ऋत्विक पांडे हत्याकांड पर यूपी की सियासत तेज, BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने अखिलेश पर किया पलटवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Hrithik Panday Murder Case:<span class=”Apple-converted-space”> </span></strong>लखनऊ के ऋत्विक पांडेय हत्याकांड पर सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेताओं का एक दल 28 जुलाई को ऋत्विक के घर पर जा रहा है. वहीं अब लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक और पूर्व ED अधिकारी राजेश्वर सिंह ने कहा, ”अखिलेश यादव आपके राज में उत्तर प्रदेश को हत्या एवं लूट के लिए जाना जाता था. हर दिन औसतन 13 हत्याएं होती थी. 5 साल में 25,000 हत्याएं हुई हैं. सरकार माफिया चलाते थे. हत्या के मामले में यूपी पूरे देश में नंबर वन था.”<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मा. अखिलेश यादव जी,<br />आपके राज में उत्तर प्रदेश को हत्या एवं लूट के लिए जाना जाता था, हर दिन औसतन 13 हत्याएं होती थी, 5 साल में 25,000 हत्याएं हुई!!<br /><br />सरकार माफिया चलाते थे! <br />हत्या के मामले में यूपी पूरे देश में No.1 था!! <br /><br />आज, आप एक दुखद घटना पर राजनीति करना बंद कीजिए, आप एक वरिष्ठ…</p>
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) <a href=”https://twitter.com/RajeshwarS73/status/1816829780005896261?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 26, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने क्या कहा?</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेश्वर सिंह ने कहा कि आप यानी अखिलेश यादव एक दुखद घटना पर राजनीति करना बंद कीजिए. आप एक वरिष्ठ नेता हैं. जिस दुखद घटना पर आपको संवेदनशील होना चाहिए उस पर बयान देकर समाज में उन्माद और विभाजन फैलाना ठीक नहीं. मेरा सुझाव है अपने विवेक का इस्तेमाल कीजिए. कुछ हताश हारे हुए स्थानीय टिकेटार्थी और चुनाव परिजीवी नेताओं के बहकावे में मत आइए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने एक्स पर लिखा, ”सरोजनीनगर में एक युवा की दर्दनाक मृत्यु, मेरे सरोजनीनगर परिवार की बड़ी क्षति है. हम आश्वस्त है, श्रद्धेय @myogiadityanath जी के शासन में हर अपराधी को उचित दंड मिला है. सरकार ने सख़्त कार्यवाही की है, लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित कर दिया और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.न कोई बचा है, न कोई बचेगा, सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है,<span class=”Apple-converted-space”> </span>योगी जी के राज में न्याय होगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा लखनऊ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ के बंथरा में बीते 22 जुलाई को ऋतिक पांडेय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बिजली सप्लाई विवाद को लेकर ये दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस हादसे में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया, जिसमें ऋतिक की मौत हो गई. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऋत्विक के घर जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”विधायक बेदीराम और विपुल दुबे को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका, पेपरलीक मामले में आरोप तय” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sbsp-mla-bedi-ram-and-vipul-dubey-charges-of-paper-leak-were-fixed-by-mp-mla-court-2746704″ target=”_self”>विधायक बेदीराम और विपुल दुबे को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका, पेपरलीक मामले में आरोप तय</a></strong></p>