दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट के नाम पर चल रही धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश, समझें ठगी का पूरा खेल

दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट के नाम पर चल रही धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश, समझें ठगी का पूरा खेल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fraud News:</strong> दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट के नाम पर चल रही एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में विदेशी साइबर ठग भारतीय नागरिकों की मदद से लोगों से करोड़ों रुपये ठग रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल 02 अप्रैल 2025 को अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने IFSO यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठग लिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>64.75 लाख रुपये किए ट्रांसफर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसे Business Catalyst Market Ltd. नाम के फर्जी प्लेटफॉर्म पर एक डीमैट खाता खोलने को कहा गया. इसके बाद उसने आरोपियों के कहने पर 64.75 लाख 5 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने गुजरात के सूरत के रहने वाले वड्डोरिया केविन मुकेशभाई और उत्तराखंड के रूड़की के रहने वाले अब्दुल बारिक को गिरफ्तार किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी कई चीनी साइबर ग्रुप्स से जुड़ा था&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में मुख्य आरोपी केविन मुकेशभाई ने पुलिस को बताया कि वो कई चीनी साइबर ग्रुप्स जैसे &ldquo;Gaming Adda&rdquo; और &ldquo;HY-PAY&rdquo; से जुड़ा था. ये लोग सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर ऐसे लोगों की तलाश करते थे जो अपने बैंक खाते और सिम कार्ड कुछ पैसों के बदले दे दें. अब्दुल बारिक ने भी इसी तरह अपना खाता मुहैया कराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 6 मोबाइल फोन बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम इधर-उधर करने में किया जाता था. बदले में उन्हें क्रिप्टोकरेंसी (USDT) के रूप में विदेशी वॉलेट से कमीशन मिलता था. पुलिस ने आरोपियों से 6 मोबाइल फोन बरामद किए है. जिनमें कई चीनी ऐप्स और ऑनलाइन वॉलेट मौजूद हैं, जो इस साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हुए. मामले की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”30 फीसदी छूट के लालच में डूबे 19 लाख! सेना के जवान को ठगने वाला ‘सीरियल फ्रॉडस्टर’ गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-fraud-army-man-got-cheated-in-car-scam-loses-19-lakhs-serial-fraudster-om-prakash-got-arrested-ann-2944959″ target=”_self”>30 फीसदी छूट के लालच में डूबे 19 लाख! सेना के जवान को ठगने वाला ‘सीरियल फ्रॉडस्टर’ गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Fraud News:</strong> दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने स्टॉक मार्केट के नाम पर चल रही एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में विदेशी साइबर ठग भारतीय नागरिकों की मदद से लोगों से करोड़ों रुपये ठग रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल 02 अप्रैल 2025 को अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने IFSO यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठग लिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>64.75 लाख रुपये किए ट्रांसफर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उसे Business Catalyst Market Ltd. नाम के फर्जी प्लेटफॉर्म पर एक डीमैट खाता खोलने को कहा गया. इसके बाद उसने आरोपियों के कहने पर 64.75 लाख 5 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने गुजरात के सूरत के रहने वाले वड्डोरिया केविन मुकेशभाई और उत्तराखंड के रूड़की के रहने वाले अब्दुल बारिक को गिरफ्तार किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी कई चीनी साइबर ग्रुप्स से जुड़ा था&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में मुख्य आरोपी केविन मुकेशभाई ने पुलिस को बताया कि वो कई चीनी साइबर ग्रुप्स जैसे &ldquo;Gaming Adda&rdquo; और &ldquo;HY-PAY&rdquo; से जुड़ा था. ये लोग सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर ऐसे लोगों की तलाश करते थे जो अपने बैंक खाते और सिम कार्ड कुछ पैसों के बदले दे दें. अब्दुल बारिक ने भी इसी तरह अपना खाता मुहैया कराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> 6 मोबाइल फोन बरामद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम इधर-उधर करने में किया जाता था. बदले में उन्हें क्रिप्टोकरेंसी (USDT) के रूप में विदेशी वॉलेट से कमीशन मिलता था. पुलिस ने आरोपियों से 6 मोबाइल फोन बरामद किए है. जिनमें कई चीनी ऐप्स और ऑनलाइन वॉलेट मौजूद हैं, जो इस साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल हुए. मामले की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”30 फीसदी छूट के लालच में डूबे 19 लाख! सेना के जवान को ठगने वाला ‘सीरियल फ्रॉडस्टर’ गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-fraud-army-man-got-cheated-in-car-scam-loses-19-lakhs-serial-fraudster-om-prakash-got-arrested-ann-2944959″ target=”_self”>30 फीसदी छूट के लालच में डूबे 19 लाख! सेना के जवान को ठगने वाला ‘सीरियल फ्रॉडस्टर’ गिरफ्तार</a></strong></p>  दिल्ली NCR ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक भी बरामद