<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में बीजेपी विधायकों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने के लिए स्पीकर को निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कैग रिपोर्ट पेश करने में दिल्ली सरकार की ओर से बहुत देरी हुई है. बीजेपी के विधायकों की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. <strong>(खबर में अपडेट जारी है…)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में बीजेपी विधायकों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने के लिए स्पीकर को निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कैग रिपोर्ट पेश करने में दिल्ली सरकार की ओर से बहुत देरी हुई है. बीजेपी के विधायकों की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने पर कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए सदन की विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी. <strong>(खबर में अपडेट जारी है…)</strong></p> दिल्ली NCR Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ‘दिल्ली के विकास में AAP बड़ी बाधा’
Related Posts
मंडी में कोटली स्टैंड से रात में बस चोरी:सुबह होने से पहले रख गए चोर; सीसीटीवी में कैद, डीजल की टंकी खाली
मंडी में कोटली स्टैंड से रात में बस चोरी:सुबह होने से पहले रख गए चोर; सीसीटीवी में कैद, डीजल की टंकी खाली मंडी जिला के कोटली बस स्टैंड के बाहर पार्क की गई एक निजी बस को कुछ शातिर बदमाश रात में चोरी कर ले गए। वहीं सुबह होने से पहले बस को बस स्टैड के बाहर ही खड़ा कर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला बुधवार रात का है। जब बस का मालिक मनोहर लाल बुधवार सुबह आता है तो बस को अलग स्थान पर खड़ा देखकर उसके होश उड़ जाते है। बस मालिक मनोहर लाल ने बताया कि मंगलवार रात को उनको लोगों द्वारा बस को मंडी की ओर ले जाने की भी सूचना देनी चाही पर व्यवस्था के चलते वह रात को फोन नहीं उठा पाए। बस की डीजल की टंकी खाली उन्होंने सुबह फोन पर बात कि तो तब उन्हें पता चला कि उनकी बस को कुछ शातिर रात को मंडी की तरफ ले गए है। उन्होंने कहा कि जहां मंगलवार को बस पार्क की थी बस उस स्थान के अलावा अन्य स्थान पर पार्क की गई थी और बस में रखे पट्टे व सेल्फ भी चोरी हो गया था। बस की तेल की टंकी भी पूरी तरह से खाली थी। बस को मंडी की ओर ले जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हो गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनोहर लाल ने कोटली पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है। घटना में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस के लिए पहेली बनी घटना पुलिस के लिए भी यह पहेली बनी है कि अगर बस को चोरी करने के इरादे से चोर आए थे, तो बस को वापस उसी स्थान पर पार्क क्यों किया गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि कोटली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है,आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
पुणे में बड़ा सड़क हादसा, शादी में जा रही बस खड्डे में गिरी, 5 की मौत और 14 घायल
पुणे में बड़ा सड़क हादसा, शादी में जा रही बस खड्डे में गिरी, 5 की मौत और 14 घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Pune Bus Accident:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ा हादसा हो गया, जब सुबह 9.30 से 10.00 बजे के बीच बारातियों से भरी एक बस खड्डे में गिर गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की जान चली गई है जबकि 13-14 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मामला पुणे के तम्हानी घाट के पास का है, जहां पर एक बेहद खतरनाक मोड़ आता है. इस मोड़ के पास बस एक खड्डे में गिर गई थी, जिससे यह हादसा हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि यह हादसा 20 दिसंबर की सुबह 9.30 से 10.00 बजे के बीच हुआ, जब एक शादी में चाकन से महाड जाते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया और बस एक तरफ झुक कर पलट गई. प्रारंभिक जानकारी में बस में करीब 40 यात्री सवार थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खतरनाक मोड़ पर बस हुई अनियंत्रित</strong><br />जांच में पाया गया कि पर्पल ट्रेवल्स की प्राइवेट बस क्रमांक MH14GU3405 मानगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तम्हिनी घाट पर दुर्घटना में पलट गई है. इस बस में जाधव परिवार के सदस्य सवार थे. जाधव परिवार एक शादी समारोह के लिए लोहगांव पुणे से बिरवाडी महाड जा रहा था, तभी तम्हिनी घाट में एक खतरनाक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मरने वालों में 2 पुरुष और 3 महिलाओं समेत कुल 5 शामिल हैं. वहीं, बचाव दल और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 27 घायल लोगों को निकाला और मानगांव ग्रामीण अस्पताल भेजा. पुलिस की जांच अभी भी जारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मृतकों के नाम आए सामने</strong><br />रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जिन पांच लोगों की इस हादसे में दुखद मौत हुई है, उनके नाम भी सामने आ गए हैं.<br />1. संगीता धनंजय जाधव <br />2. गौरव अशोक दराडे<br />3. शिल्पा प्रदीप पवार <br />4. वंदना जाधव<br />5. एक पुरुष अभी भी अज्ञात है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-passed-resolution-to-rename-pune-lohegaon-airport-as-jagadguru-sant-tukaram-maharaj-airport-ajit-pawar-2846018″>पुणे के इस हवाई अड्डे का बदलेगा नाम, अजित पवार के प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधानसभा ने किया पारित</a></strong></p>
श्री श्याम परिवार ने करवाया संकीर्तन
श्री श्याम परिवार ने करवाया संकीर्तन भास्कर न्यूज | जालंधर श्री श्याम परिवार की ओर से शिव शंकर मंदिर शिव नगर में श्री श्याम बाबा खाटू वाले का संकीर्तन एवं भंडारा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके की। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में पवन कुमार ने गणेश वंदना, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना…, तुम सज-धज करके बैठे हो किसी की नजर न लगे… व अन्य भजन सुनाए। उन्होंने भजनों के माध्यम से भक्तों को कहा कि हर इंसान सोचता है कि जल्दी क्या है हर काम आराम से कर लेंगे, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि जीवन की हर घड़ी किसी न किसी काम के लिए बनी है। देखते ही देखते बचपन से यौवन और यौवन से वृद्धावस्था आ जाती है। अंत हर काम को कल करे सो आज, आज करे सो अब के तहत शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान नरेश अग्रवाल, अरुण कोहली, गुरु दत्त शिंगारी, पवन कुमार, अनिल खन्ना, उमेश मेहता, विकास शर्मा, राकेश मेहरा, निखिल अग्रवाल, विशाल खन्ना, आशीष कोहली व अन्य मौजूद रहे।