दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन पर AAP नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि…’ दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन पर AAP नेता संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि…’ दिल्ली NCR उतार-चढ़ाव के बीच सुक्खू सरकार के दो साल पूरे, कैसे पार की बड़ी चुनौतियां?
Related Posts
रंगा-बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा, मथुरा के सर्राफा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला
रंगा-बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा, मथुरा के सर्राफा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>Mathura News:</strong> मथुरा के बहुचर्चित सर्राफा हत्याकांड में अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है. इस हत्यकांड से जुड़े रंगा, बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा सुनाई गई है. इस हत्याकांड में स्पेशल जज ब्रह्मतेज चतुर्वेदी ने सनसनीखेज हत्याकांड में सभी आरोपियों को सजा सुनाई है. रंगा-बिल्ला समेत लूट और हत्याकांड के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और 2 आरोपियों को दस-दस साल और आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 15 मई 2017 को सर्राफा करोबारी मयंक चेन के यहां नामजद आरोपियों ने सनसनीखेज लूटकांड को अंजाम दिया था. इस लूट की वारदात के दौरान रंगा-बिल्ला ने सर्राफा कारोबारी मेघ और विकास अग्रवाल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. इस सनसनीखेज वारदात में दो लोग घायल भी हुए थे, मथुरा शहर के होली गेट पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत फैल गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मथुरा शहर में हुई लाखों की लूट और सर्राफ हत्याकांड के बाद रंगा-बिल्ला गैंग सुर्खियों में आया था. आगरा, अलीगढ़ और हाथरस की जेल में निरुद्ध नौ आरोपियों की मथुरा कोर्ट में आज पेशी हुई थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष ने हत्या, लूट, प्राण घातक हमला और अवैध असलहा के मामले में सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>होली गेट की कोयला वाली गली में दिया था घटना को अंजाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हत्याकांड की दहशत दिल्ली तक सुनाई दी थी और अब स्थानीय व्यापारियों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. बता दें कि मथुरा के नामी बाजार होली गेट में कोयला वाली गली में नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी मयंक अग्रवाल की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान दुकान पर मौजूद मेघ अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद मथुरा समेत आस-पास के जिलों में रंगा-बिल्ला गैंग सुर्खियों में आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(मथुरा से सुरेश गौतम की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-deputy-cm-brajesh-pathak-angry-on-akhilesh-yadav-mafia-and-mathadheesh-statements-2781885″>मजार पर फातिहा पढ़ने…अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के डिप्टी सीएम</a></strong></p>
करनाल में ट्रेन की चपेट में आया किसान:मौके पर हुई मौत, रेलवे लाइन पार कर दूसरे खेत में जा रहा था मृतक
करनाल में ट्रेन की चपेट में आया किसान:मौके पर हुई मौत, रेलवे लाइन पार कर दूसरे खेत में जा रहा था मृतक हरियाणा में करनाल के बसताड़ा फाटक के पास लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 53 वर्षीय हुकमचंद के रूप में हुई है। मृतक खेती करता था और लाइन क्रॉस करके दूसरे खेत में जा रहा था, उसी वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना के बाद जीआरपी माैके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। 108 नंबर पिलर के पास मिला शव GRP थाना के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि बसताड़ा रेलवे फाटक के नजदीक पिलर नंबर 108 पर एक शव मिला था। पहले मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया गया था। जिसके बाद छानबीन की गई और वारिसों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था। जिसके बाद इश्तिहार दिया गया और मृतक के परिजनों ने पीएम हाउस में पहुंचकर शिनाख्त की। हुकमचंद बसताड़ा गांव का रहने वाला था। जो खेतीबाड़ी करता था। बताया जा रहा है कि वह खेती का काम देखने के लिए लाइन की दूसरी तरफ जा रहा था और उसी वक्त किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। SI ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम
फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम फाजिल्का में पाकिस्तान के नंबरों से लोगों को फोन कॉल आ रहे हैं l जिस दौरान उन्हें धमकाया जा रहा है l आज भी फाजिल्का की दाना मंडी के नजदीक फ्रूट विक्रेता को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया l जिसने बोला कि तुम्हारे लड़के को हमने गिरफ्तार कर लिया है l हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l घबराए व्यक्ति ने तुरंत फोन काटकर दुबई में रह रहे अपने बेटे से बात की तो पता चला कि फोन कॉल फेक थी l जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का की दाना मंडी के गेट के सामने फ्रूट बेचता है l आज उसे अचानक पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l तुम्हारे कितने बच्चे हैं l वह घबरा गए और उन्होंने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दे दी l इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे को हमने गिरफ्तार कर लिया है l उन्होंने घबराहट में तुरंत फोन काट अपने बेटे को फोन लगाया l जो दुबई में निजी कंपनी में काम कर रहा है l बेटे से बात के बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी कॉल थीl फिलहाल विनोद ने सरकार व प्रशासन से ऐसी फेक फोन कॉल्स को बंद करवाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अचानक आने वाले ऐसे कॉल की वजह से लोग घबरा जाते हैं l प्रशासन में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l