मैनपुरी के एक दलित छात्र के साथ शिक्षक ने मारपीट की है। नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने पानी की बोतल को छू लिया था। इस बात से नाराज शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने न केवल छात्र की पिटाई की, बल्कि उसकी दो उंगली भी तोड़ दी। यह मामला गांव हरिपुर कैथोली स्थित स्कूल की है। अब जानिए पूरा मामला
कठेरिया गांव के रहने वाला निशान्त पुत्र दशरथ सिंह कक्षा 12 में श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीपुर पोस्ट कैथोली जिला मैनपुरी में पढ़ता है। 29 मार्च को निशान्त स्कूल में पढ़ने गया था। उसे प्यास लगी तो उसने स्कूल में मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली। इस बात से नाराज होकर टीचर मंगल सिंह शाक्य ने उसको मारा पीटा। उसकी उंगली तोड़ दी। शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उसने धमकी भी दी कि अगर इस घटना की शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। बोतल छूने पर जमकर पीटा
निशान्त ने बताया- 29 मार्च को जब स्कूल में पढ़ने गया था। तब मुझे प्यास लगी तब मैंने स्कूल में मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली। इस बात से नाराज होकर विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने मुझे बहुत ही भद्दी-भद्दी जति सूचक गालियां देते हुए पास में ही पड़ी हुई लकड़ी से बुरी तरह से मारा पीटा। हाथ की दो अंगुलियों टूटी
इससे मेरे हाथ की दो अंगुलियों की हड्डी टूट गयी। शरीर में अन्य जगह भी काफी चोटें आयी है। जिनमें मेरी जांघ कंधों जबड़ी में बहुत चोट है। छुट्टी के बाद कमरे में बंद कर मारा, धमकी दी
शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने हमें छुट्टी के समय स्कूल के कमरे में अकेले में कमरा बन्द करके मारा। कहा -साले धनुका तेरी हिम्मत कैसे हो गयी जो बोतल को छू लिया। तुम धानुक हो यह बोतल अब छूत हो गयी। इससे हम पानी कैसे पियेंगे और जाति सूचक अभद्र गालियां दी। मैंने एक्सरे कराए हैं। एक्सरे में साफ दिख रहा है कि मेरी दो उंगलियां टूटी है। शरीर में कई जगह चोट के निशान है। एसपी से की शिकायत
पीड़ित छात्र ने पहले किशनी थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दबंग शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आज पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ॉ ——————————— ये खबर भी पढ़ें… आजमगढ़ में 18 घंटे बवाल, रात 12 बजे दफनाया शव:पुलिस पर हत्या की FIR, लड़की के घरवाले फरार; थाने में लटका मिला था शव
आजमगढ़ में थाने में 21 साल के दलित युवक सनी का शव लटका मिला। गुस्साई भीड़ ने सोमवार सुबह 6 बजे थाने का घेराव किया। फिर दोपहर में जमकर बवाल हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और गाड़ियां तोड़ दीं। पढ़ें पूरी खबर… मैनपुरी के एक दलित छात्र के साथ शिक्षक ने मारपीट की है। नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने पानी की बोतल को छू लिया था। इस बात से नाराज शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने न केवल छात्र की पिटाई की, बल्कि उसकी दो उंगली भी तोड़ दी। यह मामला गांव हरिपुर कैथोली स्थित स्कूल की है। अब जानिए पूरा मामला
कठेरिया गांव के रहने वाला निशान्त पुत्र दशरथ सिंह कक्षा 12 में श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीपुर पोस्ट कैथोली जिला मैनपुरी में पढ़ता है। 29 मार्च को निशान्त स्कूल में पढ़ने गया था। उसे प्यास लगी तो उसने स्कूल में मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली। इस बात से नाराज होकर टीचर मंगल सिंह शाक्य ने उसको मारा पीटा। उसकी उंगली तोड़ दी। शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उसने धमकी भी दी कि अगर इस घटना की शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। बोतल छूने पर जमकर पीटा
निशान्त ने बताया- 29 मार्च को जब स्कूल में पढ़ने गया था। तब मुझे प्यास लगी तब मैंने स्कूल में मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली। इस बात से नाराज होकर विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने मुझे बहुत ही भद्दी-भद्दी जति सूचक गालियां देते हुए पास में ही पड़ी हुई लकड़ी से बुरी तरह से मारा पीटा। हाथ की दो अंगुलियों टूटी
इससे मेरे हाथ की दो अंगुलियों की हड्डी टूट गयी। शरीर में अन्य जगह भी काफी चोटें आयी है। जिनमें मेरी जांघ कंधों जबड़ी में बहुत चोट है। छुट्टी के बाद कमरे में बंद कर मारा, धमकी दी
शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने हमें छुट्टी के समय स्कूल के कमरे में अकेले में कमरा बन्द करके मारा। कहा -साले धनुका तेरी हिम्मत कैसे हो गयी जो बोतल को छू लिया। तुम धानुक हो यह बोतल अब छूत हो गयी। इससे हम पानी कैसे पियेंगे और जाति सूचक अभद्र गालियां दी। मैंने एक्सरे कराए हैं। एक्सरे में साफ दिख रहा है कि मेरी दो उंगलियां टूटी है। शरीर में कई जगह चोट के निशान है। एसपी से की शिकायत
पीड़ित छात्र ने पहले किशनी थाने में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने दबंग शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आज पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ॉ ——————————— ये खबर भी पढ़ें… आजमगढ़ में 18 घंटे बवाल, रात 12 बजे दफनाया शव:पुलिस पर हत्या की FIR, लड़की के घरवाले फरार; थाने में लटका मिला था शव
आजमगढ़ में थाने में 21 साल के दलित युवक सनी का शव लटका मिला। गुस्साई भीड़ ने सोमवार सुबह 6 बजे थाने का घेराव किया। फिर दोपहर में जमकर बवाल हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और गाड़ियां तोड़ दीं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
दलित छात्र ने बोतल छुई, शिक्षक ने तोड़ दी उंगली:स्कूल के कमरे में बंद कर पीटा, एक्सरे में पूरे शरीर में चोट के निशान: जाति सूचक गालियां दी
