<p style=”text-align: justify;”><strong>Vikramaditya Singh Supports Mukesh Agnihotri:</strong> हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर अब विक्रमादित्य सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. विक्रमादित्य सिंह ने भी फेसबुक पर ‘जय श्रीराम’ लिखर पोस्ट किया है, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार (3 मई) को हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था ‘साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते.’ उन्होंने यह पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में आए विक्रमादित्य सिंह</strong><br />राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगें तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है. आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं, न कभी डरना न किसी को बेवजह डराना”. इसके नीचे विक्रमादित्य सिंह ने “जय श्रीराम” का नारा भी लिखा है. </p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FVikramadityaINC%2Fposts%2Fpfbid02dQhM2nftrWjH2WZ7NZHR3jjCaqnAyL3jFUbuMsYfvcyrrcMnZPHWkJTPF9VgFyidl&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”653″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी सीएम सुक्खू के खिलाफ रहे हैं विक्रमादित्य सिंह</strong><br />सोशल मीडिया पर छिड़ी इस वॉर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि विक्रमादित्य सिंह तो सुक्खू के खिलाफ 2024 में भी मोर्चा खोल चुके हैं, जब उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. उस समय भी सरकार पर खतरा मंडराने लगा था. ये बात उन्हीं दिनों की है जब राज्यसभा सांसद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी और कांग्रेस के 6 सदस्यों सहित 3 निर्दलीयों ने सुक्खू सरकार का साथ छोड़ दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुक्खू पर भारी पड़ सकती है मुकेश अग्निहोत्री की नाराजगी</strong><br />इस बार अगर हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नाराज़ हैं, तो मान लीजिए हिमाचल की सियासत में बड़ा घटनाक्रम होने वाला है. क्योंकि मुकेश अग्निहोत्री राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. उनकी नाराजगी सुक्खू सरकार पर भारी पड़ सकती है. आज (सोमवार, 5 मई) कैबिनेट की बैठक है. ऐसे में हिमाचल की सियासत किस करवट बैठेगी, उसका कुछ अंदाजा तो लगेगा कि आखिरकार हिमाचल में क्या राजनीतिक खिचड़ी पक रही है?</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Vikramaditya Singh Supports Mukesh Agnihotri:</strong> हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सोशल मीडिया पोस्ट पर अब विक्रमादित्य सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. विक्रमादित्य सिंह ने भी फेसबुक पर ‘जय श्रीराम’ लिखर पोस्ट किया है, जिससे सियासी हलचल बढ़ गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार (3 मई) को हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था ‘साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते.’ उन्होंने यह पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में आए विक्रमादित्य सिंह</strong><br />राज्य लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगें तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है. आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं, न कभी डरना न किसी को बेवजह डराना”. इसके नीचे विक्रमादित्य सिंह ने “जय श्रीराम” का नारा भी लिखा है. </p>
<p><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FVikramadityaINC%2Fposts%2Fpfbid02dQhM2nftrWjH2WZ7NZHR3jjCaqnAyL3jFUbuMsYfvcyrrcMnZPHWkJTPF9VgFyidl&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”653″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी सीएम सुक्खू के खिलाफ रहे हैं विक्रमादित्य सिंह</strong><br />सोशल मीडिया पर छिड़ी इस वॉर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि विक्रमादित्य सिंह तो सुक्खू के खिलाफ 2024 में भी मोर्चा खोल चुके हैं, जब उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की थी. उस समय भी सरकार पर खतरा मंडराने लगा था. ये बात उन्हीं दिनों की है जब राज्यसभा सांसद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी और कांग्रेस के 6 सदस्यों सहित 3 निर्दलीयों ने सुक्खू सरकार का साथ छोड़ दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुक्खू पर भारी पड़ सकती है मुकेश अग्निहोत्री की नाराजगी</strong><br />इस बार अगर हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नाराज़ हैं, तो मान लीजिए हिमाचल की सियासत में बड़ा घटनाक्रम होने वाला है. क्योंकि मुकेश अग्निहोत्री राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. उनकी नाराजगी सुक्खू सरकार पर भारी पड़ सकती है. आज (सोमवार, 5 मई) कैबिनेट की बैठक है. ऐसे में हिमाचल की सियासत किस करवट बैठेगी, उसका कुछ अंदाजा तो लगेगा कि आखिरकार हिमाचल में क्या राजनीतिक खिचड़ी पक रही है?</p> हिमाचल प्रदेश क्रिकेटर ईशान किशन के पिता लड़ेंगे चुनाव? नीतीश कुमार का बड़ा दांव, दे दी ये बड़ी जिम्मेदारी
तो क्या सुक्खू सरकार पर फिर मंडरा रहा खतरा? विक्रमादित्य सिंह के इस कदम ने बढ़ाई टेंशन
