दिल्ली में AAP ने निकाली ‘बीजेपी की बिन दूल्हे की बारात’, सांसद संजय सिंह ने किया तंज दिल्ली में AAP ने निकाली ‘बीजेपी की बिन दूल्हे की बारात’, सांसद संजय सिंह ने किया तंज दिल्ली NCR ‘कुछ सही, कुछ गलत हो रहा है, हमारा काम है…’ महाकुंभ से जया किशोरी ने दिया ये संदेश
Related Posts
हिमाचल में 9 साल की लड़की से रेप:नेपाली मूल की बच्ची; 40 वर्षीय शादीशुदा शख्स ने की वारदात, मौके से फरार
हिमाचल में 9 साल की लड़की से रेप:नेपाली मूल की बच्ची; 40 वर्षीय शादीशुदा शख्स ने की वारदात, मौके से फरार हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र में 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने बच्ची को घर पर अकेले पाकर उससे रेप किया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रामपुर के रचोली क्षेत्र में बच्ची 12 अक्टूबर की शाम को घर पर अकेली थी। नेपाली मूल की बच्ची के माता-पिता काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। इसका फायदा उठाते हुए स्थानीय व्यक्ति 40 वर्षीय नानक नेपाली के घर में घुसा और बच्ची से रेप किया। इस दौरान बच्ची के चिल्लाने की आवाजें सुनकर साथ लगते घर से पीड़िता का जीजा दौड़ा आया। तब तक आरोपी फरार हो गया। फिर बच्ची ने अपने जीजा को आपबीती बताई और 13 अक्टूबर को परिजन बच्ची को साथ लेकर रामपुर पुलिस थाना पहुंचे। आरोपी खुद शादी-शुदा हैरानी इस बात की है कि जिस आरोपी ने 9 साल की मासूम से दुष्कर्म किया, वह खुद शादी शुदा है और उसके दो बच्चे भी है। आरोपी नानक रामपुर के रचोली क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी कभी ट्रक डाइविंग और कभी ऑटो चलाता है। वहीं नेपाली परिवार एक सेब बागवान के घर पर काम करता है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: SHO SHO रामपुर जयदेव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर और बच्ची का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है। उसे जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची को घर पर अकेले पाकर इस घटना को अंजाम दिया है।
कीर्ति मठ के तिब्बती लाइब्रेरियन लोबसांग थापखे को जेल:चीनी में सुनाई तीन साल की सजा; दलाई लामा को भेजी थी वित्तीय सहायता
कीर्ति मठ के तिब्बती लाइब्रेरियन लोबसांग थापखे को जेल:चीनी में सुनाई तीन साल की सजा; दलाई लामा को भेजी थी वित्तीय सहायता तिब्बती मानवाधिकार एवं लोकतंत्र केंद्र (टीसीएचआरडी) ने चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के न्गाबा प्रांत में कीर्ति मठ के पूर्व लाइब्रेरियन लोबसंग थापखे को हाल ही में सुनाई गई सजा की निंदा की है। दलाई लामा को प्रार्थना के रूप में 2000 चीनी युआन भारत भेजे थे। तिब्बती मानवाधिकार केंद्र ने कहा कि उन्हें भारत से तिब्बत में धार्मिक और सांस्कृतिक पुस्तकों को आयात करने और वितरित करने का प्रयास करने और दलाई लामा और कीर्ति रिनपोछे को वित्तीय चढ़ावा देने की तिब्बती बौद्ध प्रथा में शामिल होने के लिए सजा सुनाई गई है। टीसीएचआरडी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 56 वर्षीय लोबसंग थापखे, जिसे जून 2023 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह लापता था, उसे हाल ही में तीन साल की सजा सुनाई गई है। वह सिचुआन प्रांत के डेयांग शहर में हुआंग जू टाउन में डेयांग जेल में कैद है। सार्वजनिक खुलासा करने के खिलाफ दी थी चेतावनी पिछले महीने, लोबसंग थापखे के परिवार को एक संक्षिप्त नोटिस मिला जिसमें बताया गया कि उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, उसके स्थान और ठिकाने के बारे में कोई विवरण प्रदान नहीं किया गया था, उसके परिवार को सार्वजनिक रूप से फैसले का खुलासा करने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। लोबसंग थापखे पर तथाकथित अलगाववादियों के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया गया था, एक लेबल जिसे चीन भारत से बौद्ध दर्शन और विज्ञान पर धार्मिक और विद्वानों के ग्रंथों को आयात करने के लिए निर्वासित तिब्बती समुदाय के लिए उपयोग करता है। पुस्तकें के आयातित और वितरित करने पर हुई सजा इनमें कीर्ति रिनपोछे की द नेकलेस ऑफ टेक्स्टबुक और दक्षिणी भारत के गेशे की रचनाएं जैसी पुस्तकें शामिल थीं। जो सभी कीर्ति मठ पुस्तकालय में रखी गई थीं। उनके द्वारा आयातित और वितरित किए गए ग्रंथों में कोई भी राजनीतिक सामग्री नहीं होने के बावजूद, चीनी सरकार ने उन्हें कैद कर लिया। उनकी गिरफ्तारी से पहले, उन्हें नगाबा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था और कई मौकों पर कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था।
मायका या ससुराल…कांग्रेस के टिकट पर कहां से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? खुद दिया ये जवाब
मायका या ससुराल…कांग्रेस के टिकट पर कहां से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? खुद दिया ये जवाब <p>पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गईं. जब उन्होंने सवाल किया गया कि वो मायके वाली सीट या ससुराल वाली सीट में कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों ही उनके लिए महत्वपूर्ण हैं.</p>