दिल्ली के डियर पार्क में पेड़ से 2 लटके शव मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

दिल्ली के डियर पार्क में पेड़ से 2 लटके शव मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के डियर पार्क में एक पेड़ से लड़के और लड़की के शव लटके हुए मिले हैं. शुरुआती जांच में सुसाइड लग रहा है. पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है.&nbsp;दरसल रविवार (23 मार्च) को सुबह करीब 6:31 बजे बलजीत सिंह निवासी हौज खास गांव, जो &nbsp;डियर पार्क में &nbsp;सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है. बलजीत सिंह ने पीसीआर को कॉल करके ताया गया कि एक लड़का और एक लड़की एक पेड़ की शाखा पर लटके हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि एक लड़का उम्र लगभग 17 वर्ष, जिसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी और एक लड़की जो लगभग 17 वर्ष की थी, जिसने हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी, ने एक पेड़ की शाखा पर सामान्य नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi: ‘जल्द निपटाएं स्कॉलरशिप के लंबित मामले’, मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-resolve-pending-scholarship-cases-soon-delhi-government-minister-ravinder-indraj-singh-instructs-officials-ann-2909919″ target=”_self”>Delhi: ‘जल्द निपटाएं स्कॉलरशिप के लंबित मामले’, मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के डियर पार्क में एक पेड़ से लड़के और लड़की के शव लटके हुए मिले हैं. शुरुआती जांच में सुसाइड लग रहा है. पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है.&nbsp;दरसल रविवार (23 मार्च) को सुबह करीब 6:31 बजे बलजीत सिंह निवासी हौज खास गांव, जो &nbsp;डियर पार्क में &nbsp;सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है. बलजीत सिंह ने पीसीआर को कॉल करके ताया गया कि एक लड़का और एक लड़की एक पेड़ की शाखा पर लटके हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि एक लड़का उम्र लगभग 17 वर्ष, जिसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी और एक लड़की जो लगभग 17 वर्ष की थी, जिसने हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी, ने एक पेड़ की शाखा पर सामान्य नायलॉन की रस्सी से फांसी लगा ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Delhi: ‘जल्द निपटाएं स्कॉलरशिप के लंबित मामले’, मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-resolve-pending-scholarship-cases-soon-delhi-government-minister-ravinder-indraj-singh-instructs-officials-ann-2909919″ target=”_self”>Delhi: ‘जल्द निपटाएं स्कॉलरशिप के लंबित मामले’, मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश</a></strong></p>  दिल्ली NCR उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और बीजेपी चीफ बदलने की चर्चा तेज, हाईकमान के फैसले का इंतजार