<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक खौफनाक गैंगवार की साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली की गलियों में खून बहाने की तैयारी कर रहे मंजीत महल गैंग के शूटर दिनेश उर्फ राजेश उर्फ ‘मोगली’ को पुलिस ने अवैध विदेशी हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गिरफ्तारी से जहां दिल्ली में गैंगवॉर की एक और खूनी रात टल गई, वहीं एक बार फिर यह साफ हो गया है कि अपराधी कितने हथियारबंद और बेखौफ हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 साल जेल में काटे</strong><br />32 वर्षीय दिनेश उर्फ मोगली का आपराधिक इतिहास किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं. साल 2015 में नये साल की रात को मोगली ने अपने साथी रविंदर उर्फ भोला के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी गैंग के 4 सदस्यों को गोलियों से भून डाला था और फिर उनके शवों को बहादुरगढ़ के जंगलों में जला दिया था. 7 साल जेल की हवा खाने के बाद अब मोगली फिर से गैंगस्टर दुनिया में वापसी करने की तैयारी में था और इस बार उसका लक्ष्य था नजफगढ़ और द्वारका पर कब्जा जमाना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने पकड़ा तो मिला ‘मौत का सामान’</strong><br />क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि मंजीत महल गैंग का यह शातिर शूटर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. डीसीपी क्राइम हर्ष इंदोरा ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में ACP रविंदर कुमार राजपूत की निगरानी में टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोचा. उसके पास से जो हथियार बरामद हुए, वे किसी गैंगवॉर की तैयारी की गवाही दे रहे थे एक दुर्लभ विदेशी 9MM बैरेटा पिस्टल, एक CMP, 13 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैंगवॉर टला</strong><br />मोगली की गिरफ्तारी ने एक बड़े खतरे को तो टाल दिया, लेकिन इसने राजधानी में सक्रिय गैंगों के नेटवर्क को फिर उजागर कर दिया है. कैसे एक गैंगस्टर जो सालों जेल में रहा, बाहर निकलते ही दोबारा गैंगवार की साजिश रचता है? क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है ?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जल्द होंगे शुरू, EV 2.0 पॉलिसी का भी होगा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/pankaj-kumar-singh-delhi-health-and-transport-minister-on-ev-2-0-policy-and-ayushman-arogya-mandir-rekha-gupta-govt-ann-2924311″ target=”_self”>दिल्ली में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जल्द होंगे शुरू, EV 2.0 पॉलिसी का भी होगा ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक खौफनाक गैंगवार की साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया है. पश्चिमी दिल्ली की गलियों में खून बहाने की तैयारी कर रहे मंजीत महल गैंग के शूटर दिनेश उर्फ राजेश उर्फ ‘मोगली’ को पुलिस ने अवैध विदेशी हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गिरफ्तारी से जहां दिल्ली में गैंगवॉर की एक और खूनी रात टल गई, वहीं एक बार फिर यह साफ हो गया है कि अपराधी कितने हथियारबंद और बेखौफ हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 साल जेल में काटे</strong><br />32 वर्षीय दिनेश उर्फ मोगली का आपराधिक इतिहास किसी फिल्मी विलेन से कम नहीं. साल 2015 में नये साल की रात को मोगली ने अपने साथी रविंदर उर्फ भोला के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी गैंग के 4 सदस्यों को गोलियों से भून डाला था और फिर उनके शवों को बहादुरगढ़ के जंगलों में जला दिया था. 7 साल जेल की हवा खाने के बाद अब मोगली फिर से गैंगस्टर दुनिया में वापसी करने की तैयारी में था और इस बार उसका लक्ष्य था नजफगढ़ और द्वारका पर कब्जा जमाना.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने पकड़ा तो मिला ‘मौत का सामान’</strong><br />क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि मंजीत महल गैंग का यह शातिर शूटर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. डीसीपी क्राइम हर्ष इंदोरा ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में ACP रविंदर कुमार राजपूत की निगरानी में टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को धरदबोचा. उसके पास से जो हथियार बरामद हुए, वे किसी गैंगवॉर की तैयारी की गवाही दे रहे थे एक दुर्लभ विदेशी 9MM बैरेटा पिस्टल, एक CMP, 13 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैंगवॉर टला</strong><br />मोगली की गिरफ्तारी ने एक बड़े खतरे को तो टाल दिया, लेकिन इसने राजधानी में सक्रिय गैंगों के नेटवर्क को फिर उजागर कर दिया है. कैसे एक गैंगस्टर जो सालों जेल में रहा, बाहर निकलते ही दोबारा गैंगवार की साजिश रचता है? क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है ?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जल्द होंगे शुरू, EV 2.0 पॉलिसी का भी होगा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/pankaj-kumar-singh-delhi-health-and-transport-minister-on-ev-2-0-policy-and-ayushman-arogya-mandir-rekha-gupta-govt-ann-2924311″ target=”_self”>दिल्ली में 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जल्द होंगे शुरू, EV 2.0 पॉलिसी का भी होगा ऐलान</a></strong></p> दिल्ली NCR नायब सिंह सैनी के बयान से बिहार में मची सियासी खलबली, बोले- ‘सम्राट चौधरी के नेतृत्व में…’
दिल्ली की सड़कों पर खून बहाने की साजिश नाकाम, ‘गैंगस्टर मोगली’ विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार
