दिल्ली में घने कोहरे के चलते 51 ट्रेन लेट, कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव

दिल्ली में घने कोहरे के चलते 51 ट्रेन लेट, कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (5 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाए रहने और दृश्यता शून्य होने के कारण 51 ट्रेन विलंब से चल रही हैं और कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;पालम में भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे से 7.30 बजे तक शून्य दृश्यता रही, लेकिन 8-13 किमी प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवाएं भी चलीं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने कहा कि शनिवार के नौ घंटे की शून्य दृश्यता की तुलना में, रविवार को पालम में शून्य दृश्यता की अवधि 3.5 घंटे रही, जो अपेक्षाकृत कम है. आईएमडी ने कहा कि शहर में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य औसत से 0.7 डिग्री कम है और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 83 से 95 प्रतिशत के बीच रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितना रहेगा तापमान?</strong><br />मौसम विभाग ने सोमवार के लिए आसमान में बादल छाए रहने और सुबह गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. सुबह के समय हवा के चार किमी प्रति घंटे से कम गति से दक्षिण-पूर्व से चलने की उम्मीद है. सोमवार को अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 18 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में बनी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह वायु गुणवत्ता किया गया दर्ज&nbsp;</strong><br />केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.लएक्यूआई को शून्य से 50 के बीच &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo; और 401 से 500 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को कैट करेगा राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन, देशभर के व्यापारी करेंगे चर्चा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cait-organize-national-business-leaders-conference-on-6th-and-7th-january-in-delhi-ann-2856862″ target=”_self”>दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को कैट करेगा राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन, देशभर के व्यापारी करेंगे चर्चा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (5 दिसंबर) सुबह घना कोहरा छाए रहने और दृश्यता शून्य होने के कारण 51 ट्रेन विलंब से चल रही हैं और कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, &lsquo;&lsquo;पालम में भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे से 7.30 बजे तक शून्य दृश्यता रही, लेकिन 8-13 किमी प्रति घंटे की गति से पुरवैया हवाएं भी चलीं.&rsquo;&rsquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने कहा कि शनिवार के नौ घंटे की शून्य दृश्यता की तुलना में, रविवार को पालम में शून्य दृश्यता की अवधि 3.5 घंटे रही, जो अपेक्षाकृत कम है. आईएमडी ने कहा कि शहर में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य औसत से 0.7 डिग्री कम है और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 83 से 95 प्रतिशत के बीच रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितना रहेगा तापमान?</strong><br />मौसम विभाग ने सोमवार के लिए आसमान में बादल छाए रहने और सुबह गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. सुबह के समय हवा के चार किमी प्रति घंटे से कम गति से दक्षिण-पूर्व से चलने की उम्मीद है. सोमवार को अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 18 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता &lsquo;बहुत खराब&rsquo; श्रेणी में बनी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह वायु गुणवत्ता किया गया दर्ज&nbsp;</strong><br />केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.लएक्यूआई को शून्य से 50 के बीच &lsquo;अच्छा&rsquo;, 51 से 100 के बीच &lsquo;संतोषजनक&rsquo;, 101 से 200 के बीच &lsquo;मध्यम&rsquo;, 201 से 300 के बीच &lsquo;खराब&rsquo;, 301 से 400 के बीच &lsquo;बहुत खराब&rsquo; और 401 से 500 के बीच &lsquo;गंभीर&rsquo; माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को कैट करेगा राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन, देशभर के व्यापारी करेंगे चर्चा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cait-organize-national-business-leaders-conference-on-6th-and-7th-january-in-delhi-ann-2856862″ target=”_self”>दिल्ली में 6 और 7 जनवरी को कैट करेगा राष्ट्रीय व्यापारी नेता सम्मेलन, देशभर के व्यापारी करेंगे चर्चा</a></strong></p>  दिल्ली NCR दबंगों ने पूरे परिवार पर ढाया कहर, पीड़ित बोले, ‘बंधक बनाकर रातभर की मारपीट, पेशाब भी पिलाई’