दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पार, जानें- कल कैसा रहेगा मौसम दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पार, जानें- कल कैसा रहेगा मौसम दिल्ली NCR NEET 2024: बिना जानकारी के ग्रेस मार्क्स की ‘सुविधा’ क्यों? नीट विवाद में जीतू पटवारी का बड़ा सवाल
Related Posts
दिवाली पर हादसों के मद्देनजर दिल्ली के अस्पताल अलर्ट, जानें कैसी है तैयारी
दिवाली पर हादसों के मद्देनजर दिल्ली के अस्पताल अलर्ट, जानें कैसी है तैयारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिवाली पर आग से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के अस्पताल अलर्ट मोड में हैं. एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों के लिए 20 बेड्स रिजर्व किए गए हैं. 8 डॉक्टर और 10 नर्सेज को डयूटी पर लगाया गया है. आरएमएल अस्पताल में मरीजों के लिए 10-15 बेड्स रिजर्व रखे गए हैं. एचओडी डॉक्टर समीक भट्टाचार्य ने बताया कि आईसीयू में भी बेड्स रिजर्व हैं. पूरी तरह से विकसित बर्न वार्ड तैयार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मरीजों को इमरजेंसी में जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पटाखे से जलने पर दर्द बहुत होता है. मरीजों के लिए नर्व ब्लॉक ऑन एरावल इंजेक्शन की व्यवस्था है. इंजेक्शन देने के बाद दर्द से तुरंत राहत मिल जायेगी. सफदरजंग अस्पताल में भी बर्न मामलों का इलाज करने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में एशिया का सबसे बड़ा बर्न यूनिट है. एम्स ने भी आपदा से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. ट्रॉमा सेंटर, बर्न और प्लास्टिज सर्जरी विभाग में विशेष व्यवस्था है. एम्स का आई सेंटर दिवाली की रात इमरजेंसी का काम करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राजधानी दिल्ली में पटाखों पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. दिवाली पर हर साल दिल्ली में जमकर आतिशबाजी होती है. दीपों के त्योहार पर पटाखों को जलाने की परंपरा दशकों पुरानी है. पटाखों को जलाने में छोटी सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. किशोर के साथ पिछली दीवाली पर हादसा हुआ था. पटाखे के विस्फोट में हाथ की तीन उंगलियां उड़ गई थी. दर्दनाक हादसा दिवाली के दौरान सावधानी बरतने की याद दिलाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिवाली पर अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>- सभी फैकल्टी, रेजिडेंट्स और स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है<br />- जलन से जुड़े चोटों की जांच के लिए की गयी है विशेष व्यवस्था<br />-आई, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर्स की बर्न विभाग में तैनाती<br />- बेहतर मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन और ड्रेसिंग एरिया किया गया तैयार<br />- बर्न, आईसीयू और वॉर्ड में गंभीर मामलों के लिए बेड खाली रखे गए हैं<br />- मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी दवाओं और ड्रेसिंग की व्यवस्था की गई है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आयुष्मान योजना लागू नहीं करने पर BJP ने दिल्ली सरकार को घेरा, कांग्रेस ने प्रदूषण पर बोला हमला” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/bjp-congress-attack-aap-atishi-delhi-government-on-pollution-ayushman-bharat-yojana-ann-2814286″ target=”_self”>आयुष्मान योजना लागू नहीं करने पर BJP ने दिल्ली सरकार को घेरा, कांग्रेस ने प्रदूषण पर बोला हमला</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
पंजाब-चंडीगढ़ में आज बारिश की संभावना नहीं:अगले 2 दिन साफ रहेगा मौसम, 0.5 डिग्री बढ़ा तापमान, सामान्य से कम बरसे बादल
पंजाब-चंडीगढ़ में आज बारिश की संभावना नहीं:अगले 2 दिन साफ रहेगा मौसम, 0.5 डिग्री बढ़ा तापमान, सामान्य से कम बरसे बादल पंजाब और चंडीगढ़ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। आने वाले 2 दिन भी मौसम साफ रहेगा, बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि बारिश ना होने से अब तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है। तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह राज्य में अब तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री भाखड़ा डैम में दर्ज किया गया है। वहीं, गत 24 घंटे में राज्य में किसी भी जगह बारिश दर्ज नहीं की गई है। हालांकि मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। अब डेंगू और मलेरिया से रहना होगा अलर्ट राज्य में अब मानसून की रफ्तार लगभग धीमी पड़ गई है। एक जून से लेकर 30 सितंबर तक मानसून सीजन माना जाता है। इसके बाद मौसम शुष्क होना शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार यह स्थिति जल्दी बनने लगी है। इस महीने अब तक 57 फीसदी कम बारिश हुई है। पहले सितंबर महीने में 57.1 एमएम बारिश होती थी, लेकिन इस बार अभी तक 35.7 एमएम बारिश हुई है। चंडीगढ़ में मानसून सीजन में 13. 3 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि इस मौसम में 712.2 एमएम बारिश होती थी। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक यह मौसम मलेरिया और डेंगू के लिए आदर्श है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। पंजाब के बड़े शहरों में दर्ज तापमान चंडीगढ़ – शनिवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26.0 से 36.0 डिग्री के बीच रहेगा। अमृतसर – शनिवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 36.0 से 36.0 डिग्री के बीच रहेगा। जालंधर – शनिवार शाम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाएंगे। तापमान 24.3 से 34.3 डिग्री के बीच रहेगा। पटियाला – शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया। आज बादल छाएंगे। तापमान 27 डिग्री से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। मोहाली – अधिकतम तापमान बीते दिन 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाएंगे । आज तापमान 29 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- शनिवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाएंगे । आज तापमान 25 डिग्री से 36 डिग्री के बीच रह सकता है।
गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप
गुरुग्राम UPSC एग्जाम-मां बेहोश, पिता का रोकर बुरा हाल:छात्रा को नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री; समझाने में लगी रही बेटी, दिया शाप हरियाणा के गुरुग्राम में UPSC परीक्षा एग्जाम सेंटर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो 16 जून संडे का है। इसमें एक महिला स्कूल के बाहर बेसुध हालत में पड़ी है। छात्रा का पिता भी रोआंसा है। पास बैठी बेटी दोनों को सांत्वना देने में लगी है। दरअसल बेटी यहां UPSC की परीक्षा देने आयी थी, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद उसके माता पिता रोने लगे। संडे को पूरे देश में UPSC के एग्जाम था। गुरुग्राम के एसडी आदर्श विद्यालय में भी UPSC परीक्षा का एग्जाम सेंटर था। एक छात्रा सुबह 9 बजे स्कूल के गेट के बाहर पहुंच गई थी और साढ़े 9 बजे एग्जाम होना था। उसको परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालाकि UPSC का नियम है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद करना पड़ता है। पुलिस ने समझा-बुझा कर भेजा वापस छात्रा को स्कूल के परीक्षा केंद्र के अंदर नही घुसने दिया तो छात्रा के माता पिता का सब्र का बांध टूट गया और वे स्कूल के बाहर बैठक कर रोने लगे। वे चीखते रहे, चिलाते रहे कि उनकी बेटी को एग्जाम में बैठने दिया जाए, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था। इस दौरान छात्रा की माता स्कूल के गेट के बाहर बेहोश हो जाती है। सेंटर के बाहर भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और छात्रा व उसके माता पिता को समझा कर वापस भेज देती है। एक साल गया बाबू हमारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में छात्रा की मां बेहोश पड़ी है और पिता फूट फूट के रो रहे हैं। इस दौरान छात्रा अपने पिता से कहती है की पापा पानी पियो, मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी और ये एग्जाम ऐसा नही है कि मैं पास न हो पाऊं। फिर छात्रा के पिता कहते हैं कि एक साल गया बाबू हमारा। फिर छात्रा कहती है कि कोई बात नही, मेरी उम्र नही निकली जा रही। सुन लो, शाप लगेगा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल, लेकिन सुनने वाला कोई नही। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल के गेट पर खड़े हो कर रोते हुए स्कूल वालों को कहते हैं की सुन लो, शाप लगेगा तुम्हे। उसके बाद छात्रा अपने पिता का हाथ पकड़ कर कहती है कि पापा क्यों कर रहे हो ऐसे। उसके बाद बाप और बेटी दोनों बेहोश मां को उठाते हैं और चलने के लिए कहते हैं। लेकिन मां रोते हुए कहती है कि मैं नही जाऊंगी। वीडियो में स्कूल के गेट के बाहर छात्रा के माप बाप का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही होता।