<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की स्वरूप नगर थाना टीम ने एक महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरजीत (22) को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपनी प्रेमिका फातिमा (25) की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. सुरजीत और फातिमा के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उसे उसके अन्य पुरुषों के साथ संबंध होने का शक था. इसी शक के कारण उसने फातिमा की हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी 2025 को सूचना मिली थी कि स्वरूप नगर के एक घर में एक महिला की लाश पड़ी है. जिस पर पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और क्राइम एवं एफएसल की टीम को मौके ओर बुला कर फ़ोटो-वीडियोग्राफी कर सबूतों को इकट्ठा किया. मौके पर पूछताछ में पुलिस को आरोपी सुरजीत के बारे में पता चला जो कि अपने भाई और उसके परिवार के साथ वहां किराए ओर रहता था. घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था और फोन करके अपने भाई को इसकी जानकारी दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर किया रूट का पता</strong><br />पुलिस ने सुरजीत को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई. एक टीम ने यूपी के बदायूं स्थित सुरजीत के गांव में उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और उसके संभावित ठिकानों ओर छापेमारी की, जबकि दूसरी टीम ने सुरजीत के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिले. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया और 100 से भी सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उंसके रूट को फॉलो किया. जिससे उसके वारदात के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने का पता चला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी से कर्ज लेकर फरार होने की फिराक में था आरोपी</strong><br />पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी के पास पैसे नहीं हैं और वह अपना मोबाइल बेचना चाह रहा था, जो लगातार स्विच ऑफ मिल रहा था. पुलिस ने स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया और उसके बारे में जानकारियों को विकसित करती रही. इसी क्रम में 5 फरवरी को सूत्रों से उंसके बुराड़ी में किसी से मिलने के लिए आने का पता चला. सूत्रों ने बताया कि वह अपने किसी जानकार से कर्ज लेने के लिए आने वाला है ताकि वह पुलिस से बचने के लिए कहीं दूर जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी अरविंद सागर नेगी की देखरेख और एसएचओ आलोक कुमार राजन एवं इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एसआई सुखबीर सिंह, एसआई रॉकी, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र, मोहित, कॉन्स्टेबल सुधीत और मनोज की टीम का गठन किया गया. जिन्होंने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी और से प्रेम संबंध होने के शक में कर दी गला दबा कर हत्या</strong><br />पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, पिछले दो-तीन साल से मृतक फातिमा (25) के साथ उसके अवैध संबंध थे. घटना वाले दिन वह उससे मिलने के लिए उसके किराए के कमरे में आई थी. जहां वे दिन भर रहे. उसे शक था कि मृतक का किसी और से भी प्रेम संबंध है जिसे लेकर बातचीत में दोनों के बीच बहस बाजी हुई और गुस्से में उसमें उसकी ही चुन्नी से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और कमरे को बाहर से बंद कर वहां से फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर BJP के दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान, ‘एक विधायक के तौर पर…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-bjp-candidate-from-karol-bagh-dushyant-kumar-gautam-claims-victory-2879503″ target=”_self”>मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर BJP के दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान, ‘एक विधायक के तौर पर…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की स्वरूप नगर थाना टीम ने एक महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरजीत (22) को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपनी प्रेमिका फातिमा (25) की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. सुरजीत और फातिमा के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उसे उसके अन्य पुरुषों के साथ संबंध होने का शक था. इसी शक के कारण उसने फातिमा की हत्या कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी 2025 को सूचना मिली थी कि स्वरूप नगर के एक घर में एक महिला की लाश पड़ी है. जिस पर पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और क्राइम एवं एफएसल की टीम को मौके ओर बुला कर फ़ोटो-वीडियोग्राफी कर सबूतों को इकट्ठा किया. मौके पर पूछताछ में पुलिस को आरोपी सुरजीत के बारे में पता चला जो कि अपने भाई और उसके परिवार के साथ वहां किराए ओर रहता था. घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था और फोन करके अपने भाई को इसकी जानकारी दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर किया रूट का पता</strong><br />पुलिस ने सुरजीत को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई. एक टीम ने यूपी के बदायूं स्थित सुरजीत के गांव में उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और उसके संभावित ठिकानों ओर छापेमारी की, जबकि दूसरी टीम ने सुरजीत के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) का विश्लेषण किया. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं मिले. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया और 100 से भी सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उंसके रूट को फॉलो किया. जिससे उसके वारदात के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने का पता चला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी से कर्ज लेकर फरार होने की फिराक में था आरोपी</strong><br />पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी के पास पैसे नहीं हैं और वह अपना मोबाइल बेचना चाह रहा था, जो लगातार स्विच ऑफ मिल रहा था. पुलिस ने स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया और उसके बारे में जानकारियों को विकसित करती रही. इसी क्रम में 5 फरवरी को सूत्रों से उंसके बुराड़ी में किसी से मिलने के लिए आने का पता चला. सूत्रों ने बताया कि वह अपने किसी जानकार से कर्ज लेने के लिए आने वाला है ताकि वह पुलिस से बचने के लिए कहीं दूर जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी अरविंद सागर नेगी की देखरेख और एसएचओ आलोक कुमार राजन एवं इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एसआई सुखबीर सिंह, एसआई रॉकी, हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र, मोहित, कॉन्स्टेबल सुधीत और मनोज की टीम का गठन किया गया. जिन्होंने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी और से प्रेम संबंध होने के शक में कर दी गला दबा कर हत्या</strong><br />पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, पिछले दो-तीन साल से मृतक फातिमा (25) के साथ उसके अवैध संबंध थे. घटना वाले दिन वह उससे मिलने के लिए उसके किराए के कमरे में आई थी. जहां वे दिन भर रहे. उसे शक था कि मृतक का किसी और से भी प्रेम संबंध है जिसे लेकर बातचीत में दोनों के बीच बहस बाजी हुई और गुस्से में उसमें उसकी ही चुन्नी से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और कमरे को बाहर से बंद कर वहां से फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर BJP के दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान, ‘एक विधायक के तौर पर…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-bjp-candidate-from-karol-bagh-dushyant-kumar-gautam-claims-victory-2879503″ target=”_self”>मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर BJP के दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान, ‘एक विधायक के तौर पर…'</a></strong></p> दिल्ली NCR शाहदरा में सट्टेबाजी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल के साथ ये सामान बरामद
दिल्ली: अवैध संबंध के शक में युवक ने प्रेमिका को उतारा घाट, दिल्ली पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
![दिल्ली: अवैध संबंध के शक में युवक ने प्रेमिका को उतारा घाट, दिल्ली पुलिस ने सुलझाई गुत्थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/8e91bf61894ba880bd5b2a200794eda41738938830150694_original.jpg)