दिल्ली के नरेला सहित आठ इलाकों में क्यों रही आग के गोलों की बारिश, जानें वजह 

दिल्ली के नरेला सहित आठ इलाकों में क्यों रही आग के गोलों की बारिश, जानें वजह 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Weather News:</strong> ​दिल्ली सहित उत्तर और पश्चिमी भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां राजस्थान और गुजरात के रेगिस्तानी इलाकों की आसमान से आग के गोलों की बारिश हो रही है. दिल्ली के ऐसे इलाकों में तापामन 46 से 49 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. इनमें नरेला, मुंगेशपुर और नजफगढ़ इलाकों में सूरज की गर्मी इंसान को जलाने के लिए बेताब है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएमडी के मुताबिक इन इलाकों पिछले कुछ दिनों से 46 से 49 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी की मानें तो राजस्&zwj;थान और हरियाणा से शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं का भी असर है. ये हवाएं दिल्&zwj;ली तक पहुंच रही हैं, जिससे तापमान लगातार बढ़ रहा है. सोमवार के दिन मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. दिल्&zwj;ली में रविवार को 8 स्&zwj;थान ऐसे थे, जहां पारा 46 डिग्री या उससे भी ज्यादा दर्ज किए गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के ज्यादा तापमान वाले इलाके&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत मौसम विभाग दिल्ली केंद्र के मुता​बिक इस बार दिल्ली में भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली में औसत तापमान 44 से 45 डिग्री है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां इनसे से भी ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को दिल्ली के ज्यादा तपमान वाले इलाके जैसे: मुगेशपुर में 48.8, ननजफगढ़ 48.6, नरेला 48.4,पीतमपुरा 47.6, पूसा 47.2, जाफरपुर में 47.2, आया नगर 46.7 और पालम पालम 46 डिग्री तापमान दर्ज किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है वहज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुता​बिक दिल्ली के कुछ इलाकों में ज्यादा तापमान होने के पीछे कई वजह हैं. ज्यादा तापामन वाले इलाकों में बिल्डिंग और रोड कंस्ट्रक्शन का काम चरम पर है. ये सभी इलाके दिल्ली के खुले इलाकों में शामिल हैं. इनमें से अधिकांश एरिया इंडस्ट्रियल जोन में शामिल हैं. बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम की वजह से व्यावसायिक और निजी वाहनों काी आवाजाही चरम पर हैं. इन इलाकों में आबादी की बसावट भी सधन है. तारकोल वाली सड़कें हैं. इसके अलावा बंजर और खेतिहर भूमि भी बड़े पैमाने पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/paschim-vihar-eye-mantra-hospital-fire-5-fire-tenders-rushed-to-the-spot-delhi-fire-service-2700699″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप </a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><br />दिल्ली के किन किन इलाकों में पढ़ती है औसत से ज्यादा गर्मी&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Weather News:</strong> ​दिल्ली सहित उत्तर और पश्चिमी भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां राजस्थान और गुजरात के रेगिस्तानी इलाकों की आसमान से आग के गोलों की बारिश हो रही है. दिल्ली के ऐसे इलाकों में तापामन 46 से 49 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. इनमें नरेला, मुंगेशपुर और नजफगढ़ इलाकों में सूरज की गर्मी इंसान को जलाने के लिए बेताब है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आईएमडी के मुताबिक इन इलाकों पिछले कुछ दिनों से 46 से 49 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी की मानें तो राजस्&zwj;थान और हरियाणा से शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं का भी असर है. ये हवाएं दिल्&zwj;ली तक पहुंच रही हैं, जिससे तापमान लगातार बढ़ रहा है. सोमवार के दिन मुंगेशपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. दिल्&zwj;ली में रविवार को 8 स्&zwj;थान ऐसे थे, जहां पारा 46 डिग्री या उससे भी ज्यादा दर्ज किए गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के ज्यादा तापमान वाले इलाके&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत मौसम विभाग दिल्ली केंद्र के मुता​बिक इस बार दिल्ली में भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली में औसत तापमान 44 से 45 डिग्री है, लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां इनसे से भी ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को दिल्ली के ज्यादा तपमान वाले इलाके जैसे: मुगेशपुर में 48.8, ननजफगढ़ 48.6, नरेला 48.4,पीतमपुरा 47.6, पूसा 47.2, जाफरपुर में 47.2, आया नगर 46.7 और पालम पालम 46 डिग्री तापमान दर्ज किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है वहज&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुता​बिक दिल्ली के कुछ इलाकों में ज्यादा तापमान होने के पीछे कई वजह हैं. ज्यादा तापामन वाले इलाकों में बिल्डिंग और रोड कंस्ट्रक्शन का काम चरम पर है. ये सभी इलाके दिल्ली के खुले इलाकों में शामिल हैं. इनमें से अधिकांश एरिया इंडस्ट्रियल जोन में शामिल हैं. बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम की वजह से व्यावसायिक और निजी वाहनों काी आवाजाही चरम पर हैं. इन इलाकों में आबादी की बसावट भी सधन है. तारकोल वाली सड़कें हैं. इसके अलावा बंजर और खेतिहर भूमि भी बड़े पैमाने पर हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/paschim-vihar-eye-mantra-hospital-fire-5-fire-tenders-rushed-to-the-spot-delhi-fire-service-2700699″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप </a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><br />दिल्ली के किन किन इलाकों में पढ़ती है औसत से ज्यादा गर्मी&nbsp;</p>  दिल्ली NCR ‘मेरे लिए सत्ता नहीं…’ अरविंद केजरीवाल के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान