंत्री बनाए, सबसे ज्यादा 5 OBC चेहरे, 2 महिलाएं; आज पहली कैबिनेट मीटिंग
Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण पर सरकार ने साफ किया स्टैंड, दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘सर्वे का काम…’
Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण पर सरकार ने साफ किया स्टैंड, दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘सर्वे का काम…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Land Survey News:</strong> बिहार में जमीन सर्वे (Jamin Survey) का काम हो रहा है और इसे गंभीरता से सरकार ने लिया है. इस बीच यह खबर सामने आई कि कई कारणों से इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो फीडबैक मिल रहा है उससे यह बात सामने आ रही है कि लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि इस पर अब बीजेपी की ओर से क्लियर कट जवाब आ गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कोई भी आदमी विवाद होने की बात नहीं बोल रहा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जमीन सर्वे पर रोक को लेकर किए गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सर्वे का काम सही तरीके से हो रहा है और आगे भी होगा. दिलीप जायसवाल मंगलवार (10 सितंबर) को पटना से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गांव में भूमि सर्वे को लेकर कोई भी आदमी विवाद होने की बात नहीं बोल रहा है. पटना में बैठे नेताओं को कोई काम नहीं है तो इस तरह की बात कह रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंत्री ने कहा- ‘कोई बता दे कि सर्वे को लेकर…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वे हो जाने से पूरे बिहार की जमीन का भविष्य तय हो जाएगा. कहीं भी कोई विवाद नहीं है. सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है. कोई बता दे कि सर्वे को लेकर कहीं कोई विवाद हो रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को क्यों छटपटाहट हो रही है? सर्वे में इतना अच्छा काम हो रहा है. भूमि सर्वे हो रहा है इससे जमीन का विवाद समाप्त हो जाएगा. जमीन माफिया को लगता है कि सरकारी भूमि जिस पर अतिक्रमण किया गया है या अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, वही लोग पटना में लॉबी बनाकर इस तरह की बात करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी निशाना साधा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि घर में मन नहीं लग रहा होगा इसलिए घूम कर के आ जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/land-survey-may-be-postponed-or-stop-in-bihar-cm-nitish-kumar-government-bihar-bhumi-jamin-survey-mutation-2779951″>Bihar Land Survey: बिहार में बंद होगा जमीन सर्वे का काम? CM नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला, जानें वजह</a></strong></p>