दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, राहुल गांधी के खिलाफ FIR का किया विरोध

दिल्ली में NSUI का जोरदार प्रदर्शन, राहुल गांधी के खिलाफ FIR का किया विरोध

<p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI Protest:</strong> आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर BJP-JDU-RSS गठबंधन की दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक विरोधी सोच के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बिहार में राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने से रोकने और उनके साथ-साथ NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के खिलाफ गलत तरीके से FIR दर्ज करने के खिलाफ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में NSUI के कार्यकर्ताओं ने BJP के मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से RSS की आधी निक्कर को आग के हवाले कर दिया. ये आग सिर्फ कपड़े को नहीं, बल्कि उस दमनकारी सोच को जलाने का प्रतीक थी, जिसे NSUI RSS की विचारधारा मानता है. कार्यकर्ताओं का गुस्सा साफ झलक रहा था, और उनका संदेश भी साफ था-वो अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>NSUI&rsquo;s Constitution Defenders Burn RSS Uniform Outside BJP HQ <br />Today, NSUI members&mdash;Samvidhaan Rakshak&mdash;burnt the RSS uniform outside BJP headquarters to protest the FIR lodged against our leader Shri Rahul Gandhi, who dared to question the Sangh&rsquo;s anti-Constitutional agenda in&hellip; <a href=”https://t.co/906WPaFr1e”>pic.twitter.com/906WPaFr1e</a></p>
&mdash; NSUI (@nsui) <a href=”https://twitter.com/nsui/status/1923635209674653796?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने पर रोक&nbsp;</strong><br />NSUI के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए BJP-JDU-RSS गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने से रोकना और उनके खिलाफ FIR दर्ज करना इन लोगों की असलियत दिखाता है. ये दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. लेकिन हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं. हमारी लड़ाई और तेज होगी, और हम देशभर के छात्रों और वंचित समुदायों के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्ज FIR वापस हो, हक की लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ेंगे</strong><br />NSUI ने इस FIR को पूरी तरह गलत बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है. संगठन ने साफ कर दिया कि वो दलित छात्रों और सभी वंचित समुदायों के साथ मजबूती से खड़ा है. NSUI का कहना है कि चाहे जितनी भी कोशिश कर ली जाए, वो डरने या झुकने वाले नहीं हैं. ये प्रदर्शन न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देश के कई हिस्सों में देखने को मिला. NSUI के कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वो अपने हक की लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ेंगे. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष के बीच की तनातनी को उजागर कर दिया है. NSUI की इस हिम्मत और जोश को देखकर लगता है कि ये मुद्दा अभी और गरमाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आप भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखना चाहते हैं या NSUI के इस कदम के बारे में और जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में बताएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-storm-rain-amid-heatwave-in-delhi-ncr-noida-2945538″ target=”_self”>दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI Protest:</strong> आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर BJP-JDU-RSS गठबंधन की दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक विरोधी सोच के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बिहार में राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने से रोकने और उनके साथ-साथ NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के खिलाफ गलत तरीके से FIR दर्ज करने के खिलाफ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में NSUI के कार्यकर्ताओं ने BJP के मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से RSS की आधी निक्कर को आग के हवाले कर दिया. ये आग सिर्फ कपड़े को नहीं, बल्कि उस दमनकारी सोच को जलाने का प्रतीक थी, जिसे NSUI RSS की विचारधारा मानता है. कार्यकर्ताओं का गुस्सा साफ झलक रहा था, और उनका संदेश भी साफ था-वो अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>NSUI&rsquo;s Constitution Defenders Burn RSS Uniform Outside BJP HQ <br />Today, NSUI members&mdash;Samvidhaan Rakshak&mdash;burnt the RSS uniform outside BJP headquarters to protest the FIR lodged against our leader Shri Rahul Gandhi, who dared to question the Sangh&rsquo;s anti-Constitutional agenda in&hellip; <a href=”https://t.co/906WPaFr1e”>pic.twitter.com/906WPaFr1e</a></p>
&mdash; NSUI (@nsui) <a href=”https://twitter.com/nsui/status/1923635209674653796?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने पर रोक&nbsp;</strong><br />NSUI के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए BJP-JDU-RSS गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को दलित छात्रों से मिलने से रोकना और उनके खिलाफ FIR दर्ज करना इन लोगों की असलियत दिखाता है. ये दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हैं. लेकिन हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं. हमारी लड़ाई और तेज होगी, और हम देशभर के छात्रों और वंचित समुदायों के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्ज FIR वापस हो, हक की लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ेंगे</strong><br />NSUI ने इस FIR को पूरी तरह गलत बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है. संगठन ने साफ कर दिया कि वो दलित छात्रों और सभी वंचित समुदायों के साथ मजबूती से खड़ा है. NSUI का कहना है कि चाहे जितनी भी कोशिश कर ली जाए, वो डरने या झुकने वाले नहीं हैं. ये प्रदर्शन न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देश के कई हिस्सों में देखने को मिला. NSUI के कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वो अपने हक की लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ेंगे. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष के बीच की तनातनी को उजागर कर दिया है. NSUI की इस हिम्मत और जोश को देखकर लगता है कि ये मुद्दा अभी और गरमाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर आप भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखना चाहते हैं या NSUI के इस कदम के बारे में और जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट में बताएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-storm-rain-amid-heatwave-in-delhi-ncr-noida-2945538″ target=”_self”>दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम</a></strong></p>  दिल्ली NCR संजय राउत की किताब पर शरद पवार का बड़ा खुलासा, कहा- ‘सत्ता के दुरुपयोग को…’