दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा? दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा? दिल्ली NCR Government of Punjab: मिशन समर्थ से पंजाब के बच्चे बनेंगे हुनरमंद
Related Posts
सोनीपत में राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रधान की मौत:रबड़ फैक्ट्री में लगी आग में झुलसे थे; अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुडे थे
सोनीपत में राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रधान की मौत:रबड़ फैक्ट्री में लगी आग में झुलसे थे; अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुडे थे हरियाणा के सोनीपत में बड़ी दुखदाई घटना सामने आयी है। पांच दिन पहले राई की रबड़ फैक्ट्री में लगी आग में बुरी तरह से झुलसे राई इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश देवगन की रात को मौत हो गई। वे रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत मिडटाउन जैसी अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उनकी एकाएक हुई मौत से शहरवासी हैरान हैं। इसके साथ ही रबड़ फैक्टरी में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। मृतकों में फैक्टरी के मालिक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 28 मई को सांवरिया एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई थी इसमें तारों पर रबड़ चढ़ाने का काम किया जाता था। आग लगने की सूचना के बाद राई इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश देवगन भी राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पर केमिकल में ब्लास्ट हुआ। राकेश देवगन भी आग की लपटों में आकर झुलस गए थे। फैक्ट्री में आग के बाद हाहाकार मच गया था। रबड़ प्लांट के अंदर बॉयलर फट गया था। 40 के करीब श्रमिक आग से झुलस गए थे। इनमें फैक्ट्री के मालिक समेत दो की मौत हो गई थी। प्रधान राकेश देवगन को भी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बीती रात को देवगन की मौत हो गई। शनिवार सुबह जैसे ही राकेश देवगन की मौत की सूचना शहरवासियों को लगी तो वे स्तब्ध रह गए।
Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर में बीमार हुआ ‘शंकर’ हाथी, 1998 में इस देश से मिला था गिफ्ट
Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर में बीमार हुआ ‘शंकर’ हाथी, 1998 में इस देश से मिला था गिफ्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Zoo Latest News:</strong> दिल्ली के चिड़ियाघर में अकेलेपन की जिंदगी से बेजार और आक्रामक ‘शकर’ हाथी को शांत करने के प्रयास में जू प्रशासन के कठोर नियंत्रण में इतना रखा कि वो बीमार हो गया. अब उसे ठीक करने में डॉक्टरों दिन रात लगे हुए हैं. अब दिल्ली हाई कोर्ट की दखल के बाद से डॉक्टरों की टीम की निगरानी में शंकर हाथी है. उसके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत भी मिले हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>’शंकर’ हाथी 40 दिनों से दर्द से कराह रहा है, लेकिन उसे अभी तक इलाज नहीं मिल पाया है. चिड़ियाघर और एक्वेरियम संघ (वाजा) ने इसका संज्ञान लिया है और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को पत्र लिखकर हाथी की पूरी रिपोर्ट मांगी है. शंकर 19 वर्षों से अकेला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अफ्रीकी नस्ल के हाथी को लेकर अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 29 वर्षीय शंकर के घाव को ठीक करने के लिए उसे बेहोश करना. इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार के संकेत मिले हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है शंकर के बीमार होने की वजह </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली चिड़ियाघर में एकमात्र अफ्रीकी हाथी, जिसे 1998 में जिम्बाब्वे से लाया गया था, को लंबे समय तक जंजीर से बांधा गया था, जिससे उसके पैरों में घाव हो गए और मवाद बन गया. शंकर का इलाज कर रहे पशु चिकित्सक सुमित नागर ने कहा कि उसके घाव का इलाज किया गया है और उसकी नियमित जांच की जाएगी. नागर ने कहा कि उसके घाव में मवाद बन गया था, जिसका इलाज शंकर को बेहोश करने के बाद किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पशु चिकित्सक सुमित के मुताबिक हाल के दिनों में हाथी अस्वस्थ स्थिति में नहीं था, लेकिन घाव के कारण वह आक्रामक व्यवहार कर रहा था. आज सुबह, मैं उसके घाव की ड्रेसिंग के लिए वहां गया था. वह उपचार और चिकित्सा के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है. शंकर हाथी सामान्य रूप से अपना भोजन ले रहा है. उसे निगरानी में रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, सितंबर 2023 में हाथी शंकर ने मस्त अवस्था में अपने बाड़े की चारदीवारी का एक हिस्सा तोड़ दिया था. पुरुष जानवरों विशेष रूप से हाथियों और ऊंटों में अत्यधिक आक्रामकता और अप्रत्याशित व्यवहार की स्थिति टेस्टोस्टेरोन के स्तर में वृद्धि से जुड़ी होती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच दिल्ली चिड़ियाघर ने एक पशु चिकित्सक की सहायता के लिए वन और वन्यजीव विभाग को पत्र लिखा है. वन विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को हमारे 29 वर्षीय अफ्रीकी हाथी को मस्त अवस्था में सुरक्षित रूप से स्थिर करने के लिए डॉ. सुमित नागर की विशेषज्ञता और शांत करने वाली दवाओं की तत्काल आवश्यकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पत्र में इस बात का भी जिक्र था कि डॉ. अभिजीत भवाल आठ जुलाई को इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए डॉ. नागर के साथ सहयोग करेंगे. पशु चिकित्सक सुमित नागर ने सोमवार को दिल्ली चिड़ियाघर का दौरा किया और मंगलवार को शंकर का इलाज करने के लिए आना जारी रखा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां से मिला था गिफ्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने हाथी शंकर के रहने की स्थिति का निरीक्षण करने का आदेश दिया था. बता दें कि 1998 में शंकर हाथी जिम्बाब्वे से भारत को एक उपहार रूप में मिला था. तभी ये यह हाथी दिल्ली के चिड़ियाघर में रहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Watch: दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में घुसा पानी, आतिशी बोलीं- ‘दोपहर तक…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/saurabh-bhardwaj-inspected-ito-drain-water-entered-delhi-bawana-jj-colony-watch-video-2734851″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में घुसा पानी, आतिशी बोलीं- ‘दोपहर तक…'</a></strong></p>
UP सरकार लिखी गाड़ी लेकर आया था जालसाज देवेंद्र:कमीशन के लालच में अभ्यर्थियों से पैसा वसूल रही थी कॉन्स्टेबल पिंकी, वॉट्सऐप चैट से खुला राज
UP सरकार लिखी गाड़ी लेकर आया था जालसाज देवेंद्र:कमीशन के लालच में अभ्यर्थियों से पैसा वसूल रही थी कॉन्स्टेबल पिंकी, वॉट्सऐप चैट से खुला राज UP STF ने गोरखपुर से एक लेडी कॉन्स्टेबल और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 5 एडमिट कार्ड मिले। लेडी कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर अपने जिस साथी को दिल्ली का बड़ा नेता मानकर अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए रुपए वसूल रही थी, दरअसल वो राष्ट्रवादी युवा अधिकार का राष्ट्रीय सचिव है। खुद को बड़ा नेता साबित करने के लिए उसने लखनऊ के शिवांश पांडेय से इनोवा कार किराए पर ली थी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगने के साथ ही हूटर भी लगा था, ताकि लेडी कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर और अभ्यर्थी उसे बड़ा नेता मानते हुए उसके झांसे में आ जाएं और उसे पैसे दे दें। इसी के कहने पर लेडी कॉन्स्टेबल ने यहां अभ्यर्थियों को 20-20 लाख में पुलिस में भर्ती कराने का लालच दिया था। फेसबुक पर हुई थी पिंकी और देवेंद्र की दोस्ती
STF के मुताबिक, लेडी कॉन्स्टेबल पिंकी सोनकर फेसबुक के जरिए दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले जालसाज देवेंद्र प्रताप सिंह के संपर्क में आई। देवेंद्र ने पिंकी से खुद को दिल्ली का बड़ा नेता बताया और कहा कि उसका बड़े-बड़े अफसरों से संबंध है। ऐसे में वह पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को बड़ी ही आसानी से पास करा देगा। इसके बाद उसने पिंकी को कमीशन का लालच देकर यूपी पुलिस भर्ती के लिए टास्क दिया। उससे कहा कि एक कैंडिडेट की भर्ती के लिए 20 लाख रुपए लगेंगे। इसमें तुम्हारा कमीशन फिक्स रहेगा। घर पर बैठकर अभ्यार्थियों से वसूल रही थी रकम
दरअसल, STF को गोपनीय सूचना मिल रही थी कि गोरखपुर के बांसगांव में कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा में धाधली कराने की कोशिश में लगे हैं। इस सूचना पर जब STF टीम बांसगांव पुलिस के साथ पहुंची तो बांसगांव की रहने वाले गब्बू सोनकर की बेटी पिंकी सोनकर अपने सहयोगी देवप्रताप सिंह के साथ अपने घर के बरामदे में बैठकर भर्ती बोर्ड से सेंटिंग कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसा इकट्ठा कर रही थी। इनोवा लेकर पहुंचा था देवेंद्र
कांस्टेबल पिंकी सोनकर के मकान के परिसर में एक इनोवा कार नंबर UP32LH 9703 भी खड़ी थी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। लेकिन, जैसे ही पुलिस और STF वहां पहुंची तो वहां से कुछ लड़के दीवार कूदकर भाग निकले। चूंकि, पिंकी के बाएं पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से प्लास्टर लगा हुआ था, इसलिए वह भाग नहीं सकी और अपने साथी देवेंद्र सिंह के साथ पकड़ी गई। पैर फ्रैक्चर होने की वजह से भाग नहीं सकी पिंकी
टीम ने जब महिला कांस्टेबल से पूछताछ शुरू की तो उसने बातया कि कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था। टीम दोनों को हिरासत में लेकर बांसगांव थाने ले गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और अभी श्रावस्ती जिले के थाना भिनगा कोतवाली में नियुक्त है। वाट्सएप्प चैट से खुल गया राज
तलाशी के दौरान STF ने उसके मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने जब कांस्टेबल पिंकी का मोबाइल गैलरी को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। मोबाइल में तमाम अभ्यार्थियों का पुलिस परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र का फोटो और वाट्सएप्प चैट से सबकुछ सफ हो गया। उसने अपने मोबाइल में अपने साथी का नंबर प्रताप सिंह भईया नाम से सेव किया था। परीक्षा पास कराने के लिए 40 हजार रुपए एडवांस लिए थे
टीम ने जब उसकी चैटिंग चेक की तो सामने आया कि पुलिस परीक्षा से संबंधित अभ्यार्थियों को भर्ती बोर्ड से सेंटिग कराकर परीक्षा में पास कराने का नेटवर्क चल रहा है। पिंकी सोनकर के मोबाइल में बिजनेस वाट्सएप्प पर सेव मेहताब सिंह CRPF के नाम से सेव नंबर पर परीक्षा से संबंधित चैट भी बरामद हुआ है। जिसमें मेहताब से 40 हजार रुपया एडवास में लेने और परीक्षा में पास कराने की चैट मिला। देवेंद्र ने भी कई लोगों से किया था चैट
वहीं, पकड़े गए पिंकी के साथी आरोपी देवेंद्र का मोबाइल जब टीम ने चेक किया तो उसके फोन में गुड़िया पुलिस के नाम से और HTM नाम से सेव नंबर पर प्रवेश पत्र और दो लोगों को पुलिस परीक्षा में पास कराने की बात कही गई थी। जिसका चेकबुक लेने की बात और 50- 50 हजार रुपए एडवांस में लेने का भी चैट मिला। इसके अलावा देवेंद्र ने अपने मोबाइल फोन से कुछ और लड़को के 10वीं और 12वीं को मार्कशीट भेजने की चैट मिला। पैसे लेने पहुंचा था देवेंद्र
पूछतछ में पिंकी सोनकर ने पुलिस को बताया कि देवप्रताप सिंह राष्ट्रवादी युवा अधिकार के राष्ट्रीय सचिव है। उसका बड़े-बड़े अधिकारीयों से मिलना- जुलना होता है। ऐसे में देवेंद्र ने पुलिस भर्ती बोर्ड से सेंटिग कराकर गांव के कुछ लड़कों को सिपाही भर्ती में पास कराने की बात कही थी। इसी के लिए आज यहां पैसे इकट्ठा करने के लिए देवप्रताप सिंह आया हुआ था। मोबाइल से इन अभ्यार्थियों के मिले प्रवेश पत्र इनके मार्कशीट भी मोबाइल में मिले