‘तो खुशी-खुशी चैन से मरेंगे’, बिहार प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं से ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश सिंह

‘तो खुशी-खुशी चैन से मरेंगे’, बिहार प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं से ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश सिंह

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Congress:</strong> बिहार के आरा में बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती समारोह मनाया गया. इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम से पहले शहीद भवन में किया मूर्ति का अनावरण किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तब फिर से 90 के पहले वाला कांग्रेस दिखने लगेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग साथ दे दीजिए तो कोई सत्ता में आने से रोक सकता है. दोनों बिरादरी अगर मिलकर वोट कर दे तब फिर से 90 के पहले वाला कांग्रेस दिखने लगेगा. मेरा भी काम साफ हो जाएगा. हम भी कॉलेज में फिर वापस चले जाएंगे. खुशी-खुशी मारेंगे चैन से मरेंगे. बिहार में कांग्रेस को संजीवनी बूटी देकर भोजपुरी के इलाके के लोग आध्यात्मिक और लाठी दोनों ताकत लगा कर आप फिर से परचम लहरा दीजिए कृष्ण जी भी खुश हो कर जाएंगे और हम तो चैन से मरेंगे ही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सबसे बड़ा योगदान अगर बिहार में किसी एक इलाके को जाता है तो वह भोजपुर जिला है. हम सर झुका के इस धरती को सैल्यूट करते हैं. प्रणाम करते हैं. उपस्थित सभी साथियों चारों जिला के सभी कांग्रेस पार्टी के लोगों की तरफ से कृष्णा अल्लावरु और अलका लांबा का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करते हैं. इस धरती पर और यह उम्मीद करते हैं कि आपने मैं रास्ते में जब आ रहा था तो अलका लांबा को और कृष्णा अल्लावरु को यही बता कह रहा था कि आप पटना से चले हैं और पटना से भोजपुर पहुंचे हैं. भोजपुर के बाद बक्सर जिला है, बक्सर के बाद सासाराम और कैमूर जिला है और चारों लोकसभा में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम यहां के लोगों ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरे इलाके में जाईयेगा तो पटना के बाद जहानाबाद उसके बाद औरंगाबाद औरंगाबाद के बाद तो फिर झारखंड शुरू हो जाता है. तो तीनों पार्लियामेंट सीट पर फिर उधर भी भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ करने का काम किया है और केवल इसी चुनाव में नहीं पिछले विधानसभा चुनाव का भी अगर समीक्षा हम लोग करेंगे तो यह पूरा मगध का इलाका भोजपुर का इलाका शाहाबाद का इलाका है. ये पूरा इलाका में 95% सीट और अगर जहां हम लोग खड़े हैं. इस सीट को अगर आप हटा दीजिए तो इस पूरे इलाके ने महागठबंधन के विधायकों को जीतने का काम किया. बिहार विधानसभा में भेजने का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा चुनाव में यह सीट माले को चली गई. अगर यह सीट कांग्रेस को तय हो जाए तो हम लोग 10 बजे दिन में चुनाव जीत जाए. हम अपने प्रभारी से कहना चाहते हैं जो आने वाला विधान सभा चुनाव है. गठबंधन का निर्णय बिहार कांग्रेस करती है, गठबंधन का निर्णय आलाकमान करता है, लेकिन जब आलाकमान का फैसला है तो उसका हम सभी को आदर करना चाहिए पार्टी और लीडर को मां-बाप की तरह समझना चाहिए. पार्टी का डिसीजन हो या मां-बाप का डिसीजन हो गलत डिसीजन भी हो घर में जरूर बात कर लीजिए, लेकिन पब्लिकली उसे डिसीजन को हम लोगों को अंगीकार करना होगा. यह बात सभी कार्यकर्ता साथियों को और नेताओं को समझाना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कार्यक्रम के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारे और महागठबंधन के बीच सब कुछ सही है और हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर के लड़ेंगे. हम सभी नेताओं के संपर्क में है कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहे है. भले उनके घटक दल के एक दो इधर उधर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद देते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन जनता जो त्राहिमाम कर रही है उसके लिए उसमें कोई कमी आए तब तो हम लोग बोले. आज जिस तरह की महंगाई है. कमर तोड़ महंगाई है. गरीबों की थाल से दाल गायब है. पेट्रोल 100 पार कर गया है. बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दिलीप जायसवाल के इस्तीफा पर कहा कि मैंने देखा उनका इस्तीफा आधा दर्जन से ज्यादा गलती लिखे हैं. ऐसे-ऐसे लोग बीजेपी के मंत्री और अध्यक्ष बनते हैं बिहार क्या संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cabinet-expansion-cm-nitish-kumar-congratulated-all-bjp-new-ministers-sanjay-saraogi-2892915″>Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार पर CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, ‘अब सात मंत्री हुए&nbsp;हैं&nbsp;सबको…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Congress:</strong> बिहार के आरा में बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती समारोह मनाया गया. इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम से पहले शहीद भवन में किया मूर्ति का अनावरण किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तब फिर से 90 के पहले वाला कांग्रेस दिखने लगेगा'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग साथ दे दीजिए तो कोई सत्ता में आने से रोक सकता है. दोनों बिरादरी अगर मिलकर वोट कर दे तब फिर से 90 के पहले वाला कांग्रेस दिखने लगेगा. मेरा भी काम साफ हो जाएगा. हम भी कॉलेज में फिर वापस चले जाएंगे. खुशी-खुशी मारेंगे चैन से मरेंगे. बिहार में कांग्रेस को संजीवनी बूटी देकर भोजपुरी के इलाके के लोग आध्यात्मिक और लाठी दोनों ताकत लगा कर आप फिर से परचम लहरा दीजिए कृष्ण जी भी खुश हो कर जाएंगे और हम तो चैन से मरेंगे ही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सबसे बड़ा योगदान अगर बिहार में किसी एक इलाके को जाता है तो वह भोजपुर जिला है. हम सर झुका के इस धरती को सैल्यूट करते हैं. प्रणाम करते हैं. उपस्थित सभी साथियों चारों जिला के सभी कांग्रेस पार्टी के लोगों की तरफ से कृष्णा अल्लावरु और अलका लांबा का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करते हैं. इस धरती पर और यह उम्मीद करते हैं कि आपने मैं रास्ते में जब आ रहा था तो अलका लांबा को और कृष्णा अल्लावरु को यही बता कह रहा था कि आप पटना से चले हैं और पटना से भोजपुर पहुंचे हैं. भोजपुर के बाद बक्सर जिला है, बक्सर के बाद सासाराम और कैमूर जिला है और चारों लोकसभा में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम यहां के लोगों ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरे इलाके में जाईयेगा तो पटना के बाद जहानाबाद उसके बाद औरंगाबाद औरंगाबाद के बाद तो फिर झारखंड शुरू हो जाता है. तो तीनों पार्लियामेंट सीट पर फिर उधर भी भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ करने का काम किया है और केवल इसी चुनाव में नहीं पिछले विधानसभा चुनाव का भी अगर समीक्षा हम लोग करेंगे तो यह पूरा मगध का इलाका भोजपुर का इलाका शाहाबाद का इलाका है. ये पूरा इलाका में 95% सीट और अगर जहां हम लोग खड़े हैं. इस सीट को अगर आप हटा दीजिए तो इस पूरे इलाके ने महागठबंधन के विधायकों को जीतने का काम किया. बिहार विधानसभा में भेजने का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा चुनाव में यह सीट माले को चली गई. अगर यह सीट कांग्रेस को तय हो जाए तो हम लोग 10 बजे दिन में चुनाव जीत जाए. हम अपने प्रभारी से कहना चाहते हैं जो आने वाला विधान सभा चुनाव है. गठबंधन का निर्णय बिहार कांग्रेस करती है, गठबंधन का निर्णय आलाकमान करता है, लेकिन जब आलाकमान का फैसला है तो उसका हम सभी को आदर करना चाहिए पार्टी और लीडर को मां-बाप की तरह समझना चाहिए. पार्टी का डिसीजन हो या मां-बाप का डिसीजन हो गलत डिसीजन भी हो घर में जरूर बात कर लीजिए, लेकिन पब्लिकली उसे डिसीजन को हम लोगों को अंगीकार करना होगा. यह बात सभी कार्यकर्ता साथियों को और नेताओं को समझाना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं कार्यक्रम के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारे और महागठबंधन के बीच सब कुछ सही है और हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर के लड़ेंगे. हम सभी नेताओं के संपर्क में है कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहे है. भले उनके घटक दल के एक दो इधर उधर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद देते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन जनता जो त्राहिमाम कर रही है उसके लिए उसमें कोई कमी आए तब तो हम लोग बोले. आज जिस तरह की महंगाई है. कमर तोड़ महंगाई है. गरीबों की थाल से दाल गायब है. पेट्रोल 100 पार कर गया है. बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दिलीप जायसवाल के इस्तीफा पर कहा कि मैंने देखा उनका इस्तीफा आधा दर्जन से ज्यादा गलती लिखे हैं. ऐसे-ऐसे लोग बीजेपी के मंत्री और अध्यक्ष बनते हैं बिहार क्या संभालेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cabinet-expansion-cm-nitish-kumar-congratulated-all-bjp-new-ministers-sanjay-saraogi-2892915″>Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार पर CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, ‘अब सात मंत्री हुए&nbsp;हैं&nbsp;सबको…</a></strong></p>  बिहार महाविद्यालय में होली कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति तो 150 लोगों को बंधक बनाया, जानें फिर क्या हुआ?