उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कारागार विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को ACSTI लखनऊ के सभागार में सभी जनपदों के जेल अधीक्षकों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।बता दें की दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी। जहां कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कारागारों में बन्दियों के सुधार व कल्याण के लिए साक्षरता एवं कौशल विकास के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। मोबाइल फोन जैमर, सीसीटीवी सर्विलांस इकाई, मेटल डिटेक्शन सिस्टम, वायरलेस सेट, पीसीओ, ई-प्रिजन, आरओ प्लाण्ट, पाठशाला का आधुनिकीकरण, सुपर वीडियो वॉल आदि से कारागारों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। ‘एक जेल एक उत्पाद’ योजना को सभी जेलों में किया जाए लागू मंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है। ‘एक जेल-एक उत्पाद’ योजना का अनुपालन सभी कारागारों में सुनिश्चित किया जाए, जिससे कारागार विभाग प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक बन सके। उन्होंने कहा कि कारागार विभाग की रिक्तियों को भरने के लिए समय से अधियाचन भेज दिया जाए। इसके साथ ही पदोन्नति की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाए। कारागार मैनुअल के तहत प्रदत्त सुविधाएं बन्दियों को उपलब्ध करायी जाए। स्वच्छता अभियान के तहत कारागारों को साफ-सुथरा रखा जाए तथा कारागारों में उपयुक्त स्थानों में पौधे भी लगाएं जाएं। उन्होंने कारागारों को आदर्श कारागारों के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। अनेक नवाचार कारागारों में शुरू करते हुए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जेलों को अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि कारागारों में रहने वाले बंदियों के लिए आयी दया याचिका के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। कारागारों में मिलायी व्यवस्था को सरल एवं सुदृढ़ किया जाए। इसके साथ ही जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि कारागारों में चिकित्सा व्यवस्था और अच्छी रखी जाए, जिससे वहां रहने वाले बन्दियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कारागारों में रहने वाले बन्दियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। बन्दियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कारागार विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को ACSTI लखनऊ के सभागार में सभी जनपदों के जेल अधीक्षकों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।बता दें की दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी। जहां कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कारागारों में बन्दियों के सुधार व कल्याण के लिए साक्षरता एवं कौशल विकास के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। मोबाइल फोन जैमर, सीसीटीवी सर्विलांस इकाई, मेटल डिटेक्शन सिस्टम, वायरलेस सेट, पीसीओ, ई-प्रिजन, आरओ प्लाण्ट, पाठशाला का आधुनिकीकरण, सुपर वीडियो वॉल आदि से कारागारों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। ‘एक जेल एक उत्पाद’ योजना को सभी जेलों में किया जाए लागू मंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है। ‘एक जेल-एक उत्पाद’ योजना का अनुपालन सभी कारागारों में सुनिश्चित किया जाए, जिससे कारागार विभाग प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक बन सके। उन्होंने कहा कि कारागार विभाग की रिक्तियों को भरने के लिए समय से अधियाचन भेज दिया जाए। इसके साथ ही पदोन्नति की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाए। कारागार मैनुअल के तहत प्रदत्त सुविधाएं बन्दियों को उपलब्ध करायी जाए। स्वच्छता अभियान के तहत कारागारों को साफ-सुथरा रखा जाए तथा कारागारों में उपयुक्त स्थानों में पौधे भी लगाएं जाएं। उन्होंने कारागारों को आदर्श कारागारों के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। अनेक नवाचार कारागारों में शुरू करते हुए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर जेलों को अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि कारागारों में रहने वाले बंदियों के लिए आयी दया याचिका के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। कारागारों में मिलायी व्यवस्था को सरल एवं सुदृढ़ किया जाए। इसके साथ ही जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि कारागारों में चिकित्सा व्यवस्था और अच्छी रखी जाए, जिससे वहां रहने वाले बन्दियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कारागारों में रहने वाले बन्दियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। बन्दियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाए। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मेरठ ट्रिपल मर्डर केस के दोषियों को आज होगी सजा:16 साल पहले आंखें फोड़कर तलवार से काटा था, गर्लफ्रेंड शीबा भी हत्या में शामिल
मेरठ ट्रिपल मर्डर केस के दोषियों को आज होगी सजा:16 साल पहले आंखें फोड़कर तलवार से काटा था, गर्लफ्रेंड शीबा भी हत्या में शामिल मेरठ की अदालत आज यानी सोमवार को चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में फैसला सुनाएगी। 16 साल पहले ये वारदात हुई थी। इस मामले में 31 जुलाई 2024 को अदालत ने हत्या के सभी 10 आरोपियों को दोषी करार दिया था। सजा के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की थी। एक आरोपी देवेंद्र आहूजा उर्फ मन्नु कांवड़ लेने गया है, वह कोर्ट में उपस्थित नहीं था। अन्य आरोपी में शीबा सिरोही, अफजाल, इजलाल, वसीम, रिजवान, बदरुद़दीन, महराज, इजहार और अब्दुल रहमान उर्फ कलुवा सभी कोर्ट पहुंचे थे। मुख्य आरोपी इजलाल अपने बॉडी गार्ड के साथ पहुंचा था, पुलिस ने उसके गार्ड को वापस भेज दिया था। उसके बाद सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। शीबा को ले जाने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा बरती। सीओ सिविल लाइंस ने खुद खड़े होकर शीबा सिरोही को कोर्ट से जेल तक ले जाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों का घेरा बनवाया। ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी केवल शीबा सिरोही को कोर्ट से जेलवैन तक ले जाने के लिए लगाई गई। शीबा की सिक्योरिटी की फर्स्ट लेयर में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इसके बाद पुरुष पुलिसकर्मियों की डबल लेयर सिक्योरिटी दी गई। जेलवैन में भी शीबा को सबसे आगे बैठाया गया। 14 पर लगी थी चार्जशीट, 33 गवाहों ने दी गवाही
14 के खिलाफ चार्जशीट लगी थी। इसमें 2 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है। 1 आरोपी जुवेनाइल में छूट गया था। 1 आरोपी की फाइल अभी विचाराधीन है। बाकी 10 को दोषसिद्ध कर दिया है। सजा सुनाने के लिए 5 अगस्त तय की है। इन धाराओं में सजा-ए-मौत और आजीवन कारावास का प्रावधान है। पूरे केस में 33 गवाहों ने गवाही दी थी। मुख्य आरोपी इजलाल को घोषित किया गया है। रातभर टॉर्चर और मौत का खूनी खेल खेला दरअसल, 16 साल पुरानी वारदात में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। 7 आरोपी अभी जेल में हैं। एक की मौत हो चुकी है। 6 आरोपी जमानत पर हैं। हत्यारों ने घर बुलाकर तीनों युवकों को पहले गोली मारी, फिर तलवार से गला काटा गया। लाठी-डंडों से पीटा। आंखें भी फोड़ दी। रातभर टॉर्चर और मौत का खूनी खेल खेला। पूरी रात हत्यारे युवकों को काटते रहे और सुबह हो गई। फिर जीने के पास लाशें फेंक दी। मोहल्ले में शोर मचा तो कार में लाशें भरकर भागा। गाड़ी में तेल खत्म हुआ तो नहर किनारे छोड़कर भाग गए। 16 साल पहले खौफनाक हत्याकांड आखिरी क्यों हुआ? बताते हैं… 23 मई 2008 को बागपत और मेरठ जिले के बॉर्डर पर बालैनी नदी के किनारे तीन युवकों के शव मिले। मृतकों की पहचान सुनील ढाका (27) निवासी जागृति विहार मेरठ, पुनीत गिरि (22) निवासी परीक्षितगढ़ रोड मेरठ और सुधीर उज्जवल (23) निवासी गांव सिरसली, बागपत के रूप में हुई। 22 मई की रात तीनों की हत्या कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हाजी इजलाल कुरैशी ने अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मिलकर की। इजलाल की दोस्ती मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाली शीबा सिरोही से थी। वह एकतरफा प्यार करता था। वहीं, सुनील ढाका भी शीबा को चाहने लगा था। शीबा को इजलाल से तीनों युवकों का मिलना पसंद नहीं था। उसने इजलाल को तीनों के खिलाफ उकसाया था। तीनों को गुदड़ी बाजार में आरोपी इजलाल ने घर बुलाया। जहां हत्या कर दी। तीनों को गोली मारी, तलवार से काटा, आंखें फोड़ी
ये हत्याकांड इतना नृशंस था कि प्रदेशभर में चर्चा में रहा। तीनों युवकों को पहले गोली मारी, फिर तलवार से गला काटा गया। लाठी-डंडों से पीटा। आंखें भी फोड़ दी। घटना को देख और सुनकर हर कोई हैरान था। आनन-फानन मेरठ के साथ ही बागपत पुलिस को अलर्ट किया गया। तत्काल एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई। मुख्य आरोपी इजलाल से पूछताछ हुई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए। शीबा का सुनील से प्यार करना गुजरा नागवार
इजलाल को पता चला कि शीबा सुनील ढाका को चाहती है। सुनील भी उसे प्यार करता है। ये बात इजलाल को खटक गई। उसने तय कर लिया कि सुनील ढाका को छोड़ेगा नहीं, ठिकाने लगाएगा। सुनील को ठिकाने लगाने के लिए इजलाल ने अपने तीन दोस्तों सुनील, पुनीत गिरी, सुधीर उज्जवल को अपने ठिकाने पर बुलाया। रातभर मौत का खूनी खेल चलता रहा
इसके बाद जमकर शराब पिलाई। जब तीनों लड़के नशे में बेसुध हो गए तो इजलाल ने तीनों को अपने ही घर में कैद कर लिया। इसके बाद इजलाल ने अपने दूसरे साथियों को घर बुलाया। तीनों युवकों को बुरी तरह पीटा। इजलाल इतना आक्रोशित था कि तीनों लड़कों को बुरी तरह पीटने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने तीनों लड़कों की आंखें फोड़ डाली। फिर उनको गोली मार दी। इसके बाद तलवार से उनके गले काटे। रातभर इजलाल के टॉर्चर और मौत का खूनी खेल चलता रहा। पूरी रात इजलाल युवकों को काटता रहा और सुबह हो गई। जीने के पास तीनों के शव फेंके
आरोपी इजलाल और दोस्तों ने तीनों लाशों को घर में ही सड़क की तरफ बने एक छोटे से जीने के पास डाल दिया। लेकिन, थोड़ी ही देर लाशों से खून बह कर सड़क पर आने लगा। आसपास के लोगों ने खून बहता देखा तो शोर मचाया। इसके बाद उस हिस्से को खोला गया तो भयानक मंजर नजर आया। इतने में इजलाल का नशा भी उतर गया। उसने आनन-फानन गाड़ियां मंगाई और तीनों शवों को एक गाड़ी की डिक्गी में डालकर गंग नहर की ओर भागा। कोई सही जगह नजर नहीं आई तो आरोपी इन शवों को लेकर बागपत बॉर्डर पर हिंडन किनारे पहुंचा। इस दौरान गाड़ी का तेल खत्म हो गया तो आरोपी गाड़ी में ही शव छोड़कर फरार हो गया। शवों को गाड़ी में बुरी तरह ठूंसा
स्थानीय लोग बताते हैं- जीने से शवों को निकाल कर ठिकाने लगाने का दृष्य भी भयावह था। दरअसल, आरोपी जब अपने घर से शव निकाल रहा था तो सड़क पर गाड़ियों का काफिला था। इसमें एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी। एक गाड़ी में शव ठूंस कर भरे जा रहे थे। मकान के अंदर से लेकर सड़क तक खून ही खून फैला था। बावजूद इसके किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि आरोपी को रोक या टोक सके। बागपत पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपी इजलाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान गुस्साए लोगों ने हिरासत में उसकी पिटाई कर दी। कोर्ट पहुंचे शीबा-इजलाल ने एक-दूसरे को तिरछी नजरों से देखा
17 जुलाई को कोर्ट में आरोपी पेश हुए थे। शिबा सिरोही, इजलाल कुरैशी के भाई और दूसरे आरोपी भी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। इजलाल कुरैशी सबसे बाद में कोर्ट पहुंचा। जिस शीबा के खातिर इजलाल ने ये सब किया वो दोनों लोग एक-दूसरे से बात करते नहीं दिखे। दोनों ने तिरछी नजरों में एक-दूसरे को देखा। गवाह संदीप पर हो चुका है जानलेवा हमला
मेरठ से लेकर दिल्ली तक सैकड़ों छात्रों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था। इसी प्रकार व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर खराब कानून व्यवस्था का विरोध किया। मुकदमे के वादी अनिल ढाका स्वतंत्र गवाह के रूप में दुष्यंत तोमर उर्फ अमित राणा, संदीप ढ़डरा, अमित उज्जवल, राजेश कुमार कोर्ट में पेश हुए हैं। इनके अलावा विवेचक पंकज कुमार गौतम, डीके बालियान, नागेश मिश्रा, हरीश भदौरिया पंचनामे का गवाह दरोगा सोमपाल पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. कृष्ण कुमार, मुकदमा लिखने वाले एएसआई हरी सिंह, आरोपियों से बरामदगी करने वाले एसआई सुशील कुमार व नरेश चंद वर्मा सिपाही अनुराग पाठक फिंगर प्रिंट लेने वाले जयवीर सिंह नक्शा-नजरी बनाने वाले राज सिंह आर्म्स एक्ट के गवाह राजेश कुमार, दरोगा रघुनंदन सिंह भदौरिया सिपाही अरविन्द मौजूद रहे। वहीं आरोपी पक्ष से पांच गवाह नफीस, अमित शर्मा, इस्माइल, शरीफ और आबिद पेश किये गये। गवाह संदीप पर जानलेवा हमला हो चुका है। ये भी पढ़ें:- आगरा में रेप के आरोपी को 5 जूते की सजा, मौलवी ने पंचायत में सुनाया था फरमान आगरा में रेप केस में पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाए पंचायत में आरोपी को पांच जूते मारने का फरमान मौलवी ने सुनाया। मौलाना ने जूते मारने के साथ पीड़ित पक्ष को 15 हजार रुपए देने का फरमान सुनाया। फिर पीड़िता से आरोपी को जूते लगवाए और मामला रफा दफा करवा दिया गया। अब आरोपी को जूते मारने का वीडियो सामने आया है।पढ़ें पूरी खबर… ———————————————
NEET Paper Leak: ‘SC की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच’, नीट पेपर लीक पर कन्हैया कुमार की मांग
NEET Paper Leak: ‘SC की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच’, नीट पेपर लीक पर कन्हैया कुमार की मांग <p><strong>Kanhaiya Kumar Reaction On NEET Paper Leak:</strong> दिल्ली कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीट पेपर लीक मामले का खुलासा होने के कहा, “कांग्रेस पार्टी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया है. यह एक गंभीर मसला है. इसी निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की देखने में होनी चाहिए. </p>
<p>उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में भर्ती विधान’ की बात की. उस पर अमल करने की जरूरत है. पेपर लीक को लेकर सख्त कानून होना चाहिए. परीक्षाएं समय पर होनी चाहिए. सरकारी दफ्तरों में खाली पदों को समय पर भरा जाना चाहिए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: Congress leader Kanhaiya Kumar says, “Congress party has raised the issue of paper leaks…In Congress Nyay Patra, we talked about ‘Bharti Vidhan’…There should be a strict law to address paper leaks, exams should be conducted on time, vacancies should be filled… <a href=”https://t.co/mUBaFIvXJq”>pic.twitter.com/mUBaFIvXJq</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1798991946859553227?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>कन्हैया कुमार के अनुसार नीट पेपर लीक मामला आज का ज्वलंत मुद्दा यह है. नीट परीक्षा में धोखाधड़ी हुई है. कई जगहों पर पेपर लीक के आरोप सामने आए हैं. नीट एग्जाम के परिणाम बहुत अजीब आए हैं. 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है.”</p>
सिंगरौली में रेत माफिया ने किसान पर टैक्टर चढ़ाकर ली जान, जीतू पटवारी ने कहा- आदिवासी उत्पीड़न…
सिंगरौली में रेत माफिया ने किसान पर टैक्टर चढ़ाकर ली जान, जीतू पटवारी ने कहा- आदिवासी उत्पीड़न… <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Crime News:</strong> मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. यहां एक आदिवासी किसान की ट्रैक्टर चढ़ाने की वजह से मौत हो गई है. आदिवासी किसान अपनी जमीन पर अवैध रेत का परिवहन रोकने गया था. इसी दौरान चालक ने किसान पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. वारदात सिंगरौली में बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव की है. मृतक की पहचान 46 वर्षीय इंद्रपाल अगरिया के रूप में हुई है. मामले में मध्य प्रदेश की राजनीति गर्म हो गयी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष-जीतू पटवारी ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा है कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा. इंद्रपाल के बड़े भाई सुरेश अगरिया ने बताया कि लाले वैश्य जबरिया रेत का अवैध परिवहन करते हैं. ट्रैक्टरों के चलने से हमारे खेत में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचता है. बीती रात भी छोटा भाई इंद्रपाल अवैध रेत का परिवहन रोकने गया था. रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक के बड़े भाई सुरेश अगेरिया ने बताया कि लाले वैश्य बीजेपी युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है. बरका चौकी प्रभारी एसआई सूरज सिंह के अनुसार लाले वैश्य का ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. एएसपी शिवकुमार वर्मा के अनुसार वीडियो देखकर समझ में नहीं आ रहा है कि इंद्रपाल की मौत कैसे हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आये तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस ने दर्दनाक घटना का विरोध किया है. जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खेत पर अवैध रेत का परिवहन रोकने गया था </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है. गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिाय पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अवैध रेत परिवहन का विरोध किया था. घटना के आरोपी भी बीजेपी से जुड़े हुए हैं. इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, जवाब इलाके का हर शख्स जानता है. जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछे सवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “लूट की छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है. गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं. पुलिस प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है. जंगलराज ऐसा ही तो होता है. दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न जारी रहने पर जल्द सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर संघर्ष करते नजर आयेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, “मध्य प्रदेश में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना. सिंगरौली जिले में गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया पर बीती रात रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया. हादसे में आदिवासी भाई की मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कब रुकेगा अत्याचार.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”लग्जरी लाइफ ने बनाया चोर, बीमार बन कर अस्पताल पहुंचा शख्स, 4 लाख कैश लेकर रफू चक्कर” href=”https://www.abplive.com/city/indore/indore-thief-stole-4-lakh-rupees-cash-from-hospital-lab-arrested-by-mp-police-ann-2774538″ target=”_self”>लग्जरी लाइफ ने बनाया चोर, बीमार बन कर अस्पताल पहुंचा शख्स, 4 लाख कैश लेकर रफू चक्कर</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>