<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 9 मार्च (रविवार) की देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस वारदात से नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया था जबकि प्रदर्शनकारी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे. प्रदर्शनकारियों को मामले की उच्च करवाई और इंसाफ देने का आश्वासन किया गया था लेकिन इस मामले में केवल दो लोगों की अब तक हुई गिरफ्तारी से गुज्जर समाज के लोग आहत और आक्रोशित नज़र आए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गुज्जर समाज के लोगों ने आज (23 मार्च, 2025) को गाजीपुर गांव में महापंचायत बुलाई जिसमें हजारों की संख्या में गुज्जर समाज के पुरुष और महिलाएं पहुंचीं. न्याय की मांग को लेकर 23 मार्च को एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पंचायत में वीरेंद्र गुज्जर (महापंचायत अध्यक्ष) ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए और साफ कहा कि अगर 1 अप्रैल तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महापंचायत की मुख्य मांगें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1. गाजीपुर से रोहिंग्या मुसलमानों को हटाया जाए.<br />2. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि दी जाए.<br />3. रोहित के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.<br />4. अपराधियों को कड़ी सजा, फांसी की मांग.<br />5. अब तक सिर्फ दो आरोपियों ने सरेंडर किया, जबकि बाकी खुले घूम रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए.<br />6. बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही इसे लेकर भी सवाल उठाए गए. <br />7. स्थानीय विधायक और सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही. स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वीरेंद्र गुज्जर ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने इंतजार किया कि कोई अधिकारी या नेता हमसे मिलने आए, लेकिन कोई नहीं आया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने 1 अप्रैल तक का समय मांगा है लेकिन अगर तब तक न्याय नहीं मिला तो 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के घर का घेराव किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br />महापंचायत में रोहित की मौसी सुमित्रा भी मौजूद थीं, सुमित्रा की हाल ही में इस मामले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मुलाकात हुई. उन्होंने भावुक होकर कहा, ”मेरी बहन के पति नहीं हैं, उनका बेटा ही घर चलाता था. अब उसकी हत्या हो गई, हम किससे उम्मीद करें?” उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिली थीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार मदद करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो गाजीपुर गांव का निवासी था. वह गाजीपुर कूड़ा घर में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था और घटना के समय नाइट ड्यूटी पूरी करके स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल हालत में रोहित को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना से गुस्साए लोगों ने 9 मार्च को NH-24 पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या की वजह और जांच की स्थिति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना पैसों के लेन-देन से जुड़े विवाद का नतीजा है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों नसीम और तारिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कथित आरोपी यामीन, कपिल और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमलावर किस रास्ते से आए और वारदात के बाद किस दिशा में फरार हुए. फिलहाल, हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. घटना के बाद से गाजीपुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘अंग्रेजों ने तो जेल में चिट्ठी भी लिखने दी थी लेकिन BJP…’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-targets-bjp-government-over-jail-time-on-bhagat-singh-shaheed-diwas-2910336″ target=”_self”>’अंग्रेजों ने तो जेल में चिट्ठी भी लिखने दी थी लेकिन BJP…’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 9 मार्च (रविवार) की देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस वारदात से नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया था जबकि प्रदर्शनकारी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे. प्रदर्शनकारियों को मामले की उच्च करवाई और इंसाफ देने का आश्वासन किया गया था लेकिन इस मामले में केवल दो लोगों की अब तक हुई गिरफ्तारी से गुज्जर समाज के लोग आहत और आक्रोशित नज़र आए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गुज्जर समाज के लोगों ने आज (23 मार्च, 2025) को गाजीपुर गांव में महापंचायत बुलाई जिसमें हजारों की संख्या में गुज्जर समाज के पुरुष और महिलाएं पहुंचीं. न्याय की मांग को लेकर 23 मार्च को एक बड़ी महापंचायत बुलाई गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पंचायत में वीरेंद्र गुज्जर (महापंचायत अध्यक्ष) ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए और साफ कहा कि अगर 1 अप्रैल तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महापंचायत की मुख्य मांगें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1. गाजीपुर से रोहिंग्या मुसलमानों को हटाया जाए.<br />2. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि दी जाए.<br />3. रोहित के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.<br />4. अपराधियों को कड़ी सजा, फांसी की मांग.<br />5. अब तक सिर्फ दो आरोपियों ने सरेंडर किया, जबकि बाकी खुले घूम रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए.<br />6. बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही इसे लेकर भी सवाल उठाए गए. <br />7. स्थानीय विधायक और सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही. स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वीरेंद्र गुज्जर ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने इंतजार किया कि कोई अधिकारी या नेता हमसे मिलने आए, लेकिन कोई नहीं आया. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने 1 अप्रैल तक का समय मांगा है लेकिन अगर तब तक न्याय नहीं मिला तो 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के घर का घेराव किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br />महापंचायत में रोहित की मौसी सुमित्रा भी मौजूद थीं, सुमित्रा की हाल ही में इस मामले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी मुलाकात हुई. उन्होंने भावुक होकर कहा, ”मेरी बहन के पति नहीं हैं, उनका बेटा ही घर चलाता था. अब उसकी हत्या हो गई, हम किससे उम्मीद करें?” उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिली थीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार मदद करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो गाजीपुर गांव का निवासी था. वह गाजीपुर कूड़ा घर में सुपरवाइजर के रूप में काम करता था और घटना के समय नाइट ड्यूटी पूरी करके स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल हालत में रोहित को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना से गुस्साए लोगों ने 9 मार्च को NH-24 पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या की वजह और जांच की स्थिति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना पैसों के लेन-देन से जुड़े विवाद का नतीजा है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों नसीम और तारिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कथित आरोपी यामीन, कपिल और एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमलावर किस रास्ते से आए और वारदात के बाद किस दिशा में फरार हुए. फिलहाल, हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. घटना के बाद से गाजीपुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”‘अंग्रेजों ने तो जेल में चिट्ठी भी लिखने दी थी लेकिन BJP…’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-targets-bjp-government-over-jail-time-on-bhagat-singh-shaheed-diwas-2910336″ target=”_self”>’अंग्रेजों ने तो जेल में चिट्ठी भी लिखने दी थी लेकिन BJP…’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान</a></strong></p> दिल्ली NCR बहादुरगढ़ हत्याकांड: घर से मिला सुसाइड नोट, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या के पीछे ये थी वजह!
दिल्ली के गाजीपुर में युवक की हत्या मामले पर महापंचायत, रोहिंग्या मुसलमानों को हटाने की मांग
