<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और आस पास के इलाकों में अगले दो घंटे में तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में दिल्ली के नरेला और अलीपुर, एनसीआर के लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, दाददी, ग्रेटर नोएडा और यूपी के बरौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शीकारपुर, खुर्जा, पहासु और गभाना में अगले दो घंटे में 30 से 40 किमी की रफ्तर से धूल भरी हवा चलने की संभावना है. </p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और आस पास के इलाकों में अगले दो घंटे में तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में दिल्ली के नरेला और अलीपुर, एनसीआर के लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, दाददी, ग्रेटर नोएडा और यूपी के बरौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शीकारपुर, खुर्जा, पहासु और गभाना में अगले दो घंटे में 30 से 40 किमी की रफ्तर से धूल भरी हवा चलने की संभावना है. </p> दिल्ली NCR Bihar News: बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह की हार की वजह बड़ी है! क्या सचमुच लग गई आचार्य की आह?
Related Posts
गुरदासपुर में रिटायर कर्मचारी के खाते से निकाले 10.68 लाख:व्हाटसएप पर आए मैसेज के बाद बंद हुआ सिम, पूरे दिन बंद रहा मोबाइल
गुरदासपुर में रिटायर कर्मचारी के खाते से निकाले 10.68 लाख:व्हाटसएप पर आए मैसेज के बाद बंद हुआ सिम, पूरे दिन बंद रहा मोबाइल पंजाब के गुरुदासपुर में साइबर क्रिमिनल्स ने सिम स्वैप कर एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के दो खातों से 10.68 लाख रुपए उड़ा लिए। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी गुरदासपुर के पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड सीनियर सिटीजन हीरा लाल अग्रवाल ने बताया कि बीती 31 जुलाई को शाम 4.40 बजे उन्हें अज्ञात मोबाइल नंबर से क्रेडिट कार्ड कैंसिल का एक व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ। जबकि उनके नाम पर कोई क्रेडिट कार्ड नहीं था। मैसेज पढ़ने के कुछ देर बाद उनके मोबाइल का नेटवर्क चला गया और मोबाइल सिम ने काम करना बंद कर दिया। 1 अगस्त को भी उनकी सिम बंद रही। परेशान होकर 2 अगस्त को वह गुरदासपुर में एयरटेल कंपनी के आफिस गए तो बताया गया कि आपकी सिम ब्लॉक हो गई है। उन्होंने आधार कार्ड लेकर आनलाइन फोटो कैप्चर की और नई सिम इश्यू कर दी। दोपहर करीब चार बजे सिम चालू हो गई। 3 अगस्त को उन्होंने पीएनबी की एप फिर से डाउनलोड करने के बाद अपने खातों का बैलेंस चेक किया तो जीरो बैलेंस देखकर दंग रह गए। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी का अहसास हुआ और साइबर क्राइम सेल में जाकर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। एक ही दिन में किए खाते खाली साइबर ठगों ने उनके मोबाइल पर एक ही दिन में उनके दो खातों को खाली कर जीरो बैलेंस कर दिया। उनके एक खाते से साइबर अपराधियों ने केनरा बैंक की कोलकाता की सर्कस एवेन्यू स्थित ब्रांच में 4 लाख रुपए, मुर्शीदाबाद दियागंज की बाली ब्रांच में 1 लाख रुपए, यूनियन बैंक आफ इंडिया की कोलकाता की बुरटोला ब्रांच में 3 लाख रुपए और आईडीबीआई की दमोह ब्रांच में 2 लाख रुपए की चार ट्रांजेक्शन कर कुल 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए। जबकि दूसरे खाते में हुई 68 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन में आईडीबीआई बैंक दमोह ब्रांच के खाते में 50 हजार एनईएफटी के अलावा यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपए की अदायगी फेसबुक ऐड मैनेजर को की गई है। पांच हजार और तीन तीन हजार रुपए की अदायगी पेटीएम के जरिए हुई।
राजस्थान: 25 हजार रुपये की इनामी किरण जाट गिरफ्तार, रीट पेपर लीक मामले में थी फरार
राजस्थान: 25 हजार रुपये की इनामी किरण जाट गिरफ्तार, रीट पेपर लीक मामले में थी फरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के जोधपुर रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. रीट पेपर लीक प्रकरण में पिछले 3 साल से फरार 25 हजार की इनामी अपराधी को लुकाछिपी के खेल के बाद धर दबोच लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर किरण जाट 25 हजार रुपये की ईनामी थी. किरण जाट जिला बालोतरा की रीट पेपर लीक प्रकरण में ईनामी थी, जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने उसे ढूंढ निकाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि अपराधी किरण जाट पुत्री चैनाराम पत्नी झुंझाराम, उम्र 25 वर्ष, पुलिस थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर की निवासी है. वर्ष 2021 रीट प्रतियोगी परीक्षा में पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही किरण फरार चल रही थी. पिछले दो महीनों से राजस्थान के अलग अलग जिलों बालोतरा, बाड़मेर, सांचौर, जोधपुर, फतेहपुर में रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की टीम लगातार कर रही थी पीछा</strong><br />अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस की टीम जैसे ही पहुंचती उसको कहीं से भनक लग जाती जिसके बाद वो फरार हो जाती थी. टीम लगातार पीछा कर रही थी. महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज की क्लोनर टीम ने उसके बाद धर दबोचा. साई क्लोनर टीम के डर से दर-दर भटकती रही किरण, हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल बदलती रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि अपराधी टीम को गच्चा देने के लिए राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली नम्बर प्लेट लगा रखा था और गुजरात के नंबर की गाड़ी का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टीम को किया जाएगा सम्मानित</strong><br />विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने बताया कि उक्त कार्रवाई में सम्मिलित समस्त टीम को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं’, राज शेखावत पर भड़कीं पत्नी शीला, बोलीं- ‘मैं ये बता दूं कि…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/karni-sena-sukhdev-singh-gogamedi-murder-case-wife-sheela-on-raj-shekhawat-claimed-lawrence-bishnoi-name-not-in-nia-chargesheet-2812071″ target=”_self”>’सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं’, राज शेखावत पर भड़कीं पत्नी शीला, बोलीं- ‘मैं ये बता दूं कि…'</a></strong></p>
सिर्फ ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेंगे एकनाथ शिंदे गुट के नेता, जानें- क्या है वजह?
सिर्फ ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेंगे एकनाथ शिंदे गुट के नेता, जानें- क्या है वजह? <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होना है. इसमें डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट की शिवसेना के नेता भी होंगे. लेकिन ये नेता केवल ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेंगे. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन्हें ढाई साल के बाद मंत्री पद छोड़ना होगा. एकनाथ शिंदे ने उनसे प्रतिज्ञा पत्र लिखवाकर लिया है.</p>