दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का पर्दाफाश, 7 शातिर गिरफ्तार, खतरनाक बटनदार चाकू भी बरामद

दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का पर्दाफाश, 7 शातिर गिरफ्तार, खतरनाक बटनदार चाकू भी बरामद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला टीम ने एक बड़े ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का पर्दाफाश कर 7 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. यह कार्रवाई न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर कड़ा प्रहार भी है. पुलिस ने 13 चोरी के दोपहिया वाहन, दो खतरनाक बटनदार चाकू और एक चोरी किया गया पानी का मीटर बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि किसी संगठित गैंगस्टर फिल्म से कम नहीं है मखन उर्फ चूचा के खिलाफ 22 ,अरुण के खिलाफ 15, केशव के खिलाफ 16, और अन्य आरोपियों पर भी कई मामले दर्ज हैं. ये अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर दोबारा वारदातों को अंजाम देने में जुटे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 थानों की संयुक्त कार्रवाई, राजधानी के 16 मामलों का खुलासा</strong><br />तिलक नगर, ख्याला, हरि नगर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन और AATS की स्पेशल टीमों ने बीते 72 घंटों में सटीक सूचना व सतर्कता के साथ एक के बाद एक कार्रवाइयाँ कीं. चारा मंडी, झील पार्क, गुलाब हाउस पार्क और तिलक विहार जैसे इलाकों में दबिश देकर चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने सिर्फ चोर नहीं पकड़े, बल्कि दिल्ली को डर से राहत दी</strong><br />इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने न सिर्फ 13 वाहन बरामद किए, बल्कि आम जनता में फैले डर और असुरक्षा की भावना को भी करारा जवाब दिया है. बरामद वाहनों में कई वो हैं जो महीनों पहले चोरी हुए थे और जिनकी उम्मीदें पीड़ितों ने लगभग छोड़ दी थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;पकड़ा गया तो क्या, फिर से करेंगे&rsquo; – पर इस बार नहीं</strong><br />कई आरोपी हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे और दोबारा अपराध की राह पर चल पड़े थे. लेकिन इस बार पुलिस ने न सिर्फ उन्हें पकड़ा, बल्कि उनके इरादों और नेटवर्क पर भी चोट की है. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं जिनके आधार पर आगे और गिरफ्तारियां संभावित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लिंग परिवर्तन के बाद बने किन्नर, मांगते थे भीख, दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/five-illegal-bangladeshi-arrested-from-delhi-jahangirpuri-area-ann-2921027″ target=”_self”>लिंग परिवर्तन के बाद बने किन्नर, मांगते थे भीख, दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की पश्चिमी जिला टीम ने एक बड़े ऑटो लिफ्टिंग रैकेट का पर्दाफाश कर 7 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. यह कार्रवाई न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर कड़ा प्रहार भी है. पुलिस ने 13 चोरी के दोपहिया वाहन, दो खतरनाक बटनदार चाकू और एक चोरी किया गया पानी का मीटर बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि किसी संगठित गैंगस्टर फिल्म से कम नहीं है मखन उर्फ चूचा के खिलाफ 22 ,अरुण के खिलाफ 15, केशव के खिलाफ 16, और अन्य आरोपियों पर भी कई मामले दर्ज हैं. ये अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर दोबारा वारदातों को अंजाम देने में जुटे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 थानों की संयुक्त कार्रवाई, राजधानी के 16 मामलों का खुलासा</strong><br />तिलक नगर, ख्याला, हरि नगर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन और AATS की स्पेशल टीमों ने बीते 72 घंटों में सटीक सूचना व सतर्कता के साथ एक के बाद एक कार्रवाइयाँ कीं. चारा मंडी, झील पार्क, गुलाब हाउस पार्क और तिलक विहार जैसे इलाकों में दबिश देकर चोरों को रंगे हाथों पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने सिर्फ चोर नहीं पकड़े, बल्कि दिल्ली को डर से राहत दी</strong><br />इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने न सिर्फ 13 वाहन बरामद किए, बल्कि आम जनता में फैले डर और असुरक्षा की भावना को भी करारा जवाब दिया है. बरामद वाहनों में कई वो हैं जो महीनों पहले चोरी हुए थे और जिनकी उम्मीदें पीड़ितों ने लगभग छोड़ दी थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;पकड़ा गया तो क्या, फिर से करेंगे&rsquo; – पर इस बार नहीं</strong><br />कई आरोपी हाल ही में जमानत पर बाहर आए थे और दोबारा अपराध की राह पर चल पड़े थे. लेकिन इस बार पुलिस ने न सिर्फ उन्हें पकड़ा, बल्कि उनके इरादों और नेटवर्क पर भी चोट की है. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग सामने आए हैं जिनके आधार पर आगे और गिरफ्तारियां संभावित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लिंग परिवर्तन के बाद बने किन्नर, मांगते थे भीख, दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/five-illegal-bangladeshi-arrested-from-delhi-jahangirpuri-area-ann-2921027″ target=”_self”>लिंग परिवर्तन के बाद बने किन्नर, मांगते थे भीख, दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार</a></strong></p>  दिल्ली NCR ‘तेजस्वी के पास शेर का करेजा’, पटना में RJD नेता ने लगाया पोस्टर, वक्फ बिल पर साथ देने के लिए कहा शुक्रिया